बिहार

bihar

ETV Bharat / state

TOP 10 @5 PM: जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें - news of bihar

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में बढ़ते कोरोना मामले को लेकर मंगलवार को उच्च स्तरीय बैठक की है. यह बैठक मुख्यमंत्री सचिवालय संवाद में की गई. बैठक में मुख्यमंत्री ने चिकित्सकों और अधिकारियों को कई दिशा- निर्देश दिए. आगे पढ़ें पूरी खबर...

Breaking News

By

Published : Apr 6, 2021, 5:07 PM IST

कोरोना पर CM की उच्च स्तरीय बैठक खत्म, दूसरे राज्यों से आ रहे लोगों पर नजर रखने का दिया निर्देश
बिहार में कोरोना वायरस एक बार फिर तेजी से लोगों को संक्रमित कर रहा है. इसको लेकर सरकार की ओर से सख्त गाइडलाइंस जारी की गई है. वहीं, कोरोना मामले को लेकर सीएम नीतीश ने आज उच्च स्तरीय बैठक की है. जिसमें अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिये गए.

'बिहार में अभी लॉकडाउन के हालात नहीं, कोविड गाइडलाइन का लोग करें पालन': स्वास्थ्य मंत्री
बिहार में कोरोना वायरस एक बार फिर तेजी से लोगों को संक्रमित कर रहा है. इसको लेकर सरकार की ओर से सख्त गाइडलाइंस जारी की गई है. वहीं, लोगों को मास्क पहनने और भीड़-भाड़ से बचने की सलाह दी जा रही है. कहीं ना कहीं सरकार पूरी तरह से कोरोना के सेकेंड वेब से लोगों को जागरूक कर रही है.

मधुबनी नरसंहार के खिलाफ होगा बिहार बंद, अब होगी आर-पार की लड़ाई: पप्पू यादव
जनअधिकार पार्टी के प्रमुख पप्पू यादव ने कहा कि मधुबनी नरंसहार पर नीतीश सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा कि दोषियों को पकड़कर स्पीडी ट्रायल चलाकर फांसी की सजा दी जाए. वहीं, उन्होंने कहा कि मधुबनी नरसंहार के खिलाफ मैं धरना दूंगा.

पटना: पहले से चल रहे विवाद में युवक के साथ मारपीट, कई राउंड चली गोली
पटना के बिहटा में जीम से घर लौट रहे विकास कुमार के साथ बदमाशों ने मारपीट की. 15 दिन पहले जीम में गाना बजाने को लेकर विकास का विवाद आरोपी युवकों से हुआ था. मारपीट के समय स्थानीय लोग जुटे तो भाग रहे बदमाशों ने कई राउंड हवाई फायरिंग की. पुलिस को मौके से दो खोखा मिला है. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

चित्रकार अनिल कुमार ने 450 मीटर की पेंटिंग में अंग की धरोहर को दर्शाया, बिना ब्रश से बनाई पेंटिंग
भागलपुर के पेंटर अनिल कुमार ने 450 मीटर की पेंटिंग में अंगप्रदेश को दर्शाया है. इस पेंटिंग को दिल्ली के राष्ट्रीय मेले में लगाया गया था, जिसके लिए अनिल कुमार को काफी सराहना मिली थी. लेकिन अपने ही प्रदेश में पेंटर अनिल कुमार को सम्मान नहीं मिला, जिससे वो काफी निराश हैं. लगन और मेहनत से पेंटिंग बनाने के बावजूद भी उपेक्षित होने के कारण अनिल अब अपने किसी भी बच्चे को कला के क्षेत्र में नहीं भेजना चाहते हैं. देखिए विशेष रिपोर्ट.

आखिरी सांसे गिन रहा दरभंगा राज के नरगौना पैलेस का ऐतिहासिक टर्मिनल
दरभंगा राज की देश को कई महत्वपूर्ण देन हैं. उनकी निशानियां पूरे देश मे मौजूद हैं, जो संरक्षण के अभाव में खस्ताहाल हैं. इन्हीं निशानियों में से एक है दरभंगा राज के नरगौना पैलेस का ऐतिहासिक टर्मिनल रेलवे स्टेशन जिसके अवशेष तक नहीं बचे हैं.

नवादा शराब कांड का मुख्‍य आरोपी अरविंद यादव गिरफ्तार, 17 लोगों की मौत का है जिम्‍मेदार
नवादा में जहरीली शराब से हुई 17 लाेगों की मौत मामले में पुलिस ने मुख्‍य आरोपित अरविंद यादव को गिरफ्तार कर लिया है. एसपी डीएस सांवलाराम ने बताया कि वही पूरी घटना के लिए जिम्‍मेदार है। उससे पूछताछ की जा रही है.

गोपालगंज के होटल में मिली सीआईडी सब इंस्पेक्टर की डेड बॉडी, कमरे में पड़ी थीं शराब की 2 खाली बोतलें
गोपालगंज के एक होटल में सीआईडी सब इंस्पेक्टर संजय कुमार का शव संदिग्ध अवस्था में मिला है. उनकी बॉडी के पास से 2 शराब की खाली बोतलें भी मिली है.

पटना: कोरोना संक्रमण पर परिवहन विभाग सख्त, मास्क नहीं पहनने पर फाइन
बिहार के परिवहन विभाग ने कोरोना संक्रमण पर लगाम के लिए कई कदम उठाये हैं. इसे जानने के लिए ईटीवी भारत की टीम ने बिहार के परिवहन सचिव और पटना के प्रमंडलीय आयुक्त संजय अग्रवाल से खास बातचीत की.

मुजफ्फरपुर: DM कार्यालय में हीटवेव, पेयजल संकट प्रबंधन संबंधी कार्यों की हुई समीक्षा
DM कार्यालय में हीटवेव तथा पेयजल संकट प्रबंधन संबंधी कार्यों की समीक्षा की गई. जिलाधिकारी मुजफ्फरपुर ने संबंधित विभागों के द्वारा किए जा रहे कार्यों की विभागवार समीक्षा की. और पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details