बिहार

bihar

ETV Bharat / state

TOP 10 @11 AM: जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें - सीमांचल में जनसंख्या वृद्धि

भारत के चीफ जस्टिस एस.ए बोबडे पटना हाईकोर्ट के शताब्दी भवन का उद्घाटन करेंगे. इस कार्यक्रम में सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस हेमंत गुप्ता, जस्टिस इंदिरा बनर्जी, जस्टिस नवीन सिन्हा भी शामिल होंगे.

Patna
Patna

By

Published : Feb 27, 2021, 11:04 AM IST

बिहार की अब तक की बड़ी खबरेंः

पटना HC के शताब्दी भवन का उद्घाटन करेंगे चीफ जस्टिस एस.ए. बोबडे

पटना हाईकोर्ट के शताब्दी भवन का चीफ जस्टिस एस.ए बोबडे उद्घाटन करेंगे. इसमें केंद्रीय कानून मंत्री रवि शंकर प्रसाद और बिहार के सीएम नीतीश कुमार भी उपस्थित रहेंगे.

बयानबाजी के बदले शराबबंदी को सफल बनाने में सरकार का सहयोग करे विपक्ष- BJP

बीजेपी प्रवक्ता रामसागर सिंह ने कहा कि जनता देख रही है कि तेजस्वी और उनके पार्टी के लोग किस तरह की नौटंकी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि तेजस्वी अगर साइकिल चला रहे हैं तो उन्हें यह रोज करना चाहिए.

अब तक नहीं मिला RLSP के नए कार्यालय का पता, भवन निर्माण विभाग की सहमति का इंतजार

रालोसपा कार्यालय के पास जीएसटी भवन बन रहा है. पार्टी को कार्यालय वहां से हटाना है, लेकिन अभी तक भवन निर्माण विभाग ने नई जगह उपलब्ध नहीं करवाया है.

सीमांचल में जनसंख्या वृद्धि पर सियासत तेज, AIMIM और RJD ने BJP की मंशा पर उठाया सवाल

बिहार में जनसंख्या वृद्धि दर देश में सबसे ज्यादा है. राज्य में सीमांचल के इलाके में जनसंख्या वृद्धि सबसे अधिक है. बीजेपी के विधायक संजय सरावगी के एक सवाल के जवाब में सरकार की ओर से जवाब दिया गया कि बिहार में जनसंख्या वृद्धि दर वार्षिक 2.51 प्रतिशत है, जबकि सीमांचल में यह 3.04% है. देश का वार्षिक जनसंख्या वृद्धि दर 1.76 प्रतिशत है.

बिहार में अवैध कमाई का सबसे बड़ा जरिया बना शराब, 12 से 13 हजार करोड़ का है कारोबार: पप्पू यादव

दीदारगंज थाना क्षेत्र के महुली ग्राम में शराब पीने से 40 वर्षीय रामनाथ यादव के मौत हो गई थी. पप्पू यादव ने मृतक राम नाथ के परिजनों से मुलाकात की और आर्थिक सहयोग भी दिया.

शुष्क बना रहेगा बिहार का मौसम, सामान्य से 3 डिग्री अधिक दर्ज किया गया तापमान

बिहार का मौसम पिछले कई दिनों से लगातार शुष्क को बना हुआ है. वहीं, मौसम विज्ञानिक अमित सिन्हा ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में मौसम शुष्क बना रहा. साथ ही आगे तापमान में गिरावत में कमी नहीं आएगी.

तेजस्वी के सामने डिफेंसिव मोड में नीतीश, 15 साल में पहली बार सीएम को मिल रही कड़ी चुनौती

कानून-व्यवस्था से लेकर स्वास्थ्य जैसे मुद्दों पर विपक्ष लगातार सरकार को कटघरे में खड़ा कर रहा है. विधानसभा में विपक्ष का दबदबा इस बार सरकार पर भारी दिख रहा है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हावी होते नजर आ रहे हैं.

बिहार में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 2.62 लाख के पार, अब तक 1537 लोगों की मौत

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में अब तक 2,60,493 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं. जबकि कोविड-19 के सक्रिय मरीजों की संख्या फिलहाल 430 है.

बंगाल में 200 सीटें जीतकर BJP बनाएगी सरकार, असम, तमिलनाडु में फिर से सत्ता में आएंगे- अश्विनी चौबे

केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता अश्विनी चौबे ने पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु, पुडुचेरी और केरल के विधानसभा चुनाव में भाजपा के शानदार प्रदर्शन की बात कही है.

वैशाली: तेज रफ्तार ट्रक ने ठेकेदार को मारा टक्कर, इलाज के दौरान मौत

वैशाली में एनएच-19 पर सर्किट हाउस के समीप तेज रफ्तार ट्रक ने हाजीपुर के चर्चित ठेकेदार जग्गू सिंह को टक्कर मार दिया. मौके पर ठेकेदार की मौत हो गई. वहीं, पुलिस ट्रक चालक पकड़ने के लिए अभियान चला रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details