बिहार

bihar

ETV Bharat / state

TOP 10 @3 PM: जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें - पूर्व सांसद रंजीत रंजन

बिहार सरकार के मंत्री नीरज कुमार बबलू ने जातीय जनगणना पर विवादास्पद बयान (Controversial Statement) दिया है. नीरज कुमार बबलू ने कहा अगर जनसंख्या नियंत्रण नहीं हुआ तो देश में तालिबानी ताकतें सिर उठाएंगी. साथ ही उन्होंने जनसंख्या नियंत्रण कानून को जरूरी बताया.

TOP 10 @3 PM
TOP 10 @3 PM

By

Published : Aug 28, 2021, 3:48 PM IST

जनसंख्या नियंत्रण नहीं हुआ तो अफगानिस्तान बन जाएगा देश: नीरज कुमार बबलू
बिहार सरकार के मंत्री नीरज कुमार बबलू ने जातीय जनगणना पर विवादास्पद बयान (Controversial Statement) दिया है. नीरज कुमार बबलू ने कहा अगर जनसंख्या नियंत्रण नहीं हुआ तो देश में तालिबानी ताकतें सिर उठाएंगी. साथ ही उन्होंने जनसंख्या नियंत्रण कानून को जरूरी बताया.

जातीय जनगणना का मुद्दा उठाकर बिहार में नया राजनीतिक गठबंधन तलाश रहे हैं CM नीतीश: रंजीत रंजन
अररिया में कांग्रेस की पूर्व सांसद रंजीत रंजन ने केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि नीतीश बाबू और भाजपाई दोनों मिलकर आम मुद्दों को छुपाकर लोगों के हाथों में झुनझुना पकड़ा देते हैं कि लोग महंगाई और रोजगार जैसे मुद्दों को न उठाएं. पढ़ें पूरी खबर..

देसी जुगाड़, 4 दिनों तक इंजीनियरों की मेहनत, तब जाकर उड़ा 'चिनूक'
चार दिनों से बक्सर के राजपुर प्रखण्ड के मानिकपुर हाई स्कूल में फंसे वायुसेना के भारी भरकम हेलिकॉप्टर चिनूक ने आखिरकार आज टेकऑफ किया. देखें वीडियो....

नीतीश के विधायक का छलका प्यार, डिप्टी सीएम को कहा I Love You
उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद के भागलपुर दौरे को लेकर गोपालपुर से जदयू विधायक गोपाल मंडल ने विवादित बयान दिया था. अब उन्होंने अपने बयान को लेकर माफी मांगी है. उन्होंने कहा, 'तारकिशोर प्रसाद मेरे अभिभावक हैं, आई लव यू'.

बिहार में SC/ST एक्ट के मामलों में ना के बराबर हो रही सजा, जानिए इसके पीछे का कारण
बिहार में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत दर्ज होने वाले मामलों में सजा (Punishment Under SC-ST Act) नहीं के बराबर हो रही है. इसकी बड़ी वजह पीड़ित और अभियुक्त पक्ष के बीच समझौता होना या बयान से पटलना है.

खाना बनने में हुई देरी तो युवती ने लगा दी नदी में छलांग
खाना बनने में देरी होने पर गुस्साई युवती ने नदी में छलांग लगा दी. स्थानीय लोगों ने उसे कूदता हुआ देखा तो बचाने की कोशिश की लेकिन उसका कुछ भी पता नहीं चल सका है. SDRF की मोटरबोट उसके शव को बरामद करने में जुटी है.

पटना में फिर गंगा में उफान, बढ़ते जलस्तर ने बजाई खतरे की घंटी
पटना में गंगा नदी एक बार फिर से डराने लगी है. मिल रही जानकारी के अनुसार गंगा के जलस्तर में 4 से 5 सेंटीमीटर बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

भागलपुर में गंगा और कोसी उफान पर, बाढ़ के पानी में डूबे 459 स्कूल, अब कैसे होगी पढ़ाई?
गंगा और कोसी नदियों का जलस्तर बढ़ने से भागलपुर में करीब 459 स्कूल बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. वहीं, पीरपैंती और सबौर में दो स्कूल गंगा के कटाव में समा गया है.

DMCH VIDEO : भारी बारिश से फिर तैरने लगा दरभंगा का अस्पताल, वार्डों में घुसा पानी
बिहार के प्रमुख अस्पताल डीएमसीएच (DMCH) में एक बार फिर व्यवस्थाओं की कलई खुल गई है. भारी बारिश के कारण अस्पताल के वार्डों में जल-जमाव हो गया है, वहीं कैंपस में भी पानी जमा है. इससे मरीजों को काफी परेशानी हो रही है.

VIDEO: 2 नाबालिग को पोल से बांधकर घंटों लाठियां बरसाते रहे दबंग, हैंडपंप चोरी का आरोप
सुपौल में चापाकल का हैंडल चोरी करने के आरोप में गांव के कुछ लोगों ने दो नाबालिगों की बिजली के खंभे से बांधकर जमकर पिटाई कर दी. पिट रहे नाबालिग लगातार दया की भीख मांग रहे थे, लेकिन दबंगों को तनिक भी तरस नहीं आयी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details