बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Top 10 @3 PM: जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें - सीएम नीतीश कुमार

नए कृषि कानून के विरोध में किसानों का आंदोलन जारी है. इससे जुड़ी याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू हो चुकी है. मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सरकार पर नाराजगी जाहिर की है. इसपर बिहार में मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल ने प्रसन्नता जताई है.

patna
patna

By

Published : Jan 11, 2021, 3:00 PM IST

बिहार की अब तक की ये रही 10 बड़ी खबरें:

SC के आदेश पर RJD ने जताई खुशी, कहा- कृषि कानून को जल्द वापस ले सरकार

नए कृषि कानून के विरोध में किसान दिल्ली के बॉर्डर पर 48 दिनों से आंदोलन कर रहे हैं. इसपर दोनों पक्षों में बातचीत भी हो रही है, लेकिन अभी तक कोई हल नहीं निकल पाया है.

जदयू नेता के श्रद्धांजलि सभा में पहुंचे CM नीतीश, परिजनों को दी सांत्वना

जदयू नेता स्वर्गीय ठाकुर श्याम नंदन सिंह के श्राद्धकर्म में सीएम नीतीश कुमार पहुंचे. सीएम नीतीश कुमार ने स्वर्गीय ठाकुर श्याम नंदन सिंह के परिजनों को सांत्वना दी.

भक्त चरण दास के स्वागत के लिए पटना एयरपोर्ट ढोल नगाड़े के साथ पहुंचे कांग्रेसी कार्यकर्ता

कांग्रेस प्रभारी दो दिवसीय दौरे पर बिहार पहुंच रहे हैं. इस दौरान वे कांग्रेस कार्यालय सदाकत आश्रम में अपने विधायक और सांसदों के साथ बैठक करने वाले हैं.

बड़ी खबर: बिहार में बर्ड फ्लू की दस्तक! बेतिया में मिले आधा दर्जन मृत कौए

बेतिया में आधा दर्जन मृत कौए पाये गये हैं. जिसके बाद लोगों में भय का माहौल है. वहीं पीएचसी प्रभारी ने कहा है कि लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.

अस्पातल में मिला पैथोलॉजी कर्मी का शव, सीमा विवाद में उलझी रही पुलिस

पटना के गेटवेल अस्पातल में रविवार की रात पैथोलॉजी कर्मी का शव बरामद किया गया है. परिजनों ने इस मामले की सूचना जब पुलिस को दी, तो शास्त्री नगर थाने ने अपना पल्ला झाड़ते हुए यह पूरा मामला एयरपोर्ट थाने का बताया.

कटिहार को जल्द मिलेगा जाम से निजात, दिल्ली की तर्ज पर कराया जा रहा फ्लाईओवर का निर्माण

कटिहार रेल मंडल के अपर रेल मंडल प्रबंधक चौधरी विजय कुमार ने बताया कि मार्च 2021 तक इस फ्लाई ओवर के निर्माण का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए युद्धस्तर पर निर्माण कार्य चल रहा है. उन्होंने कहा कि इसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा.

20 पौधों से पैदा किया 50 किलो से अधिक टमाटर

भोजपुर के रहने वाले एक युवा ने टमाटर के 20 पौधे लगाकर अपना लोहा मनवाया है. इन 20 पौधों में आर्गैनिक खाद का प्रयोग कर 50 किलो से अधिक टमाटर की पैदावार हो चुकी है. अभी भी इनमें और भी टमाटर की पैदावार होगी.

भूपेन्द्र यादव के बयान पर RJD का पलटवार, 'बीजेपी नेता अपनी औकात न भूलें'

बिहार में इन सियासी सरगर्मी अपने चरम पर है. सभी दलों के नेता कह रहे हैं कि विरोधी दल के विधायक उनके संपर्क में हैं. इसी कड़ी में बीते दिनों भूपेन्द्र यादव के आरजेडी में बड़ी फूट वाले बयान पर राजद प्रवक्ता ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. पढ़ें पूरी खबर...

बांकाः तीन वर्ष पूर्व लापता बच्ची बरामद, बच्ची से मंगवाया जा रहा था भीख

बांका के टाउन थाना क्षेत्र से लापता हुई बच्ची को भागलपुर की पुलिस ने बरामद किया है. लापता बच्ची से भागलपुर में भीख मंगवाया जा रहा था. जिसपर परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने लड़की को बरामद कर भीख मंगवाने वाले को गिरफ्तार किया है.

नेपाल से अगवा दो नाबालिग पटना से बरामद

नेपाल के बीरगंज से अगवा दो नाबालिग छात्रों को पटना पुलिस ने बरामद किया है. बरामद बच्चों के नाम प्रेम और शिवेश गुप्ता है. दरअसल इन दोनों छात्रों में एक के पिता होटल कारोबारी हैं जबकि दूसरे के पिता एक निजी कंपनी में नौकरी में कार्यरत हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details