बिहार

bihar

ETV Bharat / state

TOP 10 @9 PM: जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें - बिहार न्यूज अपडेट

केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री सह बक्सर से बीजेपी सांसद अश्विनी कुमार चौबे कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं. चौबे ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. पढे़ं पूरी खबर...

top ten news of bihar
top ten news of bihar

By

Published : Dec 28, 2020, 9:00 PM IST

Updated : Dec 28, 2020, 10:20 PM IST

केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे पाए गये कोरोना पॉजिटिव
केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री सह बक्सर से बीजेपी सांसद अश्विनी कुमार चौबे कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं. चौबे ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. पढे़ं पूरी खबर...

पटना: मूर्ति चोरी से आक्रोशित लोगों ने किया हंगामा, जमकर काटा बवाल
पटना में मूर्ति चोरी से आक्रोशित लोगों ने घंटों हंगामा किया. इस दौरान लोगों ने आगजनी कर रोड जाम कर दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

नंदकिशोर यादव ने किया मंगल तालाब स्थित इंडोर स्टेडियम का निरीक्षण, नए साल में होगा उद्घाटन
पूर्व पथ निर्माण मंत्री और पटना साहिब विधानसभा क्षेत्र के विधायक नंदकिशोर यादव नए साल में अपने क्षेत्र के लोगों को 2 इंडोर स्टेडियम का तोहफा देंगे. इसको लेकर उन्होंने सोमवार को मंगल तालाब स्थित इंडोर स्टेडियम का निरीक्षण किया.

रोहतास: औचक निरीक्षण के दौरान सदर अस्पताल में डॉक्टर थे नदारद, विधायक ने लगाई फटकार
रोहतास सदर अस्पताल में सोमवार की सुबह सासाराम विधायक राजेश कुमार गुप्ता ने औचक निरीक्षण किया. इस दौरान अस्पताल में खामियों को देख जमकर स्वास्थ्य कर्मियों की फटकार लगाई.

कोरोना काल में बनी थी साहस की निशानी, बीमार पिता को गुरुग्राम से ले आई थी दरभंगा
कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लगे लॉकडाउन के चलते अप्रैल और मई माह में लाखों प्रवासी अपने घर लौटने को मजबूर हो गए थे. भूखों मरने से बचने के लिए कोई पैदल घर लौट रहा था तो कोई साइकिल, रिक्शा, ठेला या किसी अन्य वाहन से. खौफ और बेचारगी की दास्तानों के बीच दरभंगा की ज्योति कुमारी साहस की निशानी बनकर सामने आई थी.

पूर्णिया: धान बेचने के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे किसान, नहीं मिल रहा MSP
पूर्णिया में धान बेचने को लेकर किसानों को काफी परेशानी हो रही है. किसानों का कहना है कि इस साल भी धान खरीदी लेटलतीफी से शुरू हुई. जबकि किसानों ने अक्टूबर-नवंबर के बीच औने-पौने दामों पर बेच दिया.

बेगूसराय में छात्र की गोली मार कर हत्या, परिजनों में कोहराम
बेगूसराय में अपराधियों ने एक छात्र की गोली मार कर हत्या कर दी. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

कोरोना वैक्सीन जन-जन तक पहुंचेगा! अभी भी हैं कई चुनौतियां
कोरोना के साथ जंग में बिहार सरकार ने कमर कस लिया है. केंद्र सरकार की स्वीकृति के बाद जल्द ही कोरोना वैक्सीन की पहले खेप मिलने की उम्मीद है. लेकिन वैक्सीन के रखरखाव से लेकर आम जन तक पहुंचाने में बिहार सरकार को अभी कई चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है.

कुपोषण की जंग में नाकाफी साबित हो रहा बक्सर का पोषण पुनर्वास केंद्र
बक्सर सदर अस्पताल में लाखों रुपए की लागत से बने पोषण पुनर्वास केंद्र (एनआरसी) में महीनों से ताला बंद है. वर्ष 2011 में यह केंद्र बना था. वर्ष 2012 में अपने विकास यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस पोषण पुनर्वास केंद्र का निरीक्षण भी किया था. जबकि केन्द्रीय स्वास्थ्य परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे का यह संसदीय क्षेत्र है.

टिकारी अनुमण्डल का 26वां स्थापना दिवस मना, संघर्ष समिति से जुड़े लोग हुए सम्मानित
गया जिला के टिकारी अनुमण्डल के स्थापना के 26 साल पूरा होने पर सोमवार को अनुमण्डल कार्यालय परिसर में स्थापना दिवस समारोह आयोजित किया गया. अनुमण्डल प्रशासन द्वारा अनुमण्डल बनाओ संघर्ष समिति से जुड़े लोग, कवि व प्रेस से जुड़े लोगों को सम्मानित किया गया.

Last Updated : Dec 28, 2020, 10:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details