बिहार

bihar

ETV Bharat / state

TOP 10 @7 PM: जानिए बिहार की अब तक की बड़ी खबरें - top ten news

दरभंगा में सारे नियमों और निर्देशों को ताक पर रखकर डीएमसीएच के जर्जर सर्जिकल भवन में मरीजों का इलाज हो रहा है. इस भवन की हाल इतनी जर्जर हो चुकी है कि ये कभी भी भरभराकर गिर सकता है. सरकार ने सालों पहले भवन को खाली करने का निर्देश दिया था. लेकिन आज भी इस बिल्डिंग में मरीजों की जान के साथ खिलवाड़ जारी है. देखिए ये ग्राउंड रिपोर्ट.

TOP 10 @7 PM
TOP 10 @7 PM

By

Published : May 15, 2021, 7:39 PM IST

ये रही बिहार की बड़ी खबरें...

DMCH के जर्जर सर्जिकल भवन में मरीजों का इलाज, कभी भी हो सकती है अनहोनी
उत्तर बिहार का सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल कहे जाने वाले डीएमसीएच के जर्जर सर्जिकल भवन में मरीजों और उनके परिजनों की जान खतरे में डालकर इलाज किया जा रहा है.

बांका: दुकान बंद कराने पहुंची पुलिस टीम पर दुकानदार ने फेंका खौलता हुआ तेल, कई झुलसे
बांका में लॉकडाउन के दौरान दुकान बंद कराने पहुंची पुलिस की टीम पर दुकानदार ने कढ़ाई में खोलता हुआ गर्म तेल फेंक दिया. दुकानदार के हमले में थानाध्यक्ष सहित एक एएसआई और सिपाही झुलस गए. पुलिस ने आरोपी दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया है.

बेतिया: BJP विधायक ने दी इस्तीफे की धमकी, CM योगी के इस फैसले से हैं नाराज
BJP विधायक विनय बिहारी ने बिहार सरकार की ओर गंडक नदी में पायलट चैनल के निर्माण कार्य की स्वीकृति देने का विरोध किया है. इसको लेकर UP सरकार के काम से नाराज BJP विधायक ने इस्तीफे धमकी दी है.

भोजपुर: गंगा घाट पर खुले में फेकी जा रही पीपीई किट, ऐसे तो और फैलेगा कोरोना संक्रमण!
बक्सर के बाद भोजपुर केसिन्हा गंगा घाट पर तैरते मिले अज्ञात शवों की जमीनी हकीकत जानने के लिए ईटीवी भारत की टीम सिन्हा घाट पहुंची. जहां प्रशासन की लापरवाही और बदइंतजामी खुलेआम नजर आई. गगां में बहते शवों को पोस्टमॉर्टम के बाद दफना तो दिया गया. लेकिन लाशों को दफन करने में जो पीपीई किट का प्रयोग किए गए थे, वो घाट पर इधर-उधर फेंके हुए मिले.

हद हो गई! केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री ने 2 बार नहीं 4 बार किया एक ही एंबुलेंस का उद्घाटन
सियासी हंगामे के बीच आखिरकार केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने एक ही एंबुलेंस का चौथी बार उद्घाटन कर दिया. ये छलावा जनता से ऐसे वक्त में किया जा रहा है जब यहां के लोगों को ऐसी एंबुलेंस की सख्त जरूरत है.

लॉकडाउन में दुल्हे को चुकानी पड़ी जुर्माने की 'नेग', बिना परमीशन ले गए थे बारात
राजधानी पटना में लॉकडाउन गाइडलाइन का पालन नहीं करना दूल्हे राजा को महंगा पड़ गया. ट्रैफिक पुलिस ने ऐसे दर्जनों दूल्हों से जुर्माना वसूला जो बिना अनुमति पास के शादी कर दुल्हन को घर ले जा रहे थे.

दरभंगा के DMCH में भर्ती पप्पू यादव की तबीयत बिगड़ी, पटना रेफर
DMCH अस्पताल में पप्पू यादव की तबीयत बिगड़ने के बाद मेडिकल बोर्ड ने उन्हें पटना रेफर किया गया है

केंद्र ने बढ़ाई बिहार की ऑक्सीजन आवंटन सीमा, अब प्रदेश को 274 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की होगी आपूर्ति
केंद्र सरकार ने बिहार की ऑक्सीजन आवंटन क्षमता को बढ़ा दिया है. केंद्र की तरफ से अब बिहार को 274 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की आपूर्ति की जाएगी. हालांकि, राज्य सरकार ने केंद्र से 300 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की मांग की थी.

पटना हाईकोर्ट का आदेश, 'पंचायत प्रतिनिधियों को प्रतिदिन कोरोना से हुई मौतों का आंकड़ा मृत्यु निबंधकों को सौंपना होगा'
पटना उच्च न्यायालय ने अपनी सुनवाई में कोरोना की लड़ाई में पंचायत प्रतिनिधियों को शामिल करने का निर्देश दिया है. कोर्ट ने कहा कि जिस पंचायत प्रतिनिधि ने कोर्ट के आदेश का पालन नहीं किया. उसे कर्तव्यहीनता के आधार पर पद से हटा दिया जाएगा.

RJD विधायक प्रेम शंकर यादव ने दो कोविड सेंटरों को लिया गोद, मरीजों तक पहुंचा रहे हैं मदद
बैकुंठपुर विधानसभा के राजद विधायक प्रेम शंकर यादव ने क्षेत्र की जनता के लिए 2 कोविड सेंटरों को गोद लिया है. गोद लिए हुए कोविड सेंटर में भर्ती मरीजों को भोजन और स्वास्थ्य संबंधित कई तरह की सुविधाएं प्रदान कर रहे हैं. विधायक के इस कार्य को देखकर क्षेत्र के लोग काफी सराहना कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details