बिहार

bihar

ETV Bharat / state

TOP 10 @7 PM: जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें - बिहार की 10 बड़ी खबरें

दलित सेना (Dalit Sena) को राष्ट्रीय पहचान दिलाने वाले लोजपा नेता पशुपति पारस केन्द्र में मंत्री बन गए हैं. बड़े भाई रामविलास पासवान (Ram Vilas Paswan) के चलते राजनीति में आने वाले पशुपति ने इन दिनों भतीजे चिराग से लड़ाई छेड़ रखी है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

TOP ten
TOP ten

By

Published : Jul 7, 2021, 7:08 PM IST

पशुपति: भाई के चलते राजनीति में आए, भतीजे से छेड़ी लड़ाई, अब केन्द्र में बने मंत्री
बड़े भाई रामविलास पासवान ( Ram Vilas Paswan ) के चलते राजनीति में आने वाले सांसद पशुपति पारस ( Pashupati Paras ) पहली बार केन्द्र में मंत्री बने हैं. दलित सेना (Dalit Sena) को राष्ट्रीय पहचान दिलाने वाले पशुपति ने लोजपा (LJP) को दो फाड़ कर दिया और भतीजे चिराग पासवान (Chirag Paswan) से आर-पार की लड़ाई छेड़ दी है.

चाचा को मंत्री पद देने पर चिराग ने ट्वीट कर ऐसे जताई नाराजगी, दिल्ली उच्च न्यायालय में दायर की याचिका
केंद्रीय मंत्रिमंडल विस्तार (Union Cabinet Expansion) को लेकर चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने पशुपति कुमार पारस (Pashupati Kumar Paras) पर धोखेबाजी का आरोप लगाया है. उन्होंने सदन के फैसले के खिलाफ दिल्ली उच्च न्यायालय (Delhi High Court) में याचिका दाखिल की. इस बात की जानकारी उन्होंन ट्वीट कर दी है. पढ़ें पूरी खबर...

RCP बनेंगे केद्रीय मंत्री तो आप बनेंगे JDU अध्यक्ष? सुनिए इस सवाल पर उपेंद्र कुशवाहा ने क्या कहा...
जेडीयू अध्यक्ष आरसीपी सिंह (RCP Singh) आज मोदी मंत्रिमंडल में शामिल होंगे. इसके साथ ही सियासी गलियारों में इस बात की चर्चा तेज होने लगी है कि उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) उनकी जगह ले सकते हैं. हालांकि उन्होंने इस प्रश्न पर हंसते हुए कहा कि पार्टी इससे जुड़े निर्णय लेती है. अभी तो केंद्रीय मंत्रिमंडल के विस्तार की गहमागहमी है.

मंत्रिमंडल विस्तार पर बोले नीतीश कुमार- कुछ देर में हो जाएगा सब कुछ क्लियर
केंद्रीय कैबिनेट का विस्तार आज शाम 6 बजे किया जाएगा. समय बीतने के साथ-साथ नेताओं की बीच हलचल तेज हो गई है. वहीं मिथिलांचल के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर लौटे नीतीश कुमार ने कहा कि कुछ देर में सब कुछ साफ हो जाएगा.

11वीं और 12वीं के स्कूल 50 फीसदी छात्रों की उपस्थिति के साथ खुले, निजी शैक्षणिक संस्थानों पर पाबंदी जारी
वैश्विक महामारी कोरोना (Corona) के कारण लंबे अंतराल के बाद शिक्षा व्यवस्था को फिर से पटरी पर लाने की कोशिश शुरू कर दी गई. शिक्षण संस्थानों में छात्रों की अधिकतम और न्यूनतम संख्या के आधार पर शिक्षण की व्यवस्था कर समय सारणी के साथ-साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कक्षा में बैठने की व्यवस्था करनी होगी. साथ ही फेस मास्क, हैंड सैनिटाइजर की व्यवस्था भी करनी होगी.

Buxar News: कचरे के ढेर में तब्दील हुआ उस्ताद बिस्मिल्लाह खां का शहर डुमरांव
नगर परिषद के अधिकारियों की लापरवाही के कारण शहनाई के जादूगर उस्ताद बिस्मिल्लाह खां (Bismillah Khan) का शहर डुमरांव (Dumraon) कचरे के ढेर में तब्दील हो गया है. नदी, नहर और राजवाहा में धड़ल्ले से शहर का कचरा डंप किया जा रहा है.

देखिए... बीते 25 सालों में पटना कितना बदल गया
आज का पटना शहर ( Patna ) बीते 25 साल पहले के पटना शहर से काफी बदल गया है. बीते 25 सालों में शहर में काफी बदलाव देखने को मिला है. पहले जहां लोग सीमित एरिया में ही सिमट कर रहते थे. वहीं आज इस शहर का विस्तार व्यापक स्तर पर हुआ है. वहीं शहर की आबादी में भी बढ़ोतरी हुई है.

पहले IAS, फिर JDU अध्यक्ष और अब केंद्रीय मंत्री बने RCP, ऐसा रहा सफर
मोदी मंत्रिमंडल के विस्तार में जेडीयू कोटे से अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने ( RCP Singh ) मंत्री पद का शपथ ले लिया है. वे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ( CM Nitish Kumar ) के बेहद करीबी हैं. दोनों की जोड़ी करीब 2 दशक पुरानी है. वे सीएम के प्रधान सचिव भी रह चुके हैं.

रविशंकर और प्रकाश जावड़ेकर समेत कई मंत्रियों ने दिया इस्तीफा
आज शाम करीब छह बजे मोदी मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद इन मंत्रियों को पद और गोपनियता की शपथ दिलाएंगे. मोदी के नए मंत्रिमंडल में शासन और व्यवस्था के साथ-साथ अनुभव को भी तरजीह दी जाएगी. वहीं कुल 12 मंत्रियों ने इस्तीफा दिया है.
Petrol-Diesel Price Hike: पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं का विरोध मार्च
जिला कांग्रेस कमेटी के सदस्यों ने पेट्रोल और डीजलों की कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ विरोध मार्च (Protest March) निकाला. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कहा कि पार्टी द्वारा 7 से 17 जुलाई तक महंगाई के खिलाफ जागरूकता अभियान (Awareness Campaign) चलाया जाएगा. पढ़ें पूरी खबर..

ABOUT THE AUTHOR

...view details