बिहार

bihar

ETV Bharat / state

TOP 10 @7 PM: जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें - राम मंदिर निर्माण

बिहार में कैबिनेट विस्तार को लेकर अब तक संशय की स्थिति बनी हुई है. बिहार भाजपा प्रभारी भूपेंद्र यादव और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीच मुलाकात के बाद भी सहमति नहीं बन पाई है. बैठकों का दौर चल रहा है.

patna
patna

By

Published : Jan 27, 2021, 7:00 PM IST

बिहार की अब तक की 10 बड़ी खबरेंः

बिहार कैबिनेट विस्तार: मुलाकात हुई, बात हुई पर 'पेंच' बरकरार

बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार एनडीए नेताओं के लिए गले की फांस बन गई गई है. वहीं भूपेंद्र यादव ने कहा कि एनडीए के शीर्ष नेता विस्तार को लेकर बैठक कर रहे हैं.

शिक्षक अभ्यर्थियों को एक-दो दिनों में मिल सकती है अच्छी खबर: डॉ. रणजीत सिंह

सूत्रों के अनुसार 94 हजार पदों पर शिक्षक बहाली की काउंसलिंग डेट जारी हो सकती. इस बात की जानकारी बिहार के प्राथमिक शिक्षा निदेशक डॉ. रणजीत कुमार सिंह ने दी है.

सुपर-30 के संस्थापक आनंद कुमार महावीर पुरस्कार से होंगे सम्मानित

सुपर-30 के संस्थापक आनंद कुमार को 29 जनवरी को चेन्नई में एक समारोह के दौरान महावीर पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित उन्हें पुरस्कृत करेंगे.

खरमास खत्म होते ही BJP ने RJD को दिया झटका, दो दर्जन नेता पार्टी में हुए शामिल

राजद के पूर्व सांसद सीताराम यादव, पूर्व विधान पार्षद दिलीप कुमार यादव, पूर्व महासचिव संतोष मेहता, पूर्व उपाध्यक्ष राम जी मांझी, पूर्व विधायक नगीना देवी और सुबोध कुमार पासवान सहित 24 नेताओं ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की. इस दौरान बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव प्रदेश, प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल और राज्यसभा सांसद सुशील मोदी सहित अन्य नेता मौजूद रहे.

विष्णुपद मंदिर की बदहाली और कुप्रबंधन पर HC में सुनवाई, जांच के लिए कमेटी का गठन

प्रसिद्ध विष्णुपद मंदिर की बदहाली और कुप्रबंधन के मामले पटना हाईकोर्ट ने सुनवाई की है. चीफ जस्टिस संजय करोल की खंडपीठ ने इस मामले पर सुनवाई की है. इस मामले में 2 सप्ताह के बाद फिर से सुनवाई की जाएगी.

पटना में बढ़ सकते हैं 12 वैक्सीनेशन सेंटर, 31 जनवरी से 5 फरवरी तक चलेगा पल्स पोलियो अभियान

पटना की सिविल सर्जन डॉ विभा कुमारी ने बताया कि 30 जनवरी से जिले में 12 वैक्सीनेशन सेंटर बढ़ सकते हैं. 31 जनवरी से जिले में पल्स पोलियो अभियान शुरू हो रहा है. 31 जनवरी से 5 फरवरी तक पटना जिले के अस्पतालों में कोरोना का टीका नहीं लगेगा. पल्स पोलियो अभियान के दौरान पटना के सभी मेडिकल कॉलेजों में पूर्व की भांति वैक्सीनेशन कार्यक्रम चलता रहेगा.\

राम मंदिर निर्माण के लिए धन राशि किया गया संग्रह

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक राम बिलास शांडिल्य ने कहा कि अयोध्या में राम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण के लिए राम भक्तों से सहयोग लिया जा रहा है. लोगों से अपनी श्रद्धा, भक्ति एवं क्षमता के अनुसार सहयोग करने का आग्रह किया जा रहा है.

कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस का सरकार पर हमला, कहा- मुख्यमंत्री से नहीं संभल रहा गृह विभाग

कानून व्यवस्था को लेकर विपक्ष लगातार नीतीश सरकार पर हमलावर है. कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से गृह विभाग नही संभल रहा है. विभाग की जिम्मेवारी दूसरे को देने के बाद ही बिहार में अपराध रुक सकेगा.

अजफर शम्सी हमला: बोले JDU प्रवक्ता, अपराधी कोई भी हो, बख्शे नहीं जाएंगे

अजफर शम्सी पर हुए हमले को लेकर जदयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा है कि यह घटना दुखद है. अपराधी कोई भी हो, बख्शे नहीं जाएंगे.

धनरूआ में लगा स्वचालित मौसम सूचना यंत्र बना दिखावे की वस्तु

धनरूआ में बने मौसम सूचना केंद्र में लगे संयंत्र यहां के लोगों के लिए शोभा की वस्तु बनी हुई है. यहां से लोगों को कोई जानकारी नहीं दी जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details