बिहार

bihar

ETV Bharat / state

TOP 10 @1 PM: जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें - बिहार की टॉप टेन खबरें

मधुबनी के ब्राह्मण टोला में सिलेंडर फटने से एक महिला और एक बच्चे की मौत हो गई है. जबकि एक बच्चा गंभीर रूप से झुलस गया है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

TOP ten
TOP ten

By

Published : Apr 1, 2021, 1:06 PM IST

मधुबनी में सिलेंडर ब्लास्ट से मां और बच्चे की मौत, दूसरा बच्चा झुलसा
जयनगर थाना क्षेत्र के ब्राह्मण टोला वार्ड न-12मेंखाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो गया. इस घटना में एक महिला समेत एक बच्चे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरा बच्चा गंभीर रूप से झुलस गया है.

जहरीली शराब से मौत पर गरमाई सियासत, बोले श्याम रजक- शराब तस्करों को है सरकार का संरक्षण
आरजेडी के राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक ने कहा कि सत्ता में बैठे लोग शराब तस्कर को संरक्षण भी दे रहे हैं और यही कारण है कि यहां शराब का धंधा फल-फूल रहा हैं.

दूर्वा सहाय की फिल्म 'आवर्तन' पैनोरमा और इफी के लिए चयनित, फिल्म में गुरु-शिष्य परंपरा की झलक
गया की रहने वाली लेखिका दूर्वा सहाय की फिल्म आवर्तन पैनोरमा और इफी के लिए चयनित हुई है. दूर्वा सहाय अपनी पहली फीचर फिल्म की लेखिका और निर्देशिका खुद हैं. आवर्तन फिल्म कथक नृत्य पर आधारित है जिसमें गुरु-शिष्य परंपरा को दर्शाया गया है.

वैशाली: स्वर्ण व्यवसायी को अपराधियों ने मारी गोली, रुपये का थैला लूटकर फरार
नामिडीह में अपराधियों ने एक स्वर्ण व्यवसायी के साथ लूट की घटना को अंजाम देकर गोली मार दिया. इस घटना में स्वर्ण व्यवसायी गंभीर रूप से घायल हो गया है.

बेतिया के GMCH में डॉक्टर ड्यूटी से नदारद, मरीज की तड़प-तड़पकर मौत, परिजनों का हंगामा
सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में डॉक्टर के न होने से एक महिला मरीज की मौत हो गई है. बता दें कि इस बेतिया सरकारी मेडिकल कॉलेज में 120 सीनियर डॉक्टर और जूनियर डॉक्टर पदस्थापित है. ऐसी स्थिति में भी मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों की उपस्थिति न होना स्वास्थ्य विभाग पर कई सवाल खड़े कर रहा है.

4 निजी अस्पतालों को सड़क पर बायोमेडिकल कचरा फैलाना पड़ा भारी, 18.25 लाख रुपए का जुर्माना
दरभंगा नगर निगम की ओर से सड़कों पर बायोमेडिकल कचरा फैलाने वाले कुछ निजी अस्पतालों के खिलाफ कार्रवाई की है. नगर निगम आयुक्त ने कहा कि अगर ये अस्पताल एक सप्ताह के भीतर जुर्माना नहीं भरते हैं तो इन्हें और ज्यादा दर से हर दिन का 1 साल तक का जुर्माना भरना होगा.

45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को आज से लगेगा कोरोना का टीका, स्वास्थ्य मंत्री करेंगे शुरूआत
आज से बिहार में 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को टीका लगाया जाएगा. टीकाकरण के इस चरण की शुरूआत स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय टीका लगवाकर करेंगे.

मुजफ्फरपुर: लीची के बागान में 12 से ज्यादा कौओं की मौत, बर्ड फ्लू की आशंका
करजा थाने के रेपुरा में एक लीची बागान में दर्जन से अधिक कौओं की अचानक मौत हो गई है. इस घटना के बाद से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया है. स्थानीय लोग बर्ड फ्लू की आशंका से दहशत में है.

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने लिया कोरोना वैक्सीन, कहा- कोरोना को मात देना है तो वैक्सीन जरूर लें
आज IGIMS में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कोरोना वैक्सीन लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी लोग सचेत रहे और मास्क पहनकर ही घर से बाहर निकले.

दाउदनगर नगर परिषद में 92 करोड़ 71 लाख का बजट पारित, पार्क व वार्ड भवन का होगा निर्माण
औरंगाबाद के दाउदनगर नगर परिषद के विशेष बैठक में वित्तीय वर्ष 2021- 22 के लिये बजट पारित किया गया. इस बजट में आम जनता द्वारा दिए गए सुझावों को प्राथमिकता दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details