बिहार

bihar

ETV Bharat / state

TOP 10 @11 AM: जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर देश भर में विभिन्न जगहों पर कार्यक्रमों में महिलाओं को सम्मानित किया जा रहा है. प्रदेश में इस दिन महिलाओं के कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर एक ड्राइव चलाया जा रहा है. इसके तहत 100000 महिलाओं के वैक्सीनेशन का लक्ष्य रखा गया है.

patna
patna

By

Published : Mar 8, 2021, 11:15 AM IST

बिहार की अब तक की 10 बड़ी खबरेंः

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवसः मिलिए बिहार की पैडवुमन से, समाज को मेंस्ट्रुअल हाइजीन के प्रति करती हैं जागरूक

अमृता साल 2012 से प्रदेश में महिलाओं को मेंस्ट्रुअल हाइजीन को लेकर जागरूक करती हैं. साथ ही समाज के निचले तबके की महिलाओं के बीच जाकर सेनेटरी पैड का महत्व समझाती हैं.

'मशरूम लेडी' बीना देवी: पलंग के नीचे मशरूम उगा राष्ट्रीय फलक पर हुई स्थापित

कृषि क्षेत्र में अपना महत्त्वपूर्ण योगदान देने वाली मुंगेर की बीना देवी हैं. जिन्होंने अपने पलंग के नीचे ही मशरूम की खेती कर डाली और आज पूरे देश में प्रसिद्ध हो चुकी हैं. महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए गांव-गांव, शहर-शहर, जिला-जिला घूमकर मशरूम की खेती के लिए प्रशिक्षित कर रही हैं.

महिला दिवस स्पेशल: पद्मश्री सुधा वर्गीज ने बदली लाखों दलितों की जिंदगी, अब हैं महिलाओं की आवाज
महिला दिवस के मौके पर पद्मश्री से सम्मानित सुधा वर्गीज ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की है. और बताया कि वर्तमान में महिलाओं की क्या स्थिति है. साथ ही उन्होंने कहा कि अभी महिलाओं के उत्थान के लिए काफी कुछ करना है. और इसके लिए महिलाओं को खुद आगे आना होगा.

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं के लिए चलेगा विशेष कोरोना वैक्सीनेशन अभियान
महिला दिवस के अवसर पर दरभंगा में स्वास्थ्य विभाग ने कोविड-19 टीकाकरण की विशेष व्यवस्था की है. इस अवसर पर कुल 46 केंद्रों पर करीब 10 हजार महिलाओं का टीकाकरण होगा. इनमें 45 से 59 वर्ष तक की गंभीर बीमारी से ग्रसित महिलाएं और 60 वर्ष से ऊपर की सभी महिलाओं कोविड-19 टीकाकरण का लक्ष्य है.

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस: खुद पर विश्वास रख बनी बिहार की पहली विकास वाली मुखिया, 'ग्राम पंचायत डेवलपमेंट अवार्ड' से सम्मानित
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर केवटी पंचायत की महिला मुखिया नासरा बेगम को साल 2020 में राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. इसके बाद से नासरा बेगम की पूरे बिहार में चर्चा हो रही है.

हादसे में विभा ने गंवा दिए थे दोनों पैर, फिर भी नहीं डगमगाया जोश, आज भी करती हैं ड्यूटी
कटिहार की महिला पुलिसकर्मी आज सभी महिलाओं के लिए प्रेरणस्रोत बनीं हुई है. विभा ने ट्रेन हादसे में अपने दोनों पैर खो दिये दे. बावजूद इसके इस पुलिसकर्मी ने हौसला नहीं खोया. और कृत्रिम पैर के जरिए पूरे जोश और जुनून के साथ आज भी अपनी ड्यूटी निभा रहीं हैं.

महिला दिवस स्पेशल: संभाग सत्र का आयोजन, पद्मश्री बौआ देवी को किया गया सम्मानित
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर संभाग सत्र का आयोजन किया गया. इस दौरान मिथिला पेंटिंग के क्षेत्र में पद्मश्री सम्मान 2017 से नवाजी गई बौआ देवी को सम्मानित किया गया.

नीतीश के विधायक की ग्रामीणों ने निकाली हेकड़ी, 'गुर्गे' के साथ गए थे दबंगई दिखाने
बांका के गोपालपुर से जेडीयू विधायक नीरज कुमार उर्फ गोपाल मंडल जमीन कब्जा करने को लेकर सुर्खियों में हैं. उन पर ग्रामीणों के साथ गाली-गलौज करने और जबरन गाड़ी में बैठाने का आरोप है.

पटना: फतुहा कबीर मठ के महंत से मांगी गई 5 लाख की रंगदारी, जांच में जुटी पुलिस

फतुहा कबीर मठ के महंत ब्रजेश मुनि से पांच लाख की रंगदारी मांगी गई है. रंगदारी नहीं देने पर उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी गई है.

बिहार में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 2.62 लाख के पार, अब तक 1546 लोगों की मौत
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में अब तक 2,60,899 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं. जबकि कोविड-19 के सक्रिय मरीजों की संख्या फिलहाल 312 है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details