बिहार

bihar

ETV Bharat / state

TOP 10 @9 PM: जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें - Top 10 News at 9PM

पटना में CM नीतीश कुमार पीएमसीएच के पुनर्विकास परियोजना के तहत नए सुपर स्पेशलिटी भवन का शिलान्यास करेंगे. इसके साथ ही सीएम अस्पताल में टेलीमेडिसिन सुविधा का भी शुभारंभ करेंगे. आगे पढ़ें पूरी खबर...

नौ बजे की बड़ी खबर
नौ बजे की बड़ी खबर

By

Published : Feb 7, 2021, 9:00 PM IST

ये रही बिहार की 10 बड़ी खबरेंः

PMCH के नए भवन का CM नीतीश करेंगे शिलान्यास, टेलीमेडिसन सुविधा का भी होगा शुभारंभ
पटना में 8 फरवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पीएमसीएच के पुनर्विकास परियोजना के तहत नए सुपर स्पेशलिटी भवन का शिलान्यास करेंगे. इसके साथ ही सीएम अस्पताल में टेलीमेडिसिन सुविधा का भी शुभारंभ करेंगे.

बिहार विस के शताब्दी समारोह का CM ने किया उद्घाटन, कहा- हम सब हैं जनता के सेवक
बिहार विधानसभा के 100 साल पूरा होने पर आयोजित कार्यक्रम का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि असली मालिक जनता है और हम लोग सेवक हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी विधायक चाहे वह पक्ष में हो या विपक्ष में सरकार का हिस्सा हैं. जनता की समस्याओं को दूर करना उनका कर्तव्य है.

मुजफ्फरपुर: बंधन बैंक लूटकांड का मुख्य सरगना समस्तीपुर से गिरफ्तार
मुजफ्फरपुर बंधन बैंक लूट के मुख्य सरगना को पुलिस ने समस्तीपुर से गिरफ्तार कर लिया है. चार जिले की पुलिस ने उससे पूछताछ की है.

केंद्र से मिली मंजूरी, 1869.27 करोड़ की लागत से बनेगा मुंगेर-भागलपुर के बीच सड़क
मंगल पांडेय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि गंगा नदी के दक्षिण बक्सर से भगलपुर के रास्ते झारखंड की सीमा तक 4 लेन पथ निर्माण परियोजना की केंद्र से मंजूरी मिल गयी है. केंद्र सरकार ने मुंगेर से भगलपुर के बीच 1869.27 करोड़ रुपये की लागत से होनेवाले कार्य का निविदा निष्पादन का कार्य भी हो रहा है.

नवादा: ड्यूटी में पर तैनात सिपाही पर हमला, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
सदर थाना क्षेत्र के अतौंआ रोड स्थित परीक्षा केंद्र पर पुलिस जवान पर हमला किया गया. जवान ने परीक्षा केंद्र के मुख्य द्वार पर लगी बाइक को हटाने को कहा तो वहां मौजूद कुछ युवक भीड़ गए और ईंट से हमला कर दिया.

मुजफ्फरपुर: शादी का झांसा देकर प्रेमी ने किया दुष्कर्म, शिकायत दर्ज
मुजफ्फरपुर में एक युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पुलिस ने इसे गंभीरता से लेते हुए आरोपी युवक की गिरफ्तार के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है.

पटना: दूध के बढ़े दाम तो बोले ग्राहक- महंगाई रोकने में सरकार विफल
सुधा दूध के दाम में हुई बढ़ोतरी के बाद ग्राहकों का कहना है कि सरकार महंगाई रोकने में विफल है. अभी कोरोना संक्रमण से लोग उबरे भी नहीं हैं. अभी दूध का दाम बढ़ाना ठीक नहीं है.

लगातार हो रहीं हैं हत्याएं, सभी को जीवन बीमा करवा लेना चाहिए: चिराग पासवान
चिराग पासवान ने कहा जिस तरह से बिहार में लगातार हत्याएं हो रहीं हैं, अगर उस हिसाब से देखा जाए तो हर बिहारी को अपना जीवन बीमा जरूर करवा लेना चाहिए.

पुलिस की थ्योरी पर परिवार को विश्वास नहीं, CM नीतीश से मिलने पहुंची रूपेश सिंह की पत्नी
रुपेश सिंह हत्याकांड के खुलासे में पुलिस की थ्योरी पर अब उनके परिवार को ही विश्वास नहीं हो रहा है. लिहाजा रूपेश सिंह की पत्नी सीएम नीतीश से मिलने पहुंची हैं.

बेतिया: पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के सरगना को किया गिरफ्तार
पुलिस ने गौनाहा थाना क्षेत्र के लक्षनौता गांव में छापेमारी कर पर बाइक चोर गिरफ्तार के सरगना को गिरफ्तार किया है. उससे पूछताछ में कई अहम खुलासे हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details