बिहार

bihar

ETV Bharat / state

TOP 10 @3 PM: बिहार की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर

बिहार कर्मचारी आयोग ने आशुलिपिक (स्‍टेनोग्राफर) की काउंसलिंग के दौरान बायोमेट्रिक जांच नहीं मिलने के कारण 11 अभ्यर्थियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अभ्यर्थियों के परिजनों ने हवाई अड्डा थाना का घेराव कर जमकर हंगामा किया. आगे पढ़ें पूरी खबर...

TOP ten
TOP ten

By

Published : Apr 7, 2021, 3:11 PM IST

धांधली पर कार्रवाई: स्टेनोग्राफर बनने आए 11 अभ्यर्थी गिरफ्तार, थाने के बाहर परिजनों का हंगामा
बिहार कर्मचारी आयोग ने आशुलिपिक (स्‍टेनोग्राफर) की काउंसलिंग के दौरान बायोमेट्रिक जांच नहीं मिलने के कारण 11 अभ्यर्थियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अभ्यर्थियों के परिजनों ने हवाई अड्डा थाना का घेराव कर जमकर हंगामा किया. बताया जा रहा है कि 50 से अधिक की संख्या में अभ्यर्थियों के परिजनों ने हवाई अड्डा थाना पहुंचकर थाना परिसर में जमकर हंगामा कर थाने का घेराव किया.

पटना के अस्पतालों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं लोग, चिंताजनक हैं हालात
बिहार में होली के बाद से जिस तरह कोरोना वायरस की संख्या बढ़ी है. सरकार की नींद उड़ी हुई है. लेकिन इसके बावजूद लोगों में सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर कोई चिंता नहीं है. जांच और वैक्सीन के लिए लोग बड़ी संख्या में अस्पतालों में पहुंच रहे हैं और इसके कारण सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ रही है.

पटना एयरपोर्ट पर कोरोना को लेकर फिर बरती जा रही सतर्कता, यात्रियों की हो रही है जांच
कोरोना को लेकर एक बार फिर पटना एयरपोर्ट प्रशासन अलर्ट दिख रहा है. स्वास्थ्य विभाग मुंबई, पुणे, चंडीगढ़ और अमृतसर से आने वाले यात्रियों की जांच हो रही है.

पटना: कोरोना के खौफ से JDU ऑफिस में भी बढ़ाई गई सतर्कता, सैनिटाइजेशन का कार्य शुरू
कोरोना के बढ़ते मामलों ने एक बार फिर से लोगों के बीच दहशत पैदा कर दिया है. कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए जदयू कार्यालय में भी सतर्कता देखी जा रही है. साथ ही सैनिटाइजेशन का भी कार्य किया जा रहा है.

जहरीली शराब कांड के बाद एक्शन में उत्पाद विभाग, शराब के साथ 5 लोगों को किया गिरफ्तार
समेकित जांच चौकी पर वाहन चेकिंग के दौरान एक कार से 3 लीटर विदेशी शराब के साथ 5 लोगों की गिरफ्तारी की गई है. बता दें कि सभी गिरफ्तार आरोपी की पहचान कर ली गई है.

छपरा की सिमरन ने बिहार का नाम किया रोशन
छपरा की बेटी ने एक बार फिर जिले का नाम रोशन किया है. बिहार के सारण जिला निवासी सिमरन ने इंडिया टॉप मॉडल 2021 में सफलता प्राप्त कर छपरा ही नहीं पूरे बिहार का नाम रोशन किया है.

मधुबनी कांड के गुरु हैं विनोद नारायण झा, घटना से एक दिन पहले रावण सेना के साथ की थी बैठक: तेजस्वी
मधुबनी कांड पर सियासत जारी है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पटना में पत्रकारों से बात करते हुए नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि घटना से दो दिन पहले बेनीपट्टी से बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री विनोद नारायण झा ने रावण सेना के साथ एक बैठक की थी. रावण सेना चलाने वाले प्रवीण झा को पूर्व मंत्री विनोद नारायण झा का संरक्षण मिला हुआ है.

मधुबनी हत्याकांड का मुख्य आरोपी प्रवीण झा और नवीन झा समेत 5 गिरफ्तार
मधुबनी हत्याकांड का मुख्य आरोपी प्रवीण झा और नवीन झा सहित 5 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बिहार पुलिस मुख्यालय ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है.

लॉकडाउन के डर से बिहार लौटने लगे हैं प्रवासी मजदूर, स्टेशनों पर बढ़ी भीड़, आज से स्पेशल ट्रेन की बुकिंग शुरू
एक बार फिर कोरोना की नई लहर ने प्रवासी मजदूरों को संकट में डाल दिया है. देश में कोरोना की दूसरी लहर ने हाहाकार मचा दिया है. गुजरात, महाराष्ट्र और दिल्ली सहित कई राज्यों में कोरोना के खतरे को देखते हुए प्रवासी मजदूर वापस अपने गृह राज्‍य लौटने लगे हैं.

Covid-19: दूसरी लहर में अब तक 100 से ज्यादा छात्र पॉजिटिव मिले
बिहार में पिछले 48 घंटों में 80 छात्र कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं. ज्यादातर छात्र राजधानी पटना के हैं और 14 साल से कम उम्र के हैं. सभी बच्चों को उनके घरों में क्वॉरेंटीन कर दिया गया है. इसके पहले ही बिहार सरकार 11 अप्रैल तक के लिए स्कूल और कॉलेज बंद कर चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details