बिहार

bihar

ETV Bharat / state

TOP 10 @5 PM: जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें

चक्रवाती तूफान यास के असर से बिहार में पिछले 24 घंटों से बारिश हो रही है. पटना में बारिश के चलते कई इलाके जलमग्न हो गए हैं. स्थानीय लोगों ने जल-जमाव के लिए चक्रवाती तूफान के बदले नगर निगम को जिम्मेदार बताया है. लोगों ने कहा कि नाले के चेंबर की सफाई नहीं होती, जिसके चलते बारिश का पानी नहीं निकलता है और हमलोगों को परेशानी झेलनी पड़ती है. पढ़ें रिपोर्ट.

patna
TOP 10 @5 PM

By

Published : May 28, 2021, 5:30 PM IST

Yaas Cyclone: बारिश से पटना हुआ पानी-पानी, अगले 4 घंटे तक अलर्ट रहने की जरूरत
चक्रवाती तूफान यास (Yaas Cyclone In Bihar)का असर राजधानी पटना (PATNA) में काफी दिख रहा है. यहां पर लगातार बारिश हो रही है. इसकी वजह से कई इलाकों में जलजमाव की समस्या हो रही है.

सारणः यूपी-बिहार को जोड़ने वाला जयप्रभा सेतु का एप्रोच पथ ध्वस्त
यास तूफान (Yaas Cyclone) के कारण लगातार हो रही बारिश से सारण के मांझी घाट के पास बिहार-यूपी को जोड़ने वाला जयप्रभा सेतु का दक्षिणी एप्रोच मार्ग ध्वस्त हो गया है. इसके कारण पुल के दोनों तरफ सैकड़ों गाडियां फंस गई हैं.

आज से पटना एम्स में 2 से 18 साल तक के बच्चों पर वैक्सीन का ट्रायल
2 से 18 साल तक के बच्चों पर वैक्सीन (vaccine) के डोज का ट्रायल शुक्रवार से होगा. अस्पताल के अधिकारी के अनुसार ट्रायल के लिए वैक्सीन की डोज अस्पताल को उपलब्ध हो गई है. अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट ने अभिभावकों से अधिक से अधिक बच्चों को ट्रायल के लिए लाने की अपील की है.

कोरोना वैक्सीन का खौफ: शेरपुर गांव के लोग नहीं लगवा रहे टीका, कहा- 'वैक्सीन लेने से मर जाएंगे'
गया जिले के शेरपुर गांव में एक भी ग्रामीणों ने अब तक कोरोना का टीका (Corona Vaccine) नहीं लगवाया है. इसके पीछे वजह डर है. दरअसल, ग्रामीणों का मानना है कि वैक्सीन लेने से लोग मर जाते हैं, इसलिए वो कोरोना का टीका नहीं ले रहे है. पढ़ें रिपोर्ट

बेतिया में डफली बजा कर लोगों को वैक्सीन लेने के लिए जागरूक कर रहे सरपंच
डफली के साथ आपने सुरों का संगम जरूर देखा होगा. लेकिन कोरोना काल में डफली का उपयोग वाल्मीकिनगर ठकराहा प्रखंड के जगिरहा पंचायत के सरपंच लोगों को जागरूक करने में कर रहे हैं. वे गांव-गांव जा रहे हैं. डफली बजाकर लोगों को वैक्सीन लेने के लिए प्रेरित कर रहे हैं.

Muzaffarpur Encephalitis:'चमकी बुखार प्रभावित इलाकों के 30 हजार परिवारों को जल्द मिलेगा पक्का मकान'
कोरोना महामारी के बीच एक बार फिर राज्य में चमकी बुखार ने दस्तक दे दी है. ऐसे में पीड़ित परिवारों को पक्का मकान देने की योजना है. 30 हजार परिवारों को इसके लिए चिन्हित किया गया है.

बिहार के सभी गश्ती वाहनों पर लगेगा GPS, पुलिस मुख्यालय रखेगा नजर
बिहार में अब हर थानों की गश्ती गाड़ी में जीपीएस (Global Positioning System) लगाया जा रहा है. पुलिस मुख्यालय के मुताबिक, इससे अपराध में अंकुश लगाने में मदद मिलेगी, साथ ही यह पता रहेगा कि किस थाने की गश्त गाड़ी ने कितनी गश्त लगायी है. पढ़ें रिपोर्ट.

Patna High Court: 31 मई तक टला प्राथमिक-माध्यमिक स्कूलों में शिक्षकों की बहाली का मामला
राज्य के प्राथमिक व माध्यमिक स्कूलों में शिक्षकों की बहाली के मामले पर सुनवाई 31 मई तक टल गयी है. चीफ जस्टिस संजय करोल की खंडपीठ ने इस मामले पर सुनवाई की. बिहार में छठे चरण के नियोजन की प्रक्रिया के तहत करीब 1,21,000 प्राथमिक माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षक के पदों पर शिक्षक बनने का मौका मिल सकेगा.

पूर्णिया: मझुवा कांड का मास्टरमाइंड मोहम्मद इलियास गिरफ्तार
पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहा मझुवा कांड (majhua case) का मुख्य आरोपी मो. इलियास गिरफ्तार हो गया है. विशेष टीम ने छापेमारी कर मास्टरमाइंड इलियास को दबोचा है. इस मामले में अब तक 12 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. एसपी दयाशंकर ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है.

नर्सों ने दिखाई मानवता: गया में सड़क पर घायल युवकों का खून बहता देख बांधा अपना दुपट्टा
बिहार के गया जिले के परैया थाना क्षेत्र के सरबदीपुर गांव के पास सामने से आ रहे तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार दो युवकों को जोरदार टक्कर मार दी. जिसके बाद बाइक सवार दोनों युवक खून से लथपथ होकर सड़क पर ही गिर गये. टक्कर मारने के बाद कार सवार मौके से फरार हो गया. वहीं सड़क हादसे (Gaya Road Accident) में दोनों युवक सड़क पर दर्द से कराहते रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details