बिहार

bihar

ETV Bharat / state

TOP 10 @11 AM: जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें

चीन में मारे गए अमन नागसेन का आज अंतिम संस्कार किया जा रहा है. परिजनों ने केन्द्र सरकार पर इस मामले को गंभीरता से नहीं लेने का आरोप लगाया है. उन्होंने केन्द्र सरकार को दलित विरोधी बताया है. टॉप टेन न्यूज में खबरें और भी हैं...

TOP 10 @11 AM
TOP 10 @11 AM

By

Published : Aug 14, 2021, 11:08 AM IST

ये रही बिहार की बड़ी खबरें-

  1. चीन में मारे गए छात्र नागसेन का आज अंतिम संस्कार, परिजन बोले- केन्द्र सरकार ने नहीं की कोई मदद
    चीन में मारे गए अमन नागसेन का आज अंतिम संस्कार किया जा रहा है. परिजनों ने केन्द्र सरकार पर इस मामले को गंभीरता से नहीं लेने का आरोप लगाया है. उन्होंने केन्द्र सरकार को दलित विरोधी बताया है.
  2. 'देखिए नीतीश जी अपनी सुशासनी सरकार.. यहां तो बालिका गृह में भी लड़कियों से होता है दुष्कर्म'
    कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा ने बोधगया बालिका सुधार गृह में लड़कियों के साथ यौन शोषण मामले में सरकार से कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा कि इस मामले में जो भी दोषी कर्मचारी और अधिकारी संलिप्त हैं, उन्हें जल्द सलाखों के पीछे भेजा जाना चाहिए.
  3. 26 अगस्त से 'बिहार यात्रा' के पांचवें चरण की शुरुआत करेंगे उपेन्द्र कुशवाहा, ऐसा है शेड्यूल
    उपेन्द्र कुशवाहा पांचवें चरण की बिहार यात्रा की शुरुआत 26 जुलाई को मुजफ्फरपुर से करने जा रहे हैं. इस दौरान वे मुजफ्फरपुर के अलावा शिवहर, सारण, सिवान, गोपालगंज और वैशाली का भी दौरा करेंगे.
  4. मोतिहारी: स्वतंत्रता दिवस को लेकर अलर्ट पर बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन, बढ़ाई गई सुरक्षा
    समस्तीपुर जोन के कई रेलवे स्टेशन पर स्वतंत्रता दिवस को लेकर सतर्कता बढ़ा दी गई है. समस्तीपुर मंडल रेल सुरक्षा आयुक्त अरविंद कुमार लाल सभी मुख्य रेलवे स्टेशन के सुरक्षा का मॉनिटरिंग कर रहे हैं.
  5. पटना जिले में बाढ़ से भीषण तबाही, आशियाना छोड़ हजारों लोग पलायन को मजबूर
    बिहार में बाढ़ (Flood In Bihar) का कहर जारी है. बिहार के कई जिले बाढ़ से प्रभावित हो गए हैं. उफनती गंगा नदी (Ganga River) ने एक बार फिर से कई क्षेत्रों को अपने आगोश में ले लिया है. जिससे लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं.
  6. बाढ़ ने सारण के नए इलाकों में मचाई तबाही, लोग दहशत में जीने को मजबूर
    बिहार के सारण जिले में एक बार फिर बाढ़ (Flood In Saran) ने तबाही मचा दी है. बाढ़ का पानी धीरे-धीरे कई इलाकों में फैलता जा रहा है. कुछ समय पहले एनएच-19 के दाहिने तरफ ही पानी था लेकिन अब यह पानी एनएच पार कर अन्य क्षेत्रों में भी बढ़ना शुरू हो गया है. प्रतिदिन लगभग 2 से 3 इंच से लेकर 1 फीट तक पानी बढ़ रहा है
  7. बाढ़ की समस्या गंभीर, विस्थापितों को खाना तो मिल रहा लेकिन शौचालय की है दिक्कत
    बिहार में बाढ़ के कारण लाखों की आबादी प्रभावित है. सीएम नीतीश कुमार के निर्देश के बाद बाढ़ पीड़ितों की हर संभव मदद की जा रही है. सामुदायिक किचन के माध्यम से उन्हें खाना दिया जा रहा है. लेकिन उन्हें शौचालय की दिक्कत हो रही है.
  8. पूरे बिहार में मतवाली हुई गंगा बुझ गई चिता की आग, 'परलोक' तक हाहाकार
    बिहार में बाढ़ से स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है. सूबे के कई जिले बाढ़ प्रभावित हैं. स्थिति यह हो गयी है कि जलस्तर बढ़ने से पटना के बांसघाट में शवों का अंतिम संस्कार मुश्किल हो गया है. लोग प्रशासन से वैकल्पिक व्यवस्था की गुहार लगा रहे हैं.
  9. अब तक क्यों शुरू नहीं हो सका है LNJP हड्डी अस्पताल का ट्रॉमा सेंटर, डॉक्टर ने बताई वजह
    एलएनजेपी के निदेशक डॉ. सुभाष चंद्रा ने बताया कि ट्रॉमा सेंटर के नए भवन के उद्घाटन के बाद अब तक कार्य शुरू नहीं हो पाया है. इसके पीछे कुछ तकनीकी वजह है. कुछ महत्वपूर्ण इक्विपमेंट्स हैं जो अब तक यहां इंस्टॉल नहीं हुए हैं.
  10. Live Video: मोबाइल चोर की फिल्मी स्टाइल में जमकर धुनाई, हीरो का 'एक्शन' भी पड़ जाए फीका
    रोहतास के बिक्रमगंज थाना क्षेत्र में चोरी करने के आरोप में एक युवक की पिटाई का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि लोगों के द्वारा फिल्मी स्टाइल में चोर की जमकर पिटाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details