बिहार

bihar

ETV Bharat / state

TOP 10 @3 PM: जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार पर एक बार फिर हमला किया है. उन्होंने कहा कि बिहार में भारी लूट और भ्रष्टाचार का बोलबाला है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

TOP ten
TOP ten

By

Published : Mar 30, 2021, 3:02 PM IST

तेजस्वी का सरकार पर जोरदार हमला, कहा- बिहार में है भारी लूट और भ्रष्टाचार
विधानसभा में विपक्ष के नेता ने नीतीश सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बिहार में शिक्षण के 56% और गैर-शिक्षण के 70% पद खाली हैं. योजना मद का आधा हिस्सा खर्च होता है बाकी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ता है.

बंगाल चुनाव के मद्देनजर भेजी गई बिहार पुलिस की 12 कंपनियां, कमांडेंट रैंक के अधिकारी कर रहे नेतृत्व
बिहार पुलिस के जवान भी बंगाल चुनाव में मोर्चा संभाल रहे हैं. पुलिस की 12 कंपनियां पश्चिम बंगाल में चुनाव कराने गई हैं. कमांडेंट रैंक के अधिकारी इस फोर्स का नेतृत्व कर रहे हैं. पुलिस के अलावा बिहार में तैनात अर्द्धसैनिक बल की दो कंपनियां भी बंगाल भेजी गई हैं.

आपसी विवाद में दो गुटों में हुई गोलीबारी, 2 की मौत, 2 की हालत गंभीर
राजधानी से सटे शाहपुर थाना क्षेत्र में आपसी रंजिश में जमकर गोलियां चली है. इस गोलीबारी में एक शख्स की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई है. जबकि दो लोगों की हालत गंभीर बतायी जा रही है.

बक्सर में अपराधियों का बोलबाला, 24 घंटे के भीतर 3 लोगों को ठोका, 2 को पीट-पीटकर मार डाला
बक्सर जिले में अपराधियों ने पिछले 24 घंटे के दौरान अलग-अलग थाना क्षेत्रों में 3 लोगों को गोली मार दी. वहीं 2 लोगों की पीट-पीटकर हत्या कर दी है. अपराध की बढ़ती घटना से इलाके में दहशत का माहौल है. पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

बिहार में खेली गयी खून की होली, 7 लोगों की हत्या
एक तरफ जहां सोमवार को लोगों ने रंगों से होली खेली तो वहीं दूसरी ओर बिहार के विभिन्न जिलों में खून से होली खेली गई. होली के दिन भी बिहार में लूट और हत्या जैसी घटनाओं का सिलसिला जारी रहा.

आज दिल्ली AIIMS में राष्ट्रपति की बाईपास सर्जरी, नीतीश ने की शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की आज दिल्ली के एम्स में बाईपास सर्जरी होगी. बता दें की सीने में दर्द की शिकायत होने पर उन्हें दिल्ली स्थित आर्मी अस्पताल (रिसर्च एंड रेफरल) ले जाया गया है. वहीं नीतीश कुमार ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की ईश्वर से प्रार्थना की है.

बांका में 4 घर जलकर खाक, लाखों के नुकसान की आशंका
बांका जिले के रजौन थाना क्षेत्र अंतर्गत उपरामा गांव के चार घरों में भीषण आग लग गई. बताया जाता है कि घर के सदस्य सोये हुए थे. तभी अचानक आग की लपटें उठने लगी. इस घटना में लाखों की संपत्ति जलने का अनुमान है.

सिवान में दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत, 6 घायल
बाइक की आमने सामने की टक्कर में 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इनमें से एक की हालात गंभीर होने की वजह से पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. वहीं, पुलिस दोनों बाइक को जब्त कर कार्रवाई में जुटी हुई है.

होली के दिन दो परिवारों में जमकर मारपीट, 22 लोग घायल
होली के दिन जिले के बलरामपुर में दो परिवारो के बीच जमकर मारपीट हुई. इस घटना में दोनों परिवारों के कुल 22 लोग घायल हो गए.

पटना: सियासी सन्नाटे में डूबा वीरचंद पटेल पथ, अब तक नहीं उतरी होली की खुमारी
होली के अवसर पर राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश कार्यालय के मुख्य द्वार पर ताला लगा हुआ पाया गया. साथ ही वीआईपी सड़क वीरचंद पटेल पथ सन्नाटे में डूबा हुआ देखा गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details