बिहार

bihar

ETV Bharat / state

TOP 10@ 9AM : जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें - बिहार हलचल

130.1 मेगावाट की डगमारा जलविद्युत परियोजना ( dagmara hydroelectric project), जिला सुपौल के कार्यान्वयन के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 14 जून, 2021 को एनएचपीसी और बीएसएचपीसी के बीच समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए. डगमारा जल विद्युत परियोजना का कार्य एनएचपीसी के द्वारा किया जायेगा. यह परियोजना लगभग 25 हजार करोड़ रूपये की लागत से तैयार होगा.

TOP 10@ 9AM
TOP 10@ 9AM

By

Published : Jun 15, 2021, 9:11 AM IST

ये रही बिहार की बड़ी खबरें-

  1. बिहार में 15 सालों के बाद मॉनसून की ऐसी सक्रियता, सूबे में गरज के साथ बारिश का अलर्ट
    बिहार में मॉनसून ( Monsoon In Bihar ) पूरी तरह से सक्रिय है. राज्य के अधिकांश हिस्सों में लगातार बारिश हो रही है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने बिहार के कई जिलों के लिए तात्कालिक अलर्ट जारी किया है. मौसम वैज्ञानिकों ने राज्य के अधिकांश हिस्सों में गरज के साथ तेज बारिश होने की संभावना जताई है
  2. LJP में टूट... बिहार में 6 फीसदी पासवान वोटर्स... चिराग को यूं हाथ से निकल कर जाने देगी BJP?
    बिहार की सियासत ( Bihar Politics ) में कब क्या होगा, कोई कुछ नहीं कह सकता. एलजेपी के पांच सांसदों का खेमा बदलने से बिहार की सियासत गरम हो गई है. कयास तो यहां तक लगाया जा रहा है कि जेडीयू के सह पर भले ही खेल हुआ है, लेकिन असली खेल अभी बाकी है. जानकार बताते हैं कि असली खेल अब शुरू होगा, क्योंकि 6 फीसदी वोटर्स का सवाल है.
  3. सीतामढ़ी: ब्लड बैंक से मिला एक्सपायरी खून, थैली पर पिछले साल की डेट... चढ़ाते ही मरीज की मौत
    रेड क्रॉस सोसाइटी के ब्लड बैंक की लापरवाही से 2 महिलाओं की मौत का मामला प्रकाश में आया है. जहां सोमवार को रेड क्रॉस ने एक्सपायरी डेट के ब्लड परिजनों को दे दिया. जिसके कारण महिला की मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों के जमकर हंगामा किया. चिकित्सकों के जांच के बाद मालूम हुआ कि रेड क्रॉस सोसाइटी के द्वारा दिए खून एक्सपायरी था.
  4. पटना एम्स में कोरोना से 3 लोगों की मौत, 4 नए संक्रमित मरीज मिले
    पटना एम्स में 3 लोगों की कोरोना से मौत हो गई. जबकि 4 नए संक्रमित मिले है, जिनका इलाज चल रहा है. 4 लोगों ने कोरोना से ठीक हुए, जिन्हे डिस्चार्ज कर दिया गया. वहीं आइसोलेशन वार्ड में एडमिट कुल 74 मरीजों का इलाज चल रहा है.
  5. दुकान के पास पॉलिथीन में मिले ATM, पासबुक सहित जरुरी कागजात, पोस्टमैन पर लापरवाही का आरोप
    बांका के रजौन प्रखंड के एक उप डाकघर प्रशासन तब सवालों के घेरे में आ गया, जब पोस्ट ऑफिस क्षेत्र में आने वाले दर्जनों लोगों के जरुरी कागजात एक दुकान के पास लावारिस अवस्था में पड़े मिले. ग्रामीणों ने डाकिया पर लापरवाही का आरोप लगाया है.
  6. बिजली के मामले में आत्मनिर्भर होगा BIHAR, डगमरा जलविद्युत परियोजना पर हुआ समझौता
    130.1 मेगावाट की डगमारा जलविद्युत परियोजना ( dagmara hydroelectric project), जिला सुपौल के कार्यान्वयन के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 14 जून, 2021 को एनएचपीसी और बीएसएचपीसी के बीच समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए.
  7. कोसी नदी पर 1478.4 करोड़ की लागत से फोर लेन पुल का निर्माण कार्य शुरू
    कोसी नदी (Kosi River) पर फोर लेन सेतु का निर्माण शुरू हो गया है. 1478.4 करोड़ की लागत से 6.93 किलोमीटर लंबाई में फोर लेन वाले सेतु का निर्माण किया जाएगा. परियोजना की कुल लंबाई 28.91 किलोमीटर है. इस परियोजना को 36 महीने में पूरा करना है.
  8. AISF ने की मंगल पांडे के इस्तीफे की मांग, जर्जर स्वास्थ्य व्यवस्था और एंबुलेंस घोटाला के खिलाफ रोष
    बिहार में बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था, एम्बुलेंस घोटला समेत कई मुद्दों को लेकर आज एआईएसएफ (AISF) का राज्यव्यापी प्रदर्शन शुरू हो गया है. इसी कड़ी में कई मांगों को लेकर सोमवार को पटना PMCH गेट पर कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया.
  9. झारखंड से भागलपुर पहुंची शराब की खेप, रातभर बोतलें गिनती रह गई पुलिस
    भागलपुर से नवगछिया में जगतपुर पेट्रोल पंप के पास से पुलिस ने शराब की एक बड़ी खेप का बरामद किया है. पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जाता है कि भारी संख्या में शराब के बोतलों की गिनती करने में पुलिस के पसीने छूट गए.
  10. कैमूर: बारात में नाचने को लेकर दो पक्षों में जमकर चली लाठियां, दो दर्जन लोग घायल
    कैमूर में बारात में नाचने को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठियां चली. मारपीट में लगभग दो दर्जन के करीब घायल हो गए. जिसमें 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका इलाज चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details