बिहार

bihar

ETV Bharat / state

TOP 10 @7 PM: जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें - today news of bihar

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली दौरे पर हैं. यहां उन्होंने बीजेपी के कई वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की है. वहीं, पीएम मोदी से भी सीएम नीतीश कुमार ने मुलाकात की.आगे पढ़ें पूरी खबर...

TOP 10 @7PM
TOP 10 @7PM

By

Published : Feb 11, 2021, 7:00 PM IST

5 साल चलेगी सरकार पर बोले CM नीतीश- किसी को बोलने पर मिलती है आत्म संतुष्टि तो बोलते रहे
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली में पीएम मोदी से मुलाकात की. मुलाकात के बाद जब वो बाहर निकले तो कई मुद्दों पर बात की. हालांकि उन्होंने विपक्ष की ओर से लागए जा रहे आरोप कि ये सरकार 5 सालों तक नहीं चलेगी पर जमकर कटाक्ष किया. सीएम ने कहा किसी को ऐसा बोलने से अगर आनंद मिलता है तो बोलते रहे. हम इस पर कुछ भी बोलना उचित नहीं समझते हैं.

PM मोदी से मिलकर बोले CM नीतीश- मंत्रिमंडल को लेकर कोई बातचीत नहीं, हम तो साथ ही हैं
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली दौरे पर हैं. उन्होंने संसद भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार चुनाव के बाद मुलाकात नहीं हुई थी, इसलिए सिर्फ प्रधानमंत्री से मिलने आए थे.

विजय कुमार चौधरी ने किया पदभार ग्रहण, बोले- बेहतर करेंगे बिहार की शिक्षा व्यवस्था
बिहार के संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी ने गुरुवार को शिक्षा विभाग का भी पदभार ग्रहण कर लिया है. पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने विभाग के तमाम बड़े अधिकारियों के साथ बैठक की. साथ ही उन्होंने कहा कि शिक्षा व्यवस्था को बेहतर किया जाएगा.

पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 1 नक्सली ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी
लखीसराय जिले के नक्सल प्रभावित चेहरोन कोड़ासी में पुलिस एवं नक्सलियों की मुठभेड़ में एक हार्डकोर नक्सली ढेर हो गया है. जिले के एसपी सुशील कुमार ने मुठभेड़ की पुष्टि की है.

महज 3000 पशु चिकित्सकों के भरोसे बिहार, ऐसे में कैसे होगी 'पशु क्रांति' ?
बिहार में वेटनरी अस्पताल की कमी के कारण पशुपालकों के सामने पशुओं के देखरेख की बड़ी समस्या है. हालांकि पशुपालन को लेकर किसानों में काफी रूचि है. लेकिन पशुपालकों को मूलभूत सुविधा भी उपलब्ध नहीं है.

ये आत्महत्या नहीं हत्या है! 50 हजार रुपये का बिजली बिल देख डिप्रेशन में शख्स ने दे दी जान
परिजनों के मुताबिक अधिक बिजली का बिल आ जाने से दिनेश सिंह पिछले 2 दिनों से डिप्रेशन में चले गए थे. बिल को सुधार कराने को लेकर वह काफी परेशान थे. आशंका है कि इसी डिप्रेशन में आकर दिनेश सिंह ने आत्महत्या कर ली.

मुजफ्फरपुर में होटल से 2 शव मिलने का मामला, CCTV से मिले पुलिस को अहम सुराग
काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के सेंट्रल पार्क होटल में हुए दोहरे हत्याकांड मामले का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. वीडियो में प्रेमी जोड़े आपस में झगड़ते आ रहे हैं.

उत्तराखण्ड त्रासदी में लापता मुन्ना कुमार सिंह के परिजनों से मिले सुधांशु रंजन, मदद का दिया भरोसा
सारण एमएलसी निकाय प्रत्याशी सुधांशु रंजन उत्तराखण्ड त्रासदी में लापता मुन्ना कुमार सिंह के परिजनों से मिलने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया. और सरकार पर जमकर निशाना साधा.

ऑनलाइन शॉपिंग करना पड़ा बहुत महंगा, साइबर ठगों ने 2 खातों से उड़ाए 3 लाख
पटना के कंकड़बाग इलाके में ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान दो लोगों से 3 लाख की ठगी की गई है. वहीं, पुलिस की ओर से मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.

पूर्णिया: अभियान 'किताब दान' बदल रही गरीब बच्चों की तकदीर
पूर्णिया के परोरा प्रखंड के. नगर में अभियान किताब दान शुरू किया गया है. जिसके बाद बच्चों में पढ़ाई करने की एक अलग ललक दिखाई दे रही है. 25 जनवरी 2020 से बच्चों में बड़ा बदलाव देखा गया, जब डीएम राहुल कुमार ने सार्वजनिक पुस्तकालय की स्थापना के लिए पुस्तकों के दान की अनूठी प्रथा 'अभियान किताब दान' की शुरुआत की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details