बिहार

bihar

ETV Bharat / state

TOP 10 @7 PM: जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें.. - ten news of biharTOP ten news

बिहार में सबसे ज्यादा हत्या जमीन विवाद को लेकर होती है. शुक्रवार को सीएम नीतीश कुमार ने उच्चस्तरीय बैठक की. जिसमें उन्होंने कहा कि डीएम, एसपी, एसडीओ, एसडीपीओ, अंचलाधिकारी थाना प्रभारी महीने में एक बार बैठक करेंगे. पढ़ें पूरी खबर...

patna
TOP 10 @7 PM

By

Published : Jun 4, 2021, 7:18 PM IST

जमीन विवाद से जुड़े मुद्दों पर सीएम ने की उच्चस्तरीय बैठक, अधिकारियों को महीने में एक बार बैठक करने का आदेश
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में 1 अणे मार्ग स्थित संकल्प में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विधि व्यवस्था से संबंधित उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक हुई. बैठक के दौरान पुलिस महानिदेशक एसके सिंघल ने विधि-व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने के लिए किए जा रहे कार्यों की अद्यतन स्थिति की जानकारी दी.

MLC टुन्ना पांडेय को बीजेपी ने किया निलंबित, नीतीश के खिलाफ खोला था मोर्चा
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ हमला बोलने वाले अपने विधान पार्षद टुन्ना पांडेय (Tunna Pandey) को बीजेपी ने निलंबित कर दिया है. टुन्ना पांडेय द्वारा नीतीश पर किए गए हमले के चलते एनडीए में तनाव बढ़ गया था. जदयू ने बीजेपी से टुन्ना के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी.

पहले शहाबुद्दीन अब टुन्ना पांडेय, 'परिस्थितियों के CM' वाले बयान के बाद नीतीश से डर रहे बीजेपी MLC
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ विवादित बयान को लेकर बीजेपी के विधान पार्षद टुन्ना जी पांडेय (Tunna Pandey) को उनकी पार्टी ने कारण बताओ नोटिस थमाया है. बीजेपी की सहयोगी और सरकार में साझेदार जेडीयू ने उनकी टिप्पणी के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया था. हालांकि, टुन्ना पांडेय अभी भी अपनी बात पर अड़े हैं.

NIA की चार्जशीट: चोरी की AK-47 के पार्ट्स मुंगेर में हुए असेंबल, बिहार-झारखंड के नक्सलियों तक सप्लाई
बिहार के नक्सलियों तक सेना द्वारा इस्तेमाल किए गए एके-47 राइफल को पहुंचाया गया था. एनआईए ने अपनी चार्जशीट में यह खुलासा किया है. मध्यप्रदेश के जबलपुर के सेंट्रल ऑर्डिनेंस डिपो (Jabalpur Central Ordinance Depot) से AK-47 राइफल चोरी के मामले की जांच कर रही एनआईए ने कहा है कि पहले 70 रिजेक्टेड एके-47 राइफल के पार्ट्स चोरी किए गए, बाद में सभी को असेंबल कर बिहार के मुंगेर में बेचा गया.

तीसरी लहर की आहट! IGIMS में 8 साल के बच्चे का फेफड़ा 90 प्रतिशत तक संक्रमित, कोरोना रिपोर्ट है निगेटिव
पटना के आइजीआइएमएस में मल्टी सिस्टम इंफ्रामेट्री सिंड्रोम इन चाइल्ड का एक मामला सामने आया है. जिसमें 8 साल के एक बच्चे का फेफड़ा, लीवर और किडनी संक्रमित है. लेकिन बच्चे की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव है.

25% कोरोना मरीजों की हार्ट अटैक से हुई मौत, पढ़ें चौंकाने वाले खुलासे और बचाव के तरीके
कोरोना से हुई मौत को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा सामने आया है. एक शोध के अनुसार 25 फीसदी से ज्यादा मरीजों की मौत ब्लड क्लॉटिंग की वजह से हार्ट अटैक से हुई है. वहीं, 15 फीसदी मरीजों की मौत फेकड़ों के संक्रमण से हुई है. पढ़े पूरी रिपोर्ट...

10 जिलों का मोस्ट वांटेड और 50 हजार का इनामी विक्की राय गिरफ्तार
लखीसराय जिले में बीती रात STF और जिला पुलिस की संयुक्त कारवाई में मोस्ट वांटेड अपराधी विक्की राय पकड़ा गया. उसने सिर्फ बेगूसराय ही नहीं बल्कि पड़ोसी जिले लखीसराय, मुंगेर, खगड़िया, जमुई, शेखपुरा सहित करीब 10 जिलों में अपना आतंक कायम किया था.

बेगूसराय: जमीन विवाद में दो पक्षों में हुई मारपीट में 2 घायल, वारदात कैमरे में कैद
जिले के जगदर गांव में बीते दिनों भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई थी. इस दौरान एक पक्ष के दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. इस पूरे वारदात का वीडियो कैमरे में कैद हो गया है. पढ़ें पूरी खबर...

मुजफ्फरपुर: टीकाकरण अभियान में लापरवाही के आरोप में स्वास्थ्यकर्मियों पर कार्रवाई, DM ने रोका वेतन
मुजफ्फरपुर जिले में टीकाकरण अभियान में सुस्ती और लापरवाही की शिकायत पर डीएम ने कार्रवाई की है. साथ ही उन्होंने बैठक कर सभी पदाधिकारियों को मिशन मोड में काम करने का निर्देश भी दिए हैं.

जमुई में 105 वर्ष की हेमिया देवी ने टीका केंद्र जाकर लिया पहला डोज
जमुई के गिद्धौर प्रखंड के गूगुलडीह निवासी 105 वर्षीय महिला हेमिया देवी ने कोरोना का टीका लिया. हेमिया देवी ने 105 वर्ष में टीका लगवाकर औरों के लिए नजीर पेश करने वाली जिले की पहली महिला हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details