- पटना: SC/ST कल्याण मंत्री संतोष कुमार सुमन के आवास में लगी आग
मंत्री संतोष कुमार सुमन के पटना स्थित आवास में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. जहां दमकल की गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया. पढ़ें पूरी खबर... - मौसम विभाग ने इन 10 जिलों के लिए जारी किया अलर्ट, कुछ घंटों में वज्रपात के साथ बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने दस जिलों में अलर्ट जारी किया है और पूर्वानुमान लगाया है कि इन जिलों में आने वाले अगले दो से तीन घंटों के दौरान गरज के साथ बारिश और बिजली गिरने की संभावना है. साथ करीब 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा भी चलने की संभावना है. - Bihar Flood Update: नेपाल में भारी बारिश ने बढ़ाई चिंता, खोले गए वाल्मीकिनगर गंडक बराज के सभी 36 फाटक
बिहार और नेपाल के तराई क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश के कारण कई नदियों के जलस्तर में वृद्धि हो रही है. गंडक के जलस्तर में भी भारी वृद्धि हुई है. डिस्चार्ज लेवल 4 लाख 4 हजार क्यूसेक पानी का हो रहा है. जिससे गंडक अपने उफान पर है. ऐसे में बाढ़ की स्थिति को देखते हुए मंगलवार को सीएम नीतीश कुमार ने उच्चस्तरीय बैठक की. पढ़ें पूरी रिपोर्ट... - Exclusive conversation: भतीजे पर चाचा का बड़ा हमला, पूछा- किस हैसियत से पार्टी से बाहर निकाला?
एलजेपी संसदीय दल के नेता पशुपति पारस ने ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि चिराग पासवान को मुझे और चार सांसदों को पार्टी से निकालने का पावर ही नहीं है. मुझे समझ नहीं आ रहा कि किस हैसियत से उन्होंने 5 सांसदों को पार्टी से बाहर निकालने का निर्णय लिया है. पढ़ें पूरी खबर.... - मुश्किल में चिराग से बगावत करने वाले चचेरे भाई प्रिंस राज, रेप मामले में दिल्ली में शिकायत दर्ज
एलजेपी सांसद और चिराग पासवान के चचेरे भाई प्रिंस राज की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. समस्तीपुर से सांसद प्रिंस के खिलाफ दिल्ली पुलिस में एक संगीन मामले में एक लड़की ने शिकायत दर्ज कराई है. पढ़ें क्या है मामला - Chirag Vs Pashupati Live: 'बंगले' की लड़ाई 'हैसियत' पर आयी, आज चिराग दिखाएंगे 'दम'
रामविलास पासवान की पार्टी LJP पर कब्जे की लड़ाई अब घर से निकल कर सड़क पर आ चुकी है. एक तरफ जहां पार्टी के 5 सांसदों में गुट बनाकर अपने ही दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष को बाहर का रास्ता दिखा दिया, तो वहीं पार्टी में अकेले बचे सांसद चिराग पासवान ने बागी हुए सभी 5 सांसदों को पार्टी से निकाल दिया है और आज इस संबंध में वे दोपहर एक बजे मीडिया के समक्ष अपना पक्ष रखेंगे. पढ़ें पूरी खबर - तेज प्रताप यादव ने गोपालगंज सदर अस्पताल का किया निरीक्षण, जलजमाव देख भड़के
राजद नेता और बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव गोपालगंज सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान अस्पताल परिसर में हुए जलजमाव को देखकर नाराज हो गए. - Unlock-2: आज से 6 बजे तक खुली रहेंगी दुकानें, नाइट कर्फ्यू में एक घंटे की ढील
अनलॉक के दूसरे चरण में नाइट कर्फ्यू में एक घंटे की छूट दी गई है. अब रात 8 बजे से सुबह 5 बजे तक रात्रि कर्फ्यू जारी रहेगा. वहीं, शादी और श्राद्धकर्म के नियमों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. - Banka Madrasa Blast: झारखंड सहित देश के कई राज्यों में प्रतिबंधित PFI के सदस्य पहुंचे नवटोलिया
बांका के नवटोलिया स्थित नूरी मस्जिद के समीप मदरसा बम ब्लास्ट मामले में कई संगठन का आना शुरू हो गया है. पीएफआई (PFI) एवं इससे जुड़े एसडीपीआई (SDPI) संगठन के पांच सदस्य टीम पहुंची. वहीं ग्रामीणों से बातचीत कर मदरसा ब्लास्ट में क्षति को लेकर मुआवजा देने की बात कही. - Corona Vaccination: पटना में टीकाकरण के लिए मेगा इवेंट, एक और केंद्र पर 24x7 वैक्सीनेशन
आज से स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की ओर से टीकाकरण के लिए मेगा इवेंट का आयोजन होने जा रहा है. इस इवेंट के तहत 43 हजार 500 लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. जिसको लेकर मंगलवार पटना जिलाधिकारी ने टीकाकरण अभियान को गति देने के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की और जरूरी दिशा निर्देश भी दिए. पढ़ें पूरी खबर...
TOP 10@ 11 AM : जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें - बिहार का ताजा समाचार
मंत्री संतोष कुमार सुमन के पटना स्थित आवास में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची? मौसम विभाग ने दस जिलों में अलर्ट जारी किया है और पूर्वानुमान लगाया है. वहीं, बिहार और नेपाल के तराई क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश के कारण कई नदियों के जलस्तर में वृद्धि हो रही है. गंडक के जलस्तर में भी भारी वृद्धि हुई है. डिस्चार्ज लेवल 4 लाख 4 हजार क्यूसेक पानी का हो रहा है. पढ़ें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें...
top