बिहार

bihar

ETV Bharat / state

TOP 10@9 AM: जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें

तेज प्रताप यादव ने प्रदेश अध्‍यक्ष जगदानंद सिंह के प्रति आक्रामक रुख अख्तियार कर लिया है. वहीं, चिराग पासवान के संसदीय क्षेत्र जमुई पहुंचे आरसीपी सिंह ने लोजपा सांसद पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि जो बुझ गया है, उसे क्या घेरना है? पढे़ं बिहार की अब तक की बड़ी खबरें..

TOP TEN NEWS OF BIHAR
TOP TEN NEWS OF BIHAR

By

Published : Aug 20, 2021, 9:00 AM IST

RJD में आर-पार के मूड में तेज प्रताप, मझधार में 'फंसे' लालू यादव
तेज प्रताप यादव ने प्रदेश अध्‍यक्ष जगदानंद सिंह ( Jagdanand Singh ) के प्रति आक्रामक रुख अख्तियार कर लिया है. कहा जा रहा है कि राजद में वर्चस्व की लड़ाई अंजाम के रास्ते पर बढ़ चली है. बताया जा रहा है कि यह पार्टी नहीं पूरी तरह परिवार का मामला है. ऐसे में सबकी नजर लालू यादव पर है. पढ़ें पूरी खबर..

पुराने दिग्गजों से मिल रहे ललन सिंह, JDU के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह से की घंटों बातचीत
जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह पार्टी के कद्दावर नेताओं से लगातार मिल रहे हैं. इस कड़ी में उन्होंने जदयू के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह से मुलाकात की है. दोनों नेताओं के बीच घंटों तक बातचीत हुई है.

चिराग के 'घर' में घुसकर बोले RCP सिंह- 'जो बुझ गया, उसे क्या घेरना'
चिराग पासवान के संसदीय क्षेत्र जमुई पहुंचे आरसीपी सिंह ने लोजपा सांसद पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि जो बुझ गया है, उसे क्या घेरना है? पढे़ं पूरी खबर...

तेजस्वी कभी नहीं बन पाएंगे मुख्यमंत्री: तेज प्रताप
लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने पूरी तरह से जगदानंद सिंह के खिलाफ बिगुल फूंक दिया है. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से पार्टी में कार्य हो रहा है, उससे पार्टी बिखर रही है. जनता से नेता दूर हो रहे हैं. ऐसे में तेजस्वी यादव का सपना कभी पूरा नहीं हो सकता है. पढ़ें पूरी खबर...

बिहार के 16 जिलों की 37 लाख की आबादी बाढ़ से प्रभावित, अब तक 23 की मौत
बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार, राज्य के 16 जिलों की 37 लाख से ज्यादा की आबादी बाढ़ से प्रभावित है, जबकि 23 लोगों की मौत हो चुकी है. बाढ़ प्रभावित परिवारों के बैंक खातों में सीधे 6 हजार रुपये की सहायता राशि भेजी जा रही है. पढ़ें पूरी रिपोर्ट..

पटना: दानापुर दियारा के बाढ़ प्रभावित गांवों का रामकृपाल यादव ने किया दौरा, अधिकारियों को दिए कई निर्देश
पाटलिपुत्रा सांसद रामकृपाल यादव ने दानापुर दियरा के छह पंचायत के दर्जनों बाढ़ प्रभावित गांवों का निरीक्षण किया. बाढ़ पीड़ितों को हाल लिया और राहत सामग्री का समुचित उपाय कराने का निर्देश दिया. रामकृपाल यादव ने बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता से कहा कि जिस गांव में बाढ़ का पानी निकल गया है. उस गांव में बिजली बहाल की जाय.

अब आप घर बैठे जान सकते हैं खून की उपलब्धता- मंगल पांडेय
राज्य के 89 ब्लड बैंकों का डिजिटलीकरण किया गया है. लोगों को ताकि ब्लड मिलने में आसानी हो सके. स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस दिशा में पहल करते हुए, राज्य के कुल 94 ब्लड बैंकों के 89 ब्लड बैंकों को ई-रक्तकोष से जोड़कर इनका डिजिटलीकरण किया गया है. दूसरी ओर राज्य के 10 जिलों में 10 नए ब्लड बैंक भी बनाये जा रहे है ताकि खून की उपलब्धता में कमी न हो.

पटना: NIA ने नक्सलियों को हथियार सप्लाई करने वालों के घर की छानबीन, आरोपियों पर अवैध हथियार बनाकर बेचने का आरोप
नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी की टीम पटना के गोलापर झखड़ी महादेव गजाधरचक में छानबीन करने पहुंची. अवैध हथियार बनाकर नक्सलियों को सप्लाई करने वालों के घर पर NIA की टीम दानापुर पुलिस के साथ पहुंचकर छानबीन की. गजाधरचक में एसटीएफ टीम ने छापेमारी कर नक्सलियों को अवैध हथियारों के निर्माण कर, नक्सलियों को आपूर्ति करने वालों को गिरफ्तार किया था.

Katihar News: तेल गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक
कटिहार में तेल कारोबारी के गोदाम में आग फैल जाने से लाखों का सामान जलकर खाक हो गया. शार्ट सर्किट से आग फैलने की आशंका जताई जा रही है. आग की भयावहता इसी बात से लगायी जा सकती हैं कि घटनास्थल से पाँच किलोमीटर दूर नेशनल हाइवे- 31 (National Highway) पर इसकी लपटें साफ दिख रही थी.

यात्रीगण कृपया ध्यान दें... भारी बारिश के कारण कई ट्रेनों का परिचालन रद्द
भारी बारिश के कारण पूर्व रेलवे के मालदा मंडल में ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है. भागलपुर से प्रस्थान करने वाली 05553 भागलपुर जयनगर स्पेशल 20 अगस्त को रद्द रहेगी. 20 अगस्त को दानापुर से प्रस्थान करने वाली 03236 दानापुर साहिबगंज स्पेशल रद्द रहेगी. पढ़िए पूरी खबर

ABOUT THE AUTHOR

...view details