बिहार

bihar

ETV Bharat / state

TOP 10 @7 PM: जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें

लॉकडाउन के डर से आंखों में बेबसी और हालात से मजबूर प्रवासी मजदूर अपने गांव लौटने लगे है. उन्हें यह नहीं पता कि जिंदगी के अगले पड़ाव का संघर्ष कितना मुश्किल होगा. दरभंगा में भी बड़ी संख्या में मजदूर अपने घर लौट रहे हैं. लेकिन, लॉकडाउन खत्म होते ही ये मजदूर फिर वापस लौटना चाहते हैं. आखिर क्यों देखें इस रिपोर्ट में.

top ten news of bihar
top ten news of bihar

By

Published : Apr 21, 2021, 7:03 PM IST

महाराष्ट्र और दिल्ली से हजारों की संख्या में लौट रहे प्रवासी, बिना जांच कराए जा रहे घर
लॉकडाउन के डर से आंखों में बेबसी और हालात से मजबूर प्रवासी मजदूर अपने गांव लौटने लगे है. उन्हें यह नहीं पता कि जिंदगी के अगले पड़ाव का संघर्ष कितना मुश्किल होगा. दरभंगा में भी बड़ी संख्या में मजदूर अपने घर लौट रहे हैं. लेकिन, लॉकडाउन खत्म होते ही ये मजदूर फिर वापस लौटना चाहते हैं. आखिर क्यों देखें इस रिपोर्ट में.

पश्चिम बंगाल के रास्ते राष्ट्रीय राजनीति में तेजस्वी को स्थापित करने में जुटे हैं लालू!
लालू यादव जमानत पर जेल से बाहर आ रहे हैं. ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि वो बंगाल चुनाव में अपना योगदान दे सकते हैं. हालांकि इस बात की कम संभावना है कि लालू प्रसाद यादव पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के लिए चुनाव प्रचार करेंगे. लेकिन उनका प्रयास देश की राजनीति में तेजस्वी यादव को स्थापित करने का होगा.

प्लास्टिक में लिपटा अज्ञात शव मिलने से सनसनी, कोरोना से मौत के बाद नदी में बहाने की आशंका
बिहार में कोरोना से रोजाना कई लोगों की मौत के बीच मधेपुरा में नदी किनारे से प्लास्टिक में लिपटा अज्ञात शव मिला है. पुलिस और स्थानीय लोगों का मानना है कि कोरोना से मौत के बाद परिजनों ने शव को नदी में बहा दिया होगा.

घर पर कब्जे को लेकर वृद्धा ने SP से लगाई गुहार, कहा-अधिकारी नहीं कर रहे कार्रवाई
सीतमढ़ी की एक महिला अपने घर को कब्जे से छुड़ाने के लिए एसपी से गुहार लगाई है. महिला ने एसपी से कहा कि थाना अध्यक्ष कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं. महिला ने एसपी को आवेदन देकर कहा कि कार्रवाई नहीं होने पर भूख हड़ताल करेगी.

हमारे कार्यकर्ता हेल्प डेस्क के माध्यम से लोगों की कर रहे मदद- BJP प्रवक्ता
कोरोना संकट को लेकर बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि हमारे कार्यकर्ता बिहार में हेल्प डेस्क के माध्यम से लोगों की मदद कर रहे हैं. सभी जिलों में बीजेपी चिकित्सा प्रकोष्ट और युवा मोर्चा बूथ लेवल पर लोगों को जागरूक कर रहे हैं.

कोरोना के खौफ से उड़ रही लोगों की नींद, डॉक्टर की सलाह- महामारी को हराने के लिए पॉजिटिविटी जरूरी
बिहार में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. इसके चलते बहुत से लोग तनाव में हैं. कोरोना का संक्रमण परिवार के किसी व्यक्ति को न हो जाए इसके डर से कई लोगों की रातों की नींद गायब हो गई है.

शिवहर: कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने वाले 3 शॉपिंग मॉल को प्रशासन ने कराया बंद
बिहार में कोरोना चेन ब्रेक करने के लिए गाइडलाइन जारी किया गया है. जिला प्रशासन लगातार लोगों से अपील कर रहा है बावजूद कई दुकानदार या फिर मॉल के मालिक सुनने को तैयार नहीं हैं, लिहाजा पुलिस की तरफ से कार्रवाई की जा रही है. शिवहर में तीन मॉल को बंद करने का आदेश दिया गया है.

IIT प्रोफेसर का दावा: अप्रैल के बाद कोरोना केस में आएगी गिरावट, तीसरी लहर की संभावना से किया इंकार
बिहार में रोजाना कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. वहीं, कोरोना से मौत के आंकड़ों में भी लगातार इजाफा हो रहा है. ऐसे में गणितीय विश्लेषण के आधार पर आईआईटी प्रोफेसर मणींद्र अग्रवाल ने कोरोना की तीसरी वेव आने की संभावना से इंकार करते हुए कोरोना वायरस के पीक समय की जानकारी दी.

मसौढी अनुमंडल में कोरोना का कहर जारी, प्रशासन ने पटेल नगर को किया सील
मसौढी में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या को देखते हुए अब कंटेनमेंट जोन बनाने की कवायद शुरू हो चुकी है. ऐसे में पहला कंटेनमेंट जोन पटेल नगर को बनाया गया है. जहां उसे पूर्णत: सील कर दिया गया है.

बेतिया: सड़क हादसे में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत, अज्ञात के खिलाफ FIR दर्ज
बेतिया में सड़क हादसे में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई. इस मामले में रघुनाथ राउत ने मुफस्सिल थाने में अज्ञात टैंकर चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details