बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आज इन बड़ी खबरों पर रहेगी खास नजर - banka madrassa blast update

साल 2021 का दूसरा ग्रहण और पहला सूर्य ग्रहण 10 जून को लगने वाला है. भारत में ये सूर्यग्रहण आंशिक तौर पर नजर आएगा. लेकिन दूसरे देशों में ये पूर्ण रूप से दिखाई देगा. शनि जयंती के दिन सूर्यग्रहण करीब 148 साल बाद लग रहा है. शनि जयंती के दिन सूर्य और शनि का अद्भुत योग बनेगा.

पटना
पटना

By

Published : Jun 10, 2021, 7:00 AM IST

  • साल का पहला सूर्य ग्रहण
    साल 2021 का दूसरा ग्रहण और पहला सूर्य ग्रहण 10 जून को लगने वाला है. भारत में ये सूर्यग्रहण आंशिक तौर पर नजर आएगा. लेकिन दूसरे देशों में ये पूर्ण रूप से दिखाई देगा. शनि जयंती के दिन सूर्यग्रहण करीब 148 साल बाद लग रहा है. शनि जयंती के दिन सूर्य और शनि का अद्भुत योग बनेगा.
    सूर्य ग्रहण
  • अखंड सौभाग्य का व्रत वट सावित्री
    वट सावित्री व्रत ज्येष्ठ कृष्ण अमावस्या यानि 10 जून को मनाया जाएगा. ये व्रत सुहागिन महिलायें अखंड सौभाग्यवती होने और पति की लंबी आयु के लिए रखती हैं. हालांकि अमावस्या तिथि एक दिन पहले 9 जून को दोपहर 1.59 से लग जाएगी और अगले दिन 10 जून को शाम 4.30 बजे तक रहेगी.
    वट सावित्री व्रत
  • ब्लैक फंगस से बिगड़े हालत पर नजर
    बिहार में ब्लैक फंगस ( Black Fungus ) काफी तेजी से अपना पैर पसार रहा है. फंगस का इलाज कर रहे अस्पतालों में जरूरी दवाओं की कमी ने चिंता बढ़ा दी है. पटना एम्स में भर्ती ब्लैक फंगस के मरीजों को पिछले कुछ दिनों से लाइपोसोमल एम्फोटेरेसिन-बी इंजेक्शन का डोज नहीं लग पा रहा है. ऐसे में जान जाने का खतरा हर पल है. आज भी हमारी ब्लैक फंगस से निजात के प्रयासों पर नजर बनी रहेगी.
    ब्लैक फंगस से बिगड़े हालत पर नजर
  • बांका मदरसा ब्लास्ट पर अपडेट
    बांका के मदरसा में हुए मामले को लेकर एटीएस की टीम जांच में जुट गयी है. ऐसे में इसमें क्या कुछ निकलकर सामने आता है इसपर हमारी नजर रहेगी. साथ ही इस मसले पर क्या राजनीति होती है वह भी देखने वाली बात होगी.
    बांका मदरसा ब्लास्ट पर अपडेट
  • समय से पहले मानसून देगा दस्तक?
    बिहार में मानसून दस्तक देने की संभावित तारीख 15 जून तक बताई जा रही थी. लेकिन मौसम विभाग के अनुसार मानसून बंगाल की खाड़ी से कुछ आगे बढ़ गया है, अगर इसी स्थिति में मानसून आगे बढ़ता रहा तो अनुमानित तारीख से 2-3 दिन पहले ही बिहार में मानसून प्रवेश कर जायेगा. यानी बिहार में 10 जून को मानसून आने के आसार बनते दिख रहे हैं.
    बिहार में मानसून
  • बिहार से कई ट्रेनें होंगी संचालित
    देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर धीमी हो गई है. इसी बीच अब भारतीय रेलवे ( Indian Railways ) एक बार फिर 10 जून से ट्रेन सेवाएं शुरू करने जा रहा है. उत्तर पश्चिम रेलवे करीब 10 ट्रेन सेवाएं बिहार और यूपी के बीच संचालित की जाएगी. रेल मंत्री पीयूष गोयल ने इसकी जानकारी ट्वीट कर साझा की.
    कई ट्रेनें होंगी संचालित
  • बीएड इंट्रेंस टेस्ट: 10 जून को स्पेशल फीस भुगतान
    बिहार के 350 शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालयों के बीएड कोर्स में नामांकन के लिए शेष आवेदकों के लिए 10 जून को स्पेशल फीस भुगतान के लिए समय रखा गया है. फॉर्म में करेक्शन करने के लिए 10 जून आखिरी दिन है. कोरोना को देखते हुए 11 जिलों में 11 जुलाई को बीएड इंट्रेंस टेस्ट की संभावित तिथि तय की गई है.
    बीएड इंट्रेंस टेस्ट
  • 6 मीटर से चौड़ी सड़कें पथ निर्माण विभाग के जिम्मे
    पटना सहित बिहार के सभी शहरों की चौड़ी सड़कों का जिम्मा अब पथ निर्माण विभाग पर है. सरकार के नए फैसले के बाद शहर की 6 मीटर से ज्यादा चौड़ी सड़कों का निर्माण और देखरेख अब पथ निर्माण विभाग करेगा. पथ निर्माण और नगर विकास एवं आवास विभाग के अभियंताओं की संयुक्त टीम 10 जून तक 6 मीटर से अधिक चौड़ी शहरी सड़कों का भौतिक सत्यापन कर अपनी रिपोर्ट सौपेंगी.
    पथ निर्माण विभाग के जिम्मे सड़कें
  • पीएम करेंगे समीक्षा बैठक
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 10 जून को केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधिकारियों के साथ एक विस्तृत समीक्षा करने की उम्मीद है. इसमें गृह मंत्री अमित शाह और दो राज्य मंत्री (MoS) जी किशन रेड्डी और नित्यानंद राय भी शामिल हो सकते हैं. प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने बताया कि समीक्षा पीएम द्वारा की जाएगी, उन्होंने कहा कि अंतिम समय में कुछ बदलाव भी हो सकते हैं.
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

ABOUT THE AUTHOR

...view details