बिहार

bihar

ETV Bharat / state

TOP 10 @5 PM: जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें

प्रदूषण की मार झेल रही गंगा को संजीवनी मिल गई है. मिर्जापुर से लेकर बनारस तक गंगा नदी में गिरने वाले 30 नाले में से 19 पर रोक लगाने के बाद इनके शोधन का काम शुरू कर इसके पानी को गंगा में गिराया जा रहा है. इससे न केवल ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ी है, बल्कि गंगा के पानी के रंग में भी बदलाव आया है.

top ten news of bihar
top ten news of bihar

By

Published : Jan 31, 2021, 5:08 PM IST

गंगाजल अब आचमन योग्य, बढ़ी ऑक्सीजन की मात्रा
प्रदूषण की मार झेल रही गंगा को संजीवनी मिल गई है. मिर्जापुर से लेकर बनारस तक गंगा नदी में गिरने वाले 30 नाले में से 19 पर रोक लगाने के बाद इनके शोधन का काम शुरू कर इसके पानी को गंगा में गिराया जा रहा है. इससे न केवल ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ी है, बल्कि गंगा के पानी के रंग में भी बदलाव आया है.

ईटीवी भारत की खास रिपोर्ट, आसान भाषा में जानें बजट की ABCD
हर साल संसद में पेश होने वाले केंद्रीय बजट पर बड़ी तादाद में लोगों की निगाहें टिकी होती हैं. बजट के प्रावधानों का असर देश और समाज के हर तबके पर पड़ता है, लेकिन कई लोगों के लिये इसे समझना काफी मुश्किल होता है. इसे समझने के लिये पढ़ें ईटीवी भारत की यह खास रिपोर्ट.

BJP नेताओं ने सुनी PM के 'मन की बात', बोलीं रेणु देवी- सहेजी जाएंगी शहीदों की स्मृतियां
उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने कहा कि पूरा देश स्वतंत्रता संग्राम की लड़ाई को जीतने का 75वां साल मनाएगा. ऐसे में हमें स्वतंत्रता दिलाने की लड़ाई में शहीद हुए वीर जवानों को याद करना चाहिए.

लापरवाही! इलाज के अभाव में PMCH में मरीज की मौत, 3 महीने से था एडमिट
सूबे के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल की लापरवाही मरीजों के लिए जानलेवा साबित हो रही है. पीएमसीएच के इमरजेंसी भवन के ऑर्थो आईसीयू में एडमिट मोतिहारी के मरीज की इलाज के अभाव में मौत हो गई.

दुकानदार ने सिपाही को बनाया बंधक, छुड़ाने पहुंचे एसआई को सीने पर मारी गोली
अपराधियों को पुलिस का भी खौफ नहीं है. देर रात खुली दुकान को बंद कराने पहुंचे पुलिस कर्मी को दुकानदार ने बंधक बना लिया. उसे छुड़ाने के लिए पहुंचे एसआई को गोली मार दी. मामला बाढ़ रेलवे स्टेशन के पास का है. गोली लगने से एसआई की हालत गंभीर बनी हुई है.

बिहार कांग्रेस में नहीं थम रहा मारपीट का दौर, गोपालगंज में फिर सामने आई अंतर्कलह
कांग्रेस के बिहार प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा आज गोपालगंज पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सर्किट हाउस में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की, लेकिन बैठक के दौरान ही कांग्रेस नेता आपस मे भीड़ गए. काफी हंगामा हुआ.

वाल्मीकि टाइगर रिजर्व: गश्त पर निकले वनकर्मियों को मिला बाघ का शव, वन विभाग में हड़कंप
पश्चिमी चंपारण के वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में बाघ का शव मिलने से हड़कंप मच गया. वन विभाग की टीम शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दी. वन विभाग को आशंका है कि दो बाघों की आपसी लड़ाई में जान गयी है.

नालंदा में दो युवक की गला रेत कर हत्या , युवक की हुई पहचान
जिले में गर्दन रेता शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है.मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. घटना की जानकारी मिलते ही बिंद थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ भेज दिया है.

जदयू की मांग: बजट में बिहार का रखा जाये विशेष ख्याल
बिहार के सीतामढ़ी से जनता दल यूनाइटेड के सांसद सुनील कुमार पिंटू ने बजट में बिहार का विशेष ख्याल रखने की मांग की है. कहा- बजट में बिहार को कुछ स्पेशल मिलना चाहिए ताकि बिहार में जो विकास कार्य रुके पड़े हुए हैं, उसको सीएम नीतीश के नेतृत्व में पूरा किया जाये.

नालंदा मर्डर केस को लेकर LJP ने CM नीतीश पर साधा निशाना, कहा- नैतिकता के आधार पर दें इस्तीफा
नालंदा मर्डर केस को लेकर लोजपा के प्रदेश प्रवक्ता संजय पासवान ने नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार भ्रष्ट पुलिस प्रशासन के सहारे चल रही है. लोजपा नीतीश कुमार से नैतिकता के आधार पर इस्तीफे की मांग करती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details