बिहार

bihar

ETV Bharat / state

TOP 10 @ 5 PM: बिहार की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - बिहार की 5 बजे की बड़ी खबरें

पटना: राजधानी से बड़ी खबर आ रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कोविड डेडिकेटेड अस्पताल एनएमसीएच पहुंचे हैं. पूरे प्रदेश में जहां कोरोना ने कहर बरपा रखा है, वहीं राजधानी पटना से एक राहत भरी खबर है. यहां 7 माह की मासूम बच्ची ने हंसते-हंसते कोरोना को मात दे दी. पढ़िये पूरी खबर...

PATNA
बिहार की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर

By

Published : Apr 26, 2021, 5:10 PM IST

1.CM नीतीश कुमार मेदांता अस्पताल पहुंचे
बता दें कि रविवार को कोविड अस्पताल घोषित होने के बाद भी समुचित व्यवस्था नहीं होने से एनएमसीएच में ऑक्सीजन की कमी से तीन मरीजों की मौत हो गई. जिसके बाद सीएम नीतीश पटना शहर के अस्पतालों के निरीक्षण में निकले.

2. पटना: 7 माह की मासूम 'कोरोना फाइटर', हंसते-खेलते संक्रमण को दी पटखनी
जानलेवा कोरोना वायरस से हर तरफ अफरा-तफरी का माहौल है. एक बार कोरोना वायरस हो जाए तो उस घर की सारी हंसी खुशी चली जाती है, लेकिन पटना एम्स के एक डॉक्टर के यहां छोटी सी बच्ची ने कोरोना वायरस को मात दे दिया. महज 7 महीने की इस बच्ची ने हंसते-हंसते कोरोना को हरा दिया.

3.Bihar Corona Update:बिहार में कोरोना से हाहाकार, CM नीतीश की हाईलेवल बैठक खत्म
बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 12795 नए मामले सामने आए हैं, उनमें राजधानी पटना के सबसे अधिक 1848 मामले सामने आए.

4. आर्थिक तंगी से जूझ रहे बिहार के शिक्षक, कई महीने से नहीं मिली है सैलरी
बिहार के लाखों शिक्षकों को पिछले 3 माह से वेतन का भुगतान नहीं हुआ है. जिसके कारण वे और उनका परिवार काफी परेशानी में हैं. बिहार प्राथमिक शिक्षक संघ ने सरकार से मांग की है कि वह तुरंत शिक्षकों के हित में उनके वेतन का भुगतान करें और पुराने बकाया राशि का भी जल्द से जल्द भुगतान होना चाहिए.

5.मुजफ्फरपुर में कोरोना संक्रमित पिता को सड़क पर छोड़ गया बेटा, अस्पताल पहुंचते ही दम तोड़ा
बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से रिश्ते को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है. शिक्षक बेटे ने कोरोना संक्रमित पिता को सड़क पर मरने के लिए छोड़कर भाग गया है. देखें पूरी रिपोर्ट.

6.कोरोना पॉजिटिव को मुफ्त में खाना खिला रही हैं ये दो बहनें, स्कूटी से घरों तक पहुंचाती है भोजन
कंकड़बाग की दो बहनें जरूरतमंदों तक खाना पहुंचा रहीं हैं. इसके लिए वो कोई पैसा नहीं लेतीं. कोरोना काल में जब खुद कष्ट उठाया तो उन्होंने दूसरे मजबूर लोगों को हेल्प करने की ठानी. पढ़िए पूरी खबर..

7. नियोजित शिक्षक की व्यथा: 'वेतन बिना फइलल भुखमरिया हो, नौकरिया बेकार हो गईल'
एक तो कोरोना दूसरा वेतन नहीं. जिन नियोजित शिक्षकों को संक्रमण हो गया, वे पैसे की कमी के कारण भी दम तोड़ रहे हैं. जिलेभर के नियोजित शिक्षक इस महामारी में भी आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं. ऐसे में सासाराम के एक नियोजित शिक्षकों ने लोकगीत के माध्यम से अपना दर्द साझा किया है. देखें खबर.

8.पुलिस मुख्यालय का निर्देश: शादी, श्राद्ध और सामाजिक कार्यक्रम के पहले थाने को देनी होगी सूचना
पुलिस मुख्यालय ने तमाम पुलिस अधिकारियों को कोविड-19 गाइडलाइन को सख्ती से लागू कराने का निर्देश दिया है. साथ ही इसका पालन नहीं करने वालों के साथ कड़ाई से पेश आने को कहा गया है.

9.सांस पर संकट: पटना के इन 15 अस्पताल में खत्म होने वाला है ऑक्सीजन
कोरोना संकट से देश के कई राज्यों में ऑक्सीजन को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. बिहार के भी कई अस्पतालों में इसकी कमी की खबरें सामने आईं हैं. इस बीच पटना से जो खबर सामने आ रही है, उसके अनुसार, पटना के 15 अस्पतलों के पास मात्र एक से तीन घंटे का ही ऑक्सीजन बचा हुआ है. बताया जा रहा है कि एजेंसी बदलने की वजह से इस तरह की समस्या उत्पन्न हुई है.

10.दरभंगा: कोरोना के कहर से छोटा पड़ रहा है श्मशान, करना पड़ रहा एक-एक दिन इंतजार
दरभंगा में कोरोना संक्रमण से हालात बदतर होते जा रहे हैं. श्मशान घाट पर भी लाइन लगानी पड़ रही है. एक चिता की जगह पर दो शव लेकर लोग पहुंच जा रहे हैं. किसी तरह से जगह बनाया जाता है. कई बार तो शव को जलाने के लिए एक दिन टाला भी जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details