बिहार में कुछ भी संभव है! स्वास्थ्य विभाग ने मृत पदाधिकारी को भी दिया प्रमोशन
बिहार स्वास्थ्य विभाग में एक बड़ी लापरवाही सामने आ रही है. मामला मृत पदाधिकारी के पदोन्नति से जुड़ा हुआ है. बात दें कि 8 मार्च सोमवार के दिन बिहार सरकार ने बिहार स्वास्थ्य सेवा संवर्ग के 12 चिकित्सा पदाधिकारी जो स्तंभ 5 में अंकित संस्थान में पदस्थापित हैं. उन्हें गाड़ी हिट और प्रशासनिक दृष्टिकोण से स्थानांतरित करते हुए स्तंभ अच्छे में अंकित पद पर उसी वेतनमान में अगले स्थापित तक पदस्थापित किया गया.
ओ तेरी की... बिहार में मृतक का भी होता है तबादला! 7 फरवरी को मौत, 8 मार्च को प्रमोशन
राज्य मुख्यालय से अधिसूचना जारी कर एक महीना पहले मर चुके डॉ. रामनारायण राम को शेखपुरा के सिविल सर्जन के पद पर भेजा गया है. जिसे लेकर विपक्षी सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिए हैं.
सार्वजनिक स्थानों पर अवैध तरीके से मंदिर निर्माण पर सदन में उठे सवाल, मंत्री ने दिया ये जवाब
अवैध तरीके से मंदिर निर्माण पर सदन में उठे सवाल पर विधि मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश पर 2013 में सरकार ने नियमावली बनाई है. उसी के तहत कार्रवाई की जाएगी.
रिटायर्ड शिक्षक के खाते से 55 हजार रुपये की ठगी, थाने में मामला दर्ज
राजधानी में बैंक अधिकारी के नाम पर फोन कर रिटायर्ड शिक्षक से साइबर अपराधियों ने ठगी की है. अपराधियों ने पीड़ित के स्टेट बैंक के खाते से 55 हजार रुपये उड़ा लिये.
नीतीश के विधायक बोले- 'हमरा से कोई बड़का... ठोक देंगे'
बांका के बौसी में जमीन विवाद को लेकर वहां के स्थानीय ग्रामीणों और विधायक के बीच हुई नोकझोंक की पूरी कहानी का जिक्र करते हुए गोपाल मंडल ने कहा कि कोई भी हमसे बड़ा लाठी बाज नहीं था. अगर हम लाठी चलाने लगेंगे तो कईयों को हम झांट देंगे. हम तो लड़ाकू आदमी हैं ही, फिर रिवाल्वर मेरे पास रहता है न, जरूरत पड़ा तो ठोक देंगे.