बिहार

bihar

ETV Bharat / state

TOP 10 @ 5 PM: बिहार की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - बिहार की टॉप 10 न्यूज

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, बिहार में पिछले 24 घंटे में कुल 1,01428 सैम्पल की जांच हुई है. अब तक कुल 3,06,753 मरीज ठीक हुए हैं. प्रदेश में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट इस समय 78.49 फीसदी है.

top ten news of bihar
top ten news of bihar

By

Published : Apr 25, 2021, 5:32 PM IST

Updated : Apr 25, 2021, 5:39 PM IST

Bihar Corona Update: NMCH में ऑक्सीजन खत्म, 3 की मौत, असपातल में अफरा-तफरी
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, बिहार में पिछले 24 घंटे में कुल 1,01428 सैम्पल की जांच हुई है. अब तक कुल 3,06,753 मरीज ठीक हुए हैं. प्रदेश में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट इस समय 78.49 फीसदी है.

बोले CPI नेता रामनरेश पांडे- PM मोदी और जेपी नड्डा करें मिथिलेश तिवारी को BJP से निष्कासित
सीपीआई ने सीपीएम महासचिव सेताराम येचुरी के बेटे आयुष येचुरी के निधन पर विवादित टिप्पणी करने वाले बीजेपी नेता पर कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष से मिथिलेश तिवारी को पार्टी से बाहर करने की मांग की है.

आपको तो वेतन मिल ही रहा है...हम दुकान लगाएंगे नहीं तो खाएंगे क्या? कहकर सड़क पर फेंक दी सब्जी
बिहार में कोरोना को लेकर सख्ती के बीच अब फुटपाथी दुकानदारों का आक्रोश भी बढ़ता जा रहा है. रोहतास में दुकानें बंद कराने पहुंचे अंचलाधिकारी के सामने ही एक सब्जी दुकानदार ने सारी सब्जियां सड़क पर फेंक दी और जमकर खरी खोटी सुना दी. स्थानीय लोगों का गुस्सा देख अधिकारी मौके से निकल गए.

CPI-ML की CM से मांग, प्राइवेट अस्पतालों में कोविड का इलाज करा रहे मरीजों का खर्च दे सरकार
भाकपा-माले ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर मांग की है कि प्राइवेट अस्पतालों में जिन मरीजों का इलाज चल रहा है, उनका खर्च सरकार वहन करे

बांकाः कोरोना के 60 नए मामले आए सामने, 2 मरीजों की गई जान
बांका में शनिवार को कोरोना के 60 नए मामले सामने आए हैं. जिसमें विभिन्न प्रखंडों के मरीज शामिल हैं. वहीं, 2 संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत हो गई. दोनों बेलहर के रहने वाले थे. जिसमें एक महिला और एक पुरुष शामिल हैं.

सुशासन की शराबबंदी : सीआई ने की दारू पार्टी, वायरल हो रहा वीडियो
पूर्णिया जिले के रुपौली प्रखंड के सीआई रामचंद्र मोची का शराब पीने का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो करीब 13 मिनट की है, जिसमें सीआई मटन के साथ शराब का लुफ्त लेते नजर आ रहे हैं. एडीएम तारिक इकबाल ने धमदाहा डीसीएलआर मो. शाहजहां को मामले की जांच कर रिपोर्ट देने का आदेश दिया है.

पटना : कोरोना जांच केंद्र पर ऐसी लापरवाही कि जो संक्रमित न हो वह भी हो जाए
राजधानी में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. इसी बीच कोरोना जांच सेंटर पर टेस्ट कराने वालों की भी लंबी-लंबी लाइनें लग गई हैं, जिसके कारण सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो पा रहा है.

पश्चिमी चंपारण: इम्युनिटी बढ़ाने का देसी नुस्खा, रेल कर्मियों ने जुगाड़ से बनाया स्टीम इनहेलेशन
कोरोना से फेफड़ों को बचाने के लिए विशेषज्ञ भाप को फायदेमंद मान रहे हैं. उनका मानना है कि वायरस भाप लेने से निष्क्रिय हो जाता है. ऐसे में नरकटियागंज में जुगाड़ से बने एक खास यंत्र से लोको पायलट और गार्ड के साथ अन्य रेल कर्मी भाप ले रहे हैं, ताकि रेलकर्मी कोविड की चपेट में न आ सकें. जुगाड़ तकनीकी से बना ये स्टीम इनहेलेशन पूरे रेल विभाग में चर्चा का विषय बना हुआ है.

लखीसराय: इंजन का पिंटो तार टूटने से ट्रेनों का परिचालन 2 घंटे तक रहा बाधित
लखीसराय रेलवे स्टेशन से थोड़ी दूरी पर काठगोदाम एक्सप्रेस के इंजन का पिंटो तार टूटने से उस रूट की कई ट्रेनों का परिचालन बाधित हुआ. लगभग 2 घंटे से ज्यादा समय के बाद परिचालन को सुचारू रूप से शुरू किया गया.

कोरोना काल में भी कालाबाजारी, 180 रुपये किलो सरसों तेल की बिक्री, अधिकारी ने दिया कार्रवाई का भरोसा
बीडीओ प्रदीप कुमार ने कहा कि रामगढ़ में कुछ तेल मिल वाले रसो तेल की कीमत बढ़ाकर बेच रहे हैं. जानकारी मिली है कि चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Apr 25, 2021, 5:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details