बिहार

bihar

ETV Bharat / state

TOP 10 @5 PM: जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें - 10 big news of Bihar

बक्सर और गाजीपुर में गंगा नदी में दर्जनों शव मिलने के बाद अब यूपी के बलिया जिले में भी एक दर्जन शव बरामद किए गए हैं. हालांकि मौके पर बक्सर सिमरी के सीओ पहुंचे हैं लेकिन वो डीएम के निर्देश पर कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं. उनका कहना है कि ये लाशें यूपी में है. इसलिए डीएम के आदेश के बाद ही आगे कार्रवाई की जाएगी.

patna
TOP 10 @5 PM

By

Published : May 11, 2021, 5:17 PM IST

नहीं थम रहा सिलसिला, UP-बिहार बॉर्डर पर फिर गंगा में मिली दर्जनों लाशें, सीओ ने कहा कर रहा हूं डीएम के आदेश का इंतजार
गंगा नदी में शव के मिलने का सिलसिला थम नहीं रहा है. बक्सर और उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिला के बाद अब उत्तर प्रदेश के बलिया जिला अंतर्गत नरही थाना क्षेत्र स्थित सुहाव ब्लॉक के 60 के डेरा गंगा घाट पर लगभग एक दर्जन शव मिला है. इस मामले पर अब तक उत्तर प्रदेश प्रशासन ने संज्ञान नहीं लिया है.

गंगा में लाशों का अंबार मामलाः गजेंद्र सिंह शेखावत ने नीतीश, योगी आदित्यनाथ से संज्ञान लेने को कहा
बक्सर में लाशें मिलने की घटना ने तूल पकड़ लिया है. हर ओर जांच की मांग की जा रही है. अब केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने इस मामले में ट्वीट किया है. उन्होंने बिहार के सीएम नीतीश कुमार और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ को टैग करते हुए जांच कराने की बात कही है.

बक्सर डीएम का सफेद झूठ ! महादेवा घाट पर 48 नहीं 71 लाशों का हुआ पोस्टमार्टम
बिहार के बक्सर जिले में चौसा ब्लॉक के महादेवा घाट पर मिली लाशों को लेकर बक्सर के जिलाधिकारी इस बात से इनकार करते रहे की लाशों की संख्या 30 से ज्यादा है. लाशों की संख्या को लेकर बक्सर के डीएम लगातार झूठ बोलते रहे और सच के आंकड़े को छुपाते रहे.

पटना में जाप सुप्रीमो पप्पू यादव को पहले किया गया हाउस अरेस्ट, फिर गिरफ्तार
राजधानी से बड़ी खबर सामने आ रही है. जाप सुप्रीमो पप्पू यादव को गिरफ्तार किया गया है. इससे पहले सुबह-सुबह उन्हें बुद्धा कॉलोनी थाने की पुलिस ने उन्हें हाउस अरेस्ट किया. बाद में आठ थानों की पुलिस उनके आवास पर पहुंची और गिरफ्तार कर लिया.

आसान नहीं है सिस्टम से लड़ाई! पप्पू यादव पर हो गई कार्रवाई, अब तेज प्रताप की बारी?
जाप सुप्रीमो पप्पू यादव को कोरोना काल के दौरान लॉकडाउन उल्लंघन मामले में गिरफ्तार कर लिया गया और जेल भेजने की तैयारी की जा रही है. ऐसे में सवाल ये कि क्या राजद विधायक तेज प्रताप यादव पर भी कार्रवाई की जाएगी, क्योंकि तेज प्रताप द्वारा भी लॉकडाउन का उल्लंघन किया जा रहा है.

पप्पू यादव को मिले 'भारत रत्न', रिहाई तक धरने पर बैठे रहेंगे: भाई दिनेश
पप्पू यादव की गिरफ्तारी के बाद बिहार की सियासत गरमा गयी है. जगदीशपुर के पूर्व विधायक भाई दिनेश पप्पू यादव की रिहाई को लेकर गांधी मैदान थाने के बाहर धरने पर बैठ गए.

ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है #ReleasePappuYadav
पप्पू यादव को मंगलवार सुबह पटना पुलिस ने लॉकडाउन के उल्लंघन के आरोप में उनके आवास से गिरफ्तार किया. जिसके बाद उनके समर्थक पप्पू यादव की रिहाई को लेकर #ReleasePappuYadav ट्विटर पर ट्रेंड करा रहे हैं.

'ग्रामीण सड़क निर्माण में 10 हजार लोगों को प्रतिदिन काम देने का प्रयास कर रही है सरकार'
ग्रामीण विकास विभाग की ओर से सड़क निर्माण में प्रतिदिन 10 हजार लोगों को रोजगार देने का प्रयास किया जा रहा है. इसके लिए विभाग ने काम होने वाली सड़कों के बारे में विस्तार से जानकारी मांगी है. साथ ही विभाग ने कार्यपालक और अधीक्षण अभियंता को निर्देश दिया है कि सड़कों की सूची अविलंब प्रकाशित करें.

लॉकडाउन में पटना पुलिस बनी दोस्त, पेश की ऐसी मिसाल कि हर कोई कर रहा तारीफ
पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है. ऐसे में हर तरफ इस संकट काल में त्रासदी का मंजर ही देखने को मिल रहा है. वहीं, लॉकडाउन में लोगों पर लाठियां भांजने और उठक बैठक कराने की तस्वीर जिलों से सामने आ रही है. लेकिन अब राजधानी की सड़कों पर पटना पुलिस का मानवीय चेहरा भी दिख रहा है.

कोरोना से जंग, पूर्व मध्य रेल के 34 हजार कर्मचारियों को दिया गया कोरोना टीका
कोरोना के बढ़ते संक्रमण के साथ दी देश में युद्ध स्तर पर टीकारकरण अभियान भी जारी है. रेल कर्मियों को भी टीका लगाया जा रहा है. इसी कड़ी में पूर्व मध्य रेल भी अपने कर्मचारियों को टीका लगवाने में पीछे नहीं हट रहा है. पूर्व मध्य रेल के 34 हजार कर्मचारियों का टीकाकरण किया जा चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details