बिहार

bihar

ETV Bharat / state

TOP 10 @3 PM: जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें

बिहार में लॉकडाउन की अवधि बढ़ा दी गयी है. आज क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में यह फैसला लिया गया. 1 जून तक लॉकडाउन को बढ़ाया गया है. पढ़ें रिपोर्ट...

bihar
bihar

By

Published : May 24, 2021, 3:17 PM IST

बड़ी खबर: बिहार में 1 जून तक बढ़ा लॉकडाउन, CM नीतीश कुमार ने ट्वीट कर दी जानकारी
बिहार में लॉकडाउन की अवधि बढ़ा दी गयी है. आज क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में यह फैसला लिया गया. 1 जून तक लॉकडाउन को बढ़ाया गया है. पढ़ें रिपोर्ट...

त्राहिमाम: शिक्षकों की भी सुध लीजिए सरकार, अब तक 750 से ज्यादा की कोविड से गई जान
बिहार में कुल 750 से ज्यादा शिक्षकों की मौत का दावा बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ ने किया है. इसमें विभिन्न जिलों के शिक्षक (नियमित और नियोजित) के अलावा कई पुस्तकालयाध्यक्ष भी शामिल हैं. इन शिक्षकों में प्राथमिक माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षक शामिल हैं.

भारत बायोटेक ने कहा- बच्चों के लिए कोवैक्सीन का जून में शुरु होगा ट्रायल
भारत बायोटेक अब बच्चों पर COVAXIN का पीडिएट्रिक ट्रायल्स जून से शुरू करने जा रही है. कंपनी को हाल ही में भारत के औषधि महानियंत्रक (DCGI) ने 2 से 18 वर्ष के आयु वर्ग में COVAXIN के दूसरे और तीसरे चरण के क्लिनिकल ट्रायल को मंजूरी दी थी.

गोपालगंज में दिनदहाड़े गिट्टी व्यवसायी की गोली मारकर हत्या
लॉकडाउन में भी अपराधियों को मनोबल सिर चढ़कर बोल रहा है. सोमवार को दिनदहाड़े अपराधियों ने गोपालगंज में एक व्यवसायी की हत्या कर दी. पढ़ें...

शिक्षक बहाली टाल रही सरकार, पास अभ्यर्थियों में आक्रोश, ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा #Bihar_Needs_Teacher
शिक्षक बहाली की मांग को लेकर बीते तीन साल से जूझ रहे सफल अभ्यर्थी ट्विटर के जरिये सरकार तक अपनी बात पहुंचाने की कोशिश रहे हैं. इसके लिए वे ट्विटर पर #Bihar_Needs_Teacher को ट्रेंड करा रहे हैं.

मझुआ कांड पर बोले एडीजी जितेंद्र कुमार- फरार अपराधी होंगे जल्द गिरफ्तार, पुलिस कर रही छापेमारी
पूर्णिया जिले के बायसी थाना क्षेत्र में 22 मई को दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गई थी. इस घटना में पूर्व चौकीदार की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. वहीं, दर्जनों ग्रामीण घायल हो गए थे. साथ ही हमला करने वाले पक्ष के लोगों ने एक दर्जन घरों को जला दिया था. इस मामले में एडीजी ने कहा है कि फरार अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है.

दरभंगा में युवक की गला रेतकर हत्या, परिजनों ने दोस्तों पर लगाया कत्ल का आरोप
दरभंगा में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां पर एक युवक की हत्या कर दी गयी है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है. पढ़ें...

मांझी का तंज- 'वैक्सीन के सर्टिफिकेट पर तस्वीर लगाने का इतना ही शौक है, तो डेथ सर्टिफिकेट पर भी लगाएं'
कोरोना वैक्सीन सर्टिफिकेट पर पीएम मोदी की तस्वीर को लेकर सियासत जारी है. विपक्ष तो सवाल उठा ही रहा था. अब एनडीए के सहयोगी दल भी सवाल उठाने लगे हैं. हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने टीका सर्टिफिकेट पर पीएम मोदी की तस्वीर को लेकर आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा है कि जब सर्टिफिकेट पर पीएम मोदी की तस्वीर है तो डेथ सर्टिफिकेट पर क्यों नहीं.

पटना के सरिया फैक्ट्री में सिलेंडर ब्लास्ट, 9 मजदूर घायल, 2 की हालत गंभीर
नदी थाना क्षेत्र के नीलकमल स्थित सरिया फैक्ट्री में सिलेंडर ब्लास्ट हो गया. बताया जा रहा है कि इस हादसे में 9 मजदूर घायल हुए हैं. जिन्हें आनन-फानन में निजी अस्पातल में भर्ती कराया गया.
औरंगाबाद में युवक का क्षत-विक्षत शव बरामद, प्रेम प्रसंग में हत्या का आरोप
औरंगाबाद में एक युवक का शव बरामद हुआ है. मृतक 17 मई से लापता था. पुलिस ने 7 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details