बिहार

bihar

ETV Bharat / state

TOP 10 @9 PM: जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें - ग्रामीणों ने किया धरना-प्रदर्शन

इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना से आ रही है. यहां अपराधियों ने पटना एयरपोर्ट में इंडिगो कंपनी में मैनेजर के रूप में तैनात पायलट को गोलियों से भून दिया. मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

top ten news of bihar
top ten news of bihar

By

Published : Jan 12, 2021, 9:17 PM IST

बड़ी खबर : पटना एयरपोर्ट के पायलट की हत्या, अपाधियों ने मारी 6 गोलियां
इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना से आ रही है. यहां अपराधियों ने पटना एयरपोर्ट में इंडिगो कंपनी में मैनेजर के रूप में तैनात पायलट को गोलियों से भून दिया. मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

पश्चिम बंगाल चुनाव पर फूंक-फूंक कर बढ़ा रही JDU
बिहार विधानसभा चुनाव के बाद जदयू की नजर अब पश्चिम बंगाल चुनाव पर है. जदयू के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह लगातार पश्चिम बंगाल के नेताओं से संपर्क में है. पश्चिम बंगाल की जदयू की टीम लगातार पार्टी नेताओं के साथ बैठक भी कर रही है. अभी हाल ही में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पटना आकर आरसीपी सिंह से मुलाकात कर चुके हैं. ऐसे बंगाल में बीजेपी के तेवर के कारण जदयू फिलहाल फूंक-फूंक कर कदम बढ़ा रही है.

दहेज और बाल विवाह उन्मूलन अभियान के तहत SDM ने की बैठक
एसडीएम ने आगे कहा कि विद्यालय अथवा उसके पोषक क्षेत्र में किसी भी लड़की की 18 साल और लड़के की 21 साल से कम उम्र में शादी नहीं हो इसके लिए सभी विद्यालयों में एक नोडल शिक्षक नामित करें.

जिला लोक शिकायत कोषांग ने चांदन बीडीओ पर लगाया एक हजार का जुर्माना
जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी द्वारा चांदन बीडीओ पर 1000 रुपये का जुर्माना लगाया गया है. चांदन बीडीओ पर एक मामले की सुनवाई के दौरान लगातार अनुपस्थित रहने का आरोप है.

बेतिया: बैरिया प्रखंड के 9 पंचायत के ग्रामीणों ने किया धरना-प्रदर्शन
बेतिया में बैरिया प्रखंड के 9 पंचायत के ग्रामीणों ने धरना-प्रदर्शन किया. भाकपा-माले विधायक ने कहा कि सरकार को नगर निगम से इन पंचायतों को बाहर करना होगा.

बेगूसराय: कोविड-19 टीकाकरण को लेकर बलिया प्रखंड मुख्यालय में की गई टास्क फोर्स की बैठक
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कुमार राकेश रोशन ने बताया कि कोविड-19 टीकाकरण से संबंधित सभी तैयारी अस्पताल में पूरी कर ली गई है. पहले चरण में आगामी 16 जनवरी को 100 स्वास्थ्य कर्मी को कोविड-19 का टीका लगाया जाएगा. उन्होंने बताया कि उन्हीं लोगों को कोविड-19 का टीका लगाया जाएगा. जिनका पूर्व में निबंधन किया जा चुका है.

समस्तीपुर: 16 जनवरी से वैक्सीन दिये जाने को लेकर डीएम ने की बैठक, टास्क फोर्स का गठन
समस्तीपुर जिले के समाहरणालय के सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कोविड-19 टीकाकरण को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया. 16 जनवरी से वैक्सीन देने के प्रक्रिया शुरू होगी. इसी के तहत डीएम ने अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिये.

कोविड-19 टीकाकरण के लिए सीवान पहुंचा 4 लाख सिरिंज, डीएम ने की टास्क फोर्स के साथ बैठक
कोविड-19 से बचाव के लिए 16 जनवरी से होने वाले वैक्सीनेशन की तैयारी तेजी से की जा रही है. इसके लिए विभाग ने साढ़े चार लाख सीरिंज उपलब्ध करा दिया है. वैक्सीनेशन के लिए जिला स्तर पर आठ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गुठनी, दरौली, हसनपुरा, हुसैनगंज, बसंतपुर, अनुमंडलीय अस्पताल महराजगंज और सदर अस्पताल सीवान समेत दो निजी स्वास्थ्य संस्थानों को चिह्नित किया गया है.

शिवहर: कोरोना वैक्सीन को लेकर डीएम सज्जन आर ने किया प्रेस वार्ता
मंगलवार को कलेक्टरेट स्थित मीटिंग हॉल में डीएम सज्जन आर ने प्रेस वार्ता किया. इस दौरान डीएम ने जिले को कोरोना वैक्सीन उपलब्ध होने की सूचना दी. वहीं, उन्होंने कहा कि पंजीकृत लोगों को 16 जनवरी से कोरोना का टीका लगेगा.

मधुबनी में मूक बधिर नाबालिग से हैवानियत, दुष्कर्म के बाद फोड़ी आंखें
मधुबनी जिले में वहशी दरिंदें ने मानवता को शर्मसार करने वाली वारदात को अंजाम दिया है. दरिंदें ने बकरी चराने गईं मूकबधिर नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. हैवानियत की सारी हदें पार करते हुए लड़की की दोनों आंखों को फोड़ दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details