बिहार

bihar

ETV Bharat / state

TOP 10 @11 AM: जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें

बोधगया में पर्यटन एवं यात्रा प्रबंधन संस्थान (IITTM) का अपना परिसर होगा. केंद्रीय पर्यटन राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने आज राज्यसभा में सदस्य सुशील कुमार मोदी के सवाल के जवाब में यह जानकारी दी.

Patna
Patna

By

Published : Mar 10, 2021, 11:03 AM IST

बिहार की अब तक की 10 बड़ी खबरेंः

बोधगया के 5 एकड़ क्षेत्र में IITTM का अपना परिसर

केंद्रीय पर्यटन राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने राज्यसभा में जानकारी दी कि उपयुक्त भूखंड की अनुपलब्धता के कारण निर्माण कार्य शुरू नहीं किया जा सका है. वैसे, पिछले महीने फरवरी, 2021 में बिहार सरकार ने बोधगया में 5 एकड़ भूमि आवंटित किए जाने की केंद्र सरकार को सूचना दी है.

Budget Session: विधानसभा में पथ निर्माण विभाग के बजट पर चर्चा और सरकार का उत्तर

बिहार विधानसभा बजट सत्र का आज 14वां दिन है, सदन में ग्रामीण विकास विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग सहित 8 विभागों के प्रश्न लाए जाएंगे और संबंधित विभाग के मंत्री उत्तर देंगे.

बांका: बाइक अनियंत्रित होकर हुई दुर्घटनाग्रस्त, मजदूर की मौत

मंगलवार को सूईया के आस-पास मजदूरी कर अरुण बाइक से वापस सूईया लौट रहा था. इसी दौरान भटवा के तीखी मोड़ पर तेज गति के चलते बाइक अनियंत्रित हो गया. जिसके चलते बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

बेतिया: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के चाचा के घर में लाखों की चोरी, जांच में जुटी पुलिस

बेतिया में चोरों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल के चाचा के घर भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया हैं. चोरों ने घर में रखा बर्तन, आभूषण, कपड़ा, कम्बल व रजाई सहित 75 हजार कैश व लाखों रुपये के सामान की चोरी कर ली.

अगर आपका बिजली बिल बकाया है तो हो जाइए सावधान, विभाग काट रहा कनेक्शन

बिजली विभाग की ओर से यह अभियान राजधानी पटना समेत कई जिलों में भी चलाया जा रहा है. इससे बिजली विभाग को राजस्व का घाटा नहीं होगा.

संसबेरिया के पौधे से वातावरण होगा शुद्ध, लोगों को मिलेगा रोजगार- नीरज कुमार सिंह

पर्यावरण मंत्री नीरज कुमार सिंह ने संसबेरिया के पौधे को प्रमोट करते हुए उसके महत्व को बताया. उन्होंने बताया कि इस पौधे को लगाने से न सिर्फ वातावरण शुद्ध होगा, बल्कि लोगों को रोजगार भी मिलेगा.

मंगलवार को बिहार में कोरोना के 41 नए मामले आए सामने, 43416 लोगों का हुआ वैक्सीनेशन

प्रदेश में चल रहे कोरोना के वैक्सीनेशन अभियान के तहत मंगलवार को कुल 43,416 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ. इसमें 30,440 को वैक्सीन का पहला डोज और 12,976 को दूसरा डोज पड़ा.

बिहार में अगले 2 से 3 दिनों तक मौसम रहेगा शुष्क, तापमान में कोई खास परिवर्तन होने की संभावना नहीं

बिहार में मौसम शुष्क बना रहेगा. पारा बढ़ने-घटने से लोगों को गर्मी का का एहसास हो रहा है. वहीं,अगले 2 से 3 दिनों के दौरान दिन और रात के तापमान में कोई खास परिवर्तन नहीं होने की संभावना है.

बिहार में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 2.62 लाख के पार, अब तक 1547 लोगों की मौत

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में अब तक 2,60,975 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं. जबकि कोविड-19 के सक्रिय मरीजों की संख्या फिलहाल 297 है.

मुंगेर: दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक से दिनदहाड़े लूट, 3 अपराधी गिरफ्तार

मासूमगंज बाजार स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक से लूट की घटना को अंजाम दिया गया है. हालांकि पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 3 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. लेकिन 2 अपराधी अभी भी फरार चल रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details