बिहार

bihar

ETV Bharat / state

TOP 10 @1 PM : बिहार की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर

जदयू ने बिहार के 35 जिलाध्यक्षों की सूची जारी कर दी है. प्रकोष्ठ में कई नए चेहरे को भी जगह दी गई है. कोरोना के कारण सूची मेल के जरिये भेजी गई है. जदयू व्यवसायिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष ने इस मौके पर कहा कि अगले एक सप्ताह के अंदर वे शेष छह संगठन जिलों के अध्यक्ष तथा सभी महानगर एवं नगर अध्यक्ष की सूची जारी करेंगे. पढ़ें पूरी खबरें...

top ten news of bihar
top ten news of bihar

By

Published : Apr 19, 2021, 1:13 PM IST

जदयू व्यवसायिक प्रकोष्ठ ने जारी की 35 जिला अध्यक्षों की सूची
जदयू ने बिहार के 35 जिलाध्यक्षों की सूची जारी कर दी है. प्रकोष्ठ में कई नए चेहरे को भी जगह दी गई है. कोरोना के कारण सूची मेल के जरिये भेजी गई है. जदयू व्यवसायिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष ने इस मौके पर कहा कि अगले एक सप्ताह के अंदर वे शेष छह संगठन जिलों के अध्यक्ष तथा सभी महानगर एवं नगर अध्यक्ष की सूची जारी करेंगे.

छोटी मुंह-बड़ी बातः 'बंगाल जाने से क्यों लजाते हो कोरोना, खुलते ही मेरा स्कूल क्यों आ जाते हो कोरोना...'
सारण का रहने वाला रौनक इन दिनों सोशल मीडिया पर अपने गानों को लेकर खूब वायरल हो रहा है. रौनक ने कोरोना केकारण बंद हुए स्कूलों और बंगाल में चुनाव को लेकर एक व्यंग्य गीत गाया है. बता दें कि रौनक के पिता ने इस गाने को तब लिखा, जब रौन क औऱ वे स्कूल के बंद किए जाने के बारे में बातें कर रहे थे.

गोपालगंज में 500 पेटी शराब के साथ 2 गिरफ्तार, ट्रक जब्त
एनएच 27 पर उत्पाद विभाग की टीम ने क्रॉकरी के नीचे शराब लदे एक ट्रक को जब्त किया है. ट्रक की जब तलाशी ली गई तो उसमें रखे क्रॉकरी के सामान के नीचे करीब 500 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की गई.

लूट का फर्जी मुकदमा दर्ज कराना पड़ा भारी, 5 गिरफ्तार
सारण के नयागांव थाना क्षेत्र में कुछ दिन लूट की घटना का मुकदमा दर्ज हुआ था. जांच के दौरान दोनों घटनाएं फर्जी पायी गयी. जिस पर पुलिस ने फर्जी योजना बनाने वाले 5 लोगों को गिरफ्तार किया है.

स्कूल को दान में दिए गए जमीन पर दबंगों का कब्जा, विभाग बेपरवाह
दरभंगा में दबंगों ने स्कूल की जमीन पर कब्जा कर लिया है. लेकिन स्थानीय प्रशासन इसको लेकर लापरवाह है. प्रशासन के इस रवैये से स्थायीय लोगों में नाराजगी है.

असामाजिक तत्वों का शरारत, धारा 144 लागू होने का फेक फोटो वायरल
गया में कोरोना संक्रमण का मामला तेजी से फैल रहा है. इसी बीच में असामाजिक तत्वों द्वारा धारा 144 लागू होने का एक फोटो वायरल वायरल हो रहा है. जिला प्रशासन ने इस वायरल फोटो को संज्ञान में लिया है और प्रेस रिलीज जारी कर कहा है ये बिल्कुल अफवाह है.

कोरोना का कहरः कटिहार में कोरोना ने फिर ली एक की जान
बिहार में कोरोना का कहर जारी है. हर दिन आंकड़ा एक नए संख्या पर जा पहुंच रहा है. संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. अस्पताल में जहां बेड कम पड़ गए हैं, वहीं ऑक्सीजन और दवाइयों के भी लाले पड़ गए हैं. हालांकि राज्य सरकार इसको लेकर अलर्ट पर है. फिर भी कोरोना से लगातार मरीजों की मौत हो रही है. कटिहार के कोरोना संक्रमित मरीज की पूर्णिया के निजी अस्पताल में मौत हो गयी.

कैमूर: आपसी विवाद में मारपीट, मां-बेटी घायल
भभुआ में बदमाशों ने घर में घुसकर मां-बेटी के साथ जमकर मारपीट किया, जिसके बाद पीड़िता ने थाने में मामला दर्ज करा कर, आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.

बांका में पिछले तीन दिनों में कोरोना से हो चुकी है 6 लोगों की मौत
बांका में कोरोना का कहर जारी है. जिले में बढ़ते संक्रमण के बीच पिछले तीन दिनों में 6 लोग की मौत हो गई है. वहीं जिले में एक्टिव केसों की संख्या में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है. प्रशासन की ओर से संक्रमण को रोकने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं.

कटिहार: कोरोना के प्रभाव को कम करने के लिए DM ने 8 कोषांगों का किया गठन
कटिहार में कोरोना के प्रभाव को कम करने के लिए जिलाधिकारी ने 8 कोषांग का गठन किया है. सभी कोषांग अपने दायित्वों का प्रभावी तरीके से निर्वहन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details