बिहार

bihar

ETV Bharat / state

TOP 10@ 11AM: बिहार की बड़ी खबरों पर एक नजर

दरभंगा पार्सल ब्लास्ट (Darbhanga Blast) मामले में इस वक्त का सबसे बड़ा अपडेट सामने आ रहा है. बताया जा रहा कि देश में जब सीएए कानून (CAA Act) को लेकर बवाल मचा था, उसी वक्त इस ब्लास्ट की साजिश रची गई थी. खबर है कि इस ब्लास्ट के लिए 60 मुस्लिम बच्चों को रिक्रूट किया गया था. टॉप टेन न्यूज में खबरें और भी हैं...

By

Published : Jun 29, 2021, 11:13 AM IST

TOP 10@ 11AM
TOP 10@ 11AM

ये रही बिहार की बड़ी खबरें-

  1. दरभंगा ब्लास्ट की 2020 में रची गई थी साजिश, आतंक के लिए 60 मुस्लिम बच्चों को किया गया था रिक्रूट
    जब देश CAA कानून की आग में जल रहा था, तब आतंकवादी इस देश को दहलाने की साजिश रच रहे थे. दरभंगा ब्लास्ट मामले का तार सीएए कानून के खिलाफ चल रहे प्रदर्शन से जुड़ा है. इसमें जांच दलों को हाथ लगे सुराग से बड़ा खुलासा हुआ है.
  2. पेट्रोल-डीजल सौ पार! पेट्रोलियम पदार्थों को GST के दायरे में लाने की मांग
    देश में खुदरा महंगाई में बेतहाशा वृद्धि हो रही है. पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस की कीमतें आसमान छू रही है. इसके बाद बिहार के तमाम राजनीतिक दल पेट्रोलियम पदार्थों को जीएसटी के दायरे में लाने की मांग कर रहे हैं.
  3. 30 को पटना लौटेंगे नीतीश! 22 जून को 'आंख दिखाने' दिल्ली गए थे बिहार सीएम
    बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली में हैं और आंख का इलाज करवा रहे हैं. खबर है कि 30 जून को पटना लौट सकते हैं और फिर कुछ दिन बाद एक बार फिर दिल्ली जाएंगे.
  4. अभी से सचेत हो जाइए! कलश यात्रा में उमड़ी भीड़... कोरोना काल में ये तस्वीरें डराने वाली है
    पटना के पुनपुन प्रखंड क्षेत्र के मनोराह गांव में सोमवार को मूर्ति स्थापना को लेकर कलश यात्रा निकाली गई. जिसमें काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. आस्था के इस जनसैलाब को देखते हुए पुलिस प्रशासन भी मौजूद रही.
  5. अहमदाबाद में भाजपा के वरिष्ठ नेता से मिले चिराग? LJP नेता ने बताया निजी दौरा
    अपनी ही पार्टी में चुनौतियों का सामना कर रहे लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के नेता चिराग पासवान गुजरात दौरे को निजी बताया है. हालांकि, ऐसी अटकलें हैं कि वे किसी वरिष्ठ भाजपा नेता से मुलाकात करने अहमदाबाद आए हैं.
  6. 'जिंदगी' के लिए दांव पर जिंदगी, LNMU में प्रमाण पत्र देने के लिए महज 2 काउंटर, अभ्यर्थी बोले- मास्टर जो बनना है
    LNMU में प्रमाण पत्र देने के लिए महज 2 काउंटर ही बनाए गए हैं. 7 जुलाई से शिक्षक नियोजन के लिए काउंसलिंग शुरू हो रही है. प्रमाण पत्र जरुरी है, लिहाजा अभ्यर्थियों ने 'जिंदगी' के लिए अपनी जिंदगी को दांव पर लगा दी है.
  7. पटना में अपराधियों ने अपराधी को ताबड़तोड़ मारी तीन गोलियां, दर्जनों CCTV खंगाल चुकी है पुलिस
    पटना में इन दिनों अपराधियों का हौसला बुलंद है. वे एक के बाद एक आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामले जक्कनपुर थाना क्षेत्र का है, जहां अपराधियों ने एक आपराधिक छवि के युवक को ताबड़तोड़ तीन गोलियां मारकर चलते बने.
  8. 'रोजगार' फिर बना मुद्दा: विपक्ष ने मंशा पर उठाया सवाल तो बोले सरकार के मंत्री- अभी तो 7 महीने ही हुए
    विधानसभा चुनाव के दौरान 19 लाख लोगों को रोजगार देने का वादा आज भी एनडीए सरकार के सामने बड़ी चुनौती है. हालांकि कैबिनेट की बैठक में 20 लाख रोजगार के प्रस्ताव पर मुहर लग चुकी है, लेकिन विपक्ष का कहना है कि इन 7 महीने में कितने लोगों को रोजगार मिला है, सरकार को बताना चाहिए.
  9. डुमरिया घाट और रोसड़ा में खतरे के निशान से ऊपर बह रही गंडक नदी, दूसरी नदियों का यहां जानिए हाल
    मॉनसून के प्रभाव के कारण बिहार की कई नदियां इन दिनों खतरे के निशान से उपर बह रही हैं. वहीं, बूढ़ी गंडक नदी का जलस्तर रोसड़ा में 40 सेंटीमीटर ऊपर है. इसके जलस्तर में 13 सेंटीमीटर वृद्धि होने की संभावना है.. जानें अन्य नदियों का हाल...
  10. Bihar Weather Update: बिहार में भारी बारिश का अलर्ट, जानें मौसम का ताजा हाल
    बिहार में दक्षिण पश्चिम मानसून अभी भी काफी सक्रिय है. मौसम विभाग ने बिहार के 20 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार राज्य के इन जिलों में वज्रपात के साथ हल्की बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details