बिहार

bihar

ETV Bharat / state

TOP 10 @1 PM: बिहार की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - बिहार की टॉप टेन खबरें

मधुबनी में पीड़ित परिवार से मिलकर लौटने के बाद नेता विपक्ष तेजस्वी यादव ने प्रेस कांफ्रेंस कर बिहार सरकार पर जमकर हमला बोला है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

TOP ten
TOP ten

By

Published : Apr 7, 2021, 1:02 PM IST

मधुबनी कांड के गुरु हैं विनोद नारायण झा, घटना से एक दिन पहले रावण सेना के साथ की थी बैठक: तेजस्वी
मधुबनी कांड पर सियासत जारी है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पटना में पत्रकारों से बात करते हुए नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि घटना से दो दिन पहले बेनीपट्टी से बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री विनोद नारायण झा ने रावण सेना के साथ एक बैठक की थी. रावण सेना चलाने वाले प्रवीण झा को पूर्व मंत्री विनोद नारायण झा का संरक्षण मिला हुआ है.

मधुबनी हत्याकांड का मुख्य आरोपी प्रवीण झा और नवीन झा समेत 5 गिरफ्तार
मधुबनी हत्याकांड का मुख्य आरोपी प्रवीण झा और नवीन झा सहित 5 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बिहार पुलिस मुख्यालय ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है.

लॉकडाउन के डर से बिहार लौटने लगे हैं प्रवासी मजदूर, स्टेशनों पर बढ़ी भीड़, आज से स्पेशल ट्रेन की बुकिंग शुरू
एक बार फिर कोरोना की नई लहर ने प्रवासी मजदूरों को संकट में डाल दिया है. देश में कोरोना की दूसरी लहर ने हाहाकार मचा दिया है. गुजरात, महाराष्ट्र और दिल्ली सहित कई राज्यों में कोरोना के खतरे को देखते हुए प्रवासी मजदूर वापस अपने गृह राज्‍य लौटने लगे हैं.

Covid-19: दूसरी लहर में अब तक 100 से ज्यादा छात्र पॉजिटिव मिले
बिहार में पिछले 48 घंटों में 80 छात्र कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं. ज्यादातर छात्र राजधानी पटना के हैं और 14 साल से कम उम्र के हैं. सभी बच्चों को उनके घरों में क्वॉरेंटीन कर दिया गया है. इसके पहले ही बिहार सरकार 11 अप्रैल तक के लिए स्कूल और कॉलेज बंद कर चुकी है.

मधुबनी कांड: 'रावण सेना वाले की सबसे बनती है, आरोपी प्रवीण झा को नेपाल छोड़कर आई है नीतीश की पुलिस'
पीड़ित परिवार से मिलने के बाद तेजस्वी ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए सवालिया लहजे में कहा कि इस मामले में एक भी नामजद आरोपी की गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई. उन्होंने कहा, "इस घटना के एक सप्ताह के बाद भी पुलिस प्रशासन और सरकार सोई हुई है.

नवादा में जहरीली शराब से हुई मौतों के मामले में अब तक 4 लोग गिरफ्तार
नवादा शराबकांड में एसआईटी ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है. बता दें कि इस मामले में अब तक जहरीली शराब से 17 लोगों की मौत की खबर है.

Covid-19: दूसरी लहर में अब तक 100 से ज्यादा छात्र पॉजिटिव मिले
कोरोना संक्रमण की रफ्तार को देखते हुए कई राज्यों में स्कूल-कॉलेजों को बंद करने का फैसला किया गया है, तो कई राज्यों ने परीक्षाओं की तारीखों में भी बदलाव किया है. बिहार सरकार ने भी सभी स्कूल-कॉलेज एवं कोचिंग सेंटर्स को 11 अप्रैल तक के लिए बंद कर दिया है.

पहले दिनदहाड़े अपहरण...फिर बेरहमी से पीटा, बिहार के औरंगाबाद में 10 हजार के लिए ले ली जान
औरंगाबाद में दो दिन पहले एक युवक को कर्ज नहीं चुका पाने के कारण कुछ लोगों ने अगवा कर इतनी बेरहमी से पीटा की, आज उसकी मौत हो गई. मौत से पहले युवक ने पुलिस को अपनी आपबीती बताई है.

बिहार का नंबर वन बना अरवल जिला का कुर्था थाना, देश के टॉप-10 थानों में मिला स्थान
अरवल का कुर्था थाना नंबर वन थाना बन गया है. देश में थानों में किये गये रैंकिंग-2020 में कुर्था थाना को सर्वश्रेष्ठ स्थान मिला है. बता दें कि हर साल गृह मंत्रालय की ओर से देश के थानों की रैंकिंग की जाती है.

पहले दिनदहाड़े अपहरण...फिर बेरहमी से पीटा, बिहार के औरंगाबाद में 10 हजार के लिए ले ली जान
औरंगाबाद में दो दिन पहले एक युवक को कर्ज नहीं चुका पाने के कारण कुछ लोगों ने अगवा कर इतनी बेरहमी से पीटा की, आज उसकी मौत हो गई. मौत से पहले युवक ने पुलिस को अपनी आपबीती बताई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details