बिहार

bihar

ETV Bharat / state

TOP 10 @5 PM: जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें

बिहार में मौसम की गतिविधियों में बदलाव देखने को मिल रहा है. बीते 24 घंटों के अंदर सूबे के अधिकांश जिलों में हल्की बूंदाबादी दर्ज की गई है. ऐसे में आपदा प्रबंधन विभाग ने बिहार के रोहतास, बक्सर, कैमूर, भागलपुर और बांका जिले के लिए अलर्ट जारी किया है. टॉप टेन न्यूज में पढ़ें अन्य महत्वपूर्ण खबरें...

TOP 10 @5 PM
TOP 10 @5 PM

By

Published : Sep 9, 2021, 5:08 PM IST

ये रही बिहार की अब तक की बड़ी खबरें-

पंचतत्व में विलीन हुए सदानंद सिंह, बेटे शुभानंद ने दी मुखाग्नि, बोले- बड़े जनमानस के नेता थे पिताजी
कांग्रेस के कद्दावर नेता रहे सदानंद सिंह गुरुवार को कहलगांव के गंगा घाट पर पंचतत्व में विलीन हो गए. मुखाग्नि देने के बाद उनके बेटे शुभानंद मुकेश ने कहा कि अपने पिता के अधूरे कार्यों को पूरा करूंगा. पिताजी मेरे लिए बड़ी जिम्मेदारी छोड़ गए हैं.

बिहार विधान परिषद की एक सीट के लिए चुनाव की तिथि घोषित, 4 अक्टूबर को होगी वोटिंग
विधान पार्षद तनवीर अख्तर के निधन के कारण खाली हुई सीट के लिए चुनाव की तिथि घोषित हो गई है. संख्या बल के हिसाब से जदयू के खाते में इस सीट का जाना तय माना जा रहा है.

तेजप्रताप को तेजस्वी का स्पष्ट संदेश, 'लालू यादव ने दिया है जगदानंद सिंह को फ्री हैंड'
जगदानंद सिंह को लेकर तेजस्वी यादव ने एक बार फिर आरजेडी नेताओं और विशेष तौर पर तेजप्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) को संदेश दिया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष को पार्टी के बारे में निर्णय लेने के लिए लालू यादव ने खुद फ्री हैंड दे रखा है, इस बात को सबको अच्छी तरह समझ लेनी चाहिए.

आपदा विभाग ने जारी किया अलर्ट, बिहार के इन जिलों में वज्रपात के साथ बारिश की संभावना
बिहार में मौसम (Bihar Weather) की गतिविधियों में बदलाव देखने को मिल रहा है. बीते 24 घंटों के अंदर सूबे के अधिकांश जिलों में हल्की बूंदाबादी दर्ज की गई है. ऐसे में आपदा प्रबंधन विभाग (Disaster Management Department) ने बिहार के रोहतास, बक्सर, कैमूर, भागलपुर और बांका जिले के लिए अलर्ट जारी किया है. आपदा विभाग ने इन जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ भारी वज्रपात को लेकर चेतावनी जारी की है.

कोरोना की तीसरी लहर की आहट के बीच अस्पताल अलर्ट, पटना AIIMS ने की है मुकम्मल तैयारी
कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर के बीच अस्पतालों ने भी मुकम्मल तैयारियां शुरू कर दी है. पटना एम्स के शिशु विभाग के विभागाध्यक्ष ने बताया है कि एम्स प्रशासन भी इसे लेकर सतर्क है.

पटना हाईकोर्ट में जेलों में कार्यरत लिपिकों के कार्यों को लेकर याचिका दायर
पटना हाईकोर्ट में प्रदेश के जेलों में कार्यरत लिपिकों के कार्यों के संबंध में एक याचिका दायर की गई है. जिसमें कर्मियों के ड्यूटी, जिम्मेदारियों और कार्यों को विशेष रूप से स्पष्ट करते हुए उनसे काम लेने का निर्देश देने का अनुरोध किया गया है. इस याचिक पर जल्द सुनवाई होने की संभावना है. पढ़ें पूरी खबर..

पूर्णिया: तेज रफ्तार बस की चपेट में आने से 2 बाइक सवार युवकों की मौत
बिहार (Bihar) केपूर्णिया (Purnea) जिले में तेज रफ्तार का कहर जारी है. गुरुवार को जिले के कस्बा थाना क्षेत्र के लीची बगान के समीप एक तेज रफ्तार बस ने दो बाइक सवार को कुचल दिया. इस घटना में एक की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं दूसरे की मौत इलाज के क्रम में हो गयी. दोनों मृतक कटिहार (Katihar) जिले के कदवा इलाके के रहने वाले थे.

'चिराग और तेजस्वी के साथ आने से NDA की सेहत पर नहीं पड़ेगा कोई फर्क'
बिहार की राजनीति के दो युवा चेहरे चिराग पासवान (Chirag Paswan) और तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) की मुलाकात पर सियासत शुरू हो गई है. बीजेपी (BJP) ने इन दोनों की मुलाकात को गैर राजनीतिक बताते हुए कहा कि उनके साथ आने से एनडीए (NDA) की सेहत पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा. पढ़ें रिपोर्ट...

रामविलास पासवान की बरखी में भाग लेंगे पारस गुट के नेता, वीणा देवी बोलीं- जरूर शामिल होऊंगी
एलजेपी सांसद वीणा देवी (LJP MP Veena Devi) ने कहा कि 12 सितंबर को होने वाली रामविलास पासवान की बरखी में वो जरूर शामिल होंगी. उन्होंने कहा कि चिराग पासवान से भले ही राजनीतिक मतभेद हों, लेकिन रामविलास पासवान हम सभी सांसदों के दिल में खास जगह रखते हैं.

बिहार की सियासत में घुल चुकी है जातिवाद, हवा को स्वच्छ करने के लिए एक और JP की जरूरत
जातिवाद बिहार की सियासत (Bihar politics) की कड़वी सच्चाई है. हर सियासी दल इसके सहारे सत्ता पाने की जुगत में लगा रहता है. जिस लोकनायक ने जात-पात छोड़ने का नारा दिया था, उनके शिष्य भी इसी रास्ते पर चलकर अपनी राजनीति चमका रहे हैं. इससे बाहर निकलने के लिए बिहार एक और जेपी का इंतजार कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details