बिहार

bihar

ETV Bharat / state

TOP 10 @1 PM: जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें - बिहार की ताजा खबरें

बिहार के बक्सर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में शुक्रवार की देर रात एक घर में आग लगने से कमरे में सो रही एक महिला और उसके दो बच्चों की मौत हो गई. आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

top ten
top ten

By

Published : Jan 9, 2021, 1:00 PM IST

बक्सर: शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग, महिला और दो बच्चों की मौत
बक्सर में शॉर्ट सर्किट से घर में आग लग गई. जिसमें महिला और दो बच्चों की मौत हो गई. आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है.

24 घंटे के अंदर मुजफ्फरपुर बैंक लूट का खुलासा, 16.71 लाख कैश के साथ 4 गिरफ्तार
24 घंटे के अंदर मुजफ्फरपुर के बैंक में हुई लूट का खुलाया हो गया है. चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि सीसीटीवी फुटेज में तीन अपराधी बैंक में हथियार लहराते और ग्राहकों को बंधक बनाते और धमकाते नजर आ रहे थे.

पटना : अपराधियों ने शिक्षक को मारी गोली
एक तरफ मुख्यमंत्री पुलिस के आला अधिकारियों के साथ क्राइम कंट्रोल को लेकर बैठक करते हैं. दूसरी तरफ पटना में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है. ताजा मामला राजीवनगर का है जहां शिक्षक को गोली मार दी गयी.

पटना एयरपोर्ट पर फिर दिखा कोहरे का कहर, देर से पहुंचे कई विमान
पटना एयरपोर्ट पर आज फिर से कोहरे का कहर देखने को मिला है. जिसकी वजह से कई विमान का परिचालन देर से हो रहा है. वहीं 15 जनवरी के बाद आईडीकार्ड की चेकिंग मैन्युअल तरीके से शुरू होगी.

पटना नगर निगम: विभागों के बीच समन्वय की कमी बिगाड़ रही शहर की सूरत
राजधानी पटना शहर स्मार्ट सिटी बनाने का प्रयास जारी है. वहीं कई विभाग बिना समन्वय बनाए या जहां पर ताजा निर्माण कार्य हुआ है उसकी खुदाई कर उसे ठीक कराने की जहमत नहीं उठाते. जिससे आम लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है और शहर का सुन्दरीकरण भी नहीं हो पा रहा.

किसान सम्मान निधि दिलाने के नाम पर साइबर लुटेरों ने उड़ाए 55 हजार
साइबर अपराधों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. ताजा मामला बांका के शंभूगंज थाना क्षेत्र का है जहां साइबर ठगों ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना दिलाने के नाम पर महिला से 55 हजार की ठगी कर ली.

आर्मी इंटेलीजेंस की संयुक्त कार्रवाई, बोध गया से पकड़ा गया सेना में नौकरी दिलाने का आरोपी
दानापुर पुलिस और आर्मी इंटेलीजेंस की संयुक्त टीम ने गया से सेना में भर्ती कराने के नाम पर एक जालसाज रौशन कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया. जिसके पास ढेर सारे कागजात और कार्ड बरामद किए गए. रौशन खुद को सेनाधिकारियों का करीबी बता रहा था.

भोजपुर: हेडमास्टर ने नहीं दी छुट्टी तो टीचर ने किया जानलेवा हमला
शिक्षा का मंदिर कहे जाने वाले स्कूल में प्रभारी प्रधानाध्यापक पर शिक्षक द्वारा जानलेवा हमला किया गया. मामला अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र के प्लस टू उच्च विधालय का है जहां पर एक शिक्षक को छुट्टी नहीं मिलने पर एचएम को बेरहमी से पीट कर सिर फोड़ दिया गया.

JDU अति पिछड़ा के नेता कर्पूरी रथ से करेंगे सरकार की योजनाओं का प्रचार
जेडीयू के अतिपिछड़ा एवं वंचित समाज के प्रमुख नेताओं की बैठक जेडीयू पार्टी कार्यालय में बैठक हुई. बैठक में जेडीयू राष्ट्रीय अध्यक्ष रामचन्द्र प्रसाद सिंह ने निर्णय लिया कि हर प्रमंडल में कर्पूरी रथ के माध्यम से जेडीयू के संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत बनाने और सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने का काम करेंगे.

भागलपुर: 25000 का इनामी शबनम यादव नवगछिया पुलिस के हत्थे चढ़ा
नवगछिया पुलिस ने 25000 के इनामी शबनम यादव को उसके साथियों के साथ गिरफ्तार किया. इस छापेमारी में शबनम यादव के कुछ साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले.

ABOUT THE AUTHOR

...view details