बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Top 10 @11 AM: जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें - विधानसभा की कार्यवाही

बिहार विधानमंडल के बजट सत्र का आज आखिरी दिन है. आज विधानमंडल के दोनों सदनों में राज्य सरकार की ओर से बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस विधेयक पेश किया जाना है. आरजेडी की ओर से पुलिसिया विधेयक सहित कई मांगों को लेकर विधानसभा घेराव करने और विधेयक को लेकर विधानसभा में हंगामा किया गया.

patna
patna

By

Published : Mar 23, 2021, 11:07 AM IST

बिहार की अब तक की 10 बड़ी खबरेंः

लग रहा है विपक्ष का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है: JDU प्रदेश अध्यक्ष

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और पार्टी के तमाम बड़े नेताओं ने आज विधानसभा का घेराव का अह्वान किया है. वहीं, युवा राजद विधानसभा का घेराव करने जा रही है. इसमें उनका साथ हजारों की तादाद में शिक्षक अभ्यर्थी भी देंगे. युवा राजद तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बेरोजगारी शिक्षक अभ्यर्थियों की नियुक्ति, महंगाई, अपराध और शराबबंदी समेत तमाम मुद्दों को लेकर आज विधानसभा का घेराव करेगी.

LIVE UPDATE: RJD का विधानसभा घेराव, विधायकों का प्रदर्शन

युवा राजद कार्यकर्ताओं ने कहा कि जिस तरह से बेरोजगारी बढ़ी है ऐसे में यदि रोजगार मांगने पर सरकार गोली चलाए तो हम गोली भी खाने को तैयार हैं. अपनी आवाज विधानसभा के अंदर पहुंचाने के लिए विधानसभा का घेराव कर रहे हैं.

विधानसभा घेराव करने पटना पहुंचे युवा RJD कार्यकर्ता, कहा- रोजगार के लिए गोली खाने को हैं तैयार

पटना में युवा राजद ने बिहार में बेरोजगारी, कानून-व्यवस्था, महंगाई, भ्रष्टाचार, शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य मुद्दों को लेकर विधानसभा घेराव का कार्यक्रम रखा है. पार्टी के सबसे बड़े चेहरे तेजस्वी यादव खुद इसका नेतृत्व करेंगे.

पूर्व मंत्री महेश्वर हजारी विधानसभा उपाध्यक्ष के लिए आज करेंगे नामांकन

बिहार विधानसभा में उपाध्यक्ष पद के निर्वाचन के लिए 24 मार्च को औपचारिक ऐलान कर दिया जाएगा. महेश्वर हजारी ने समस्तीपुर के कल्याणपुर सुरक्षित सीट से विधानसभा चुनाव इस बार भी जीता है.

बिहार विशेष पुलिस विधेयक के खिलाफ भाकपा माले ने निकाला मार्च

नाराज माले कार्यकर्ताओं ने विवादित विधेयक की प्रतियां जलाकर आक्रोश जताया है. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी भी की.

पटना: 12 दिनों से किशोरी लापता, गांव के ही युवक पर शक

मसौढ़ी थाना क्षेत्र के एक गांव से बीते 11 मार्च को एक किशोरी गायब हो गई. किशोरी के पिता को गांव के ही एक युवक पर शक है. किशोरी के पिता का कहना है कि युवक ही बहला-फुसलाकर किशोरी को अपने साथ ले गया होगा.

विधानसभा की कार्यवाही हंगामेदार होने के आसार, उपाध्यक्ष का होगा नामांकन

विधानसभा में उपाध्यक्ष की कुर्सी खाली है. आज उस पर नामांकन होगा. कल विधिवत ऐलान हो जाएगा. जदयू के महेश्वर हजारी को यह कुर्सी दी जा रही है.

रैंडम जांच में कम हो रहा कोरोना टेस्ट, सोमवार को प्रदेश में हुए 71,522 वैक्सीनेशन
सोमवार को बिहार में 71,522 वैक्सीनेशन हुए, जिनमें 66,535 लोगों को वैक्सीन का पहला डोज और 4987 लोगों को दूसरा डोज लगाया गया. 60 वर्ष से अधिक उम्र के 55,344 लोगों और 45 से 60 के बीच के कोमोरबिड 8,003 लोगों को वैक्सीन का पहला डोज पड़ा.

DM ने दुकानों में मास्क जांच के दिए आदेश, कहा- लापरवाही पर सील होगी दुकानें
जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने दुकानों में मास्क और सैनिटाइजर का प्रयोग सुनिश्चित कराने के लिए 8 टीमों का गठन किया है. दुकानों की जांच के दौरान अगर दुकानदार या उपभोक्ता बिना मास्क या सैनीटाइजर के प्रयोग के पाए गये तो संबंधित दुकान को सील किया जा सकता है.

स्वास्थ्य महकमा में मची है लूट! सर्जिकल दुकान से बालू, सीमेंट, छड़, गिट्टी, सोफासेट, दीवान, पलंग की हुई खरीदारी
जिले के स्वास्थ्य महकमा में लूट मची है. पीएचसी में सर्जिकल स्टोर से सोफा सेट, दीवान पलंग, टीवी, टाटा स्काई के डीटीएच सेट की खरीदारी हुई है. जबकि एक दूसरे सर्जिकल स्टोर ने छड़, गिट्टी,बालू और सिमेंट समेत कई सामानों की सप्लाई पीएचसी में की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details