बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Top 10 @ 5 PM: जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें - स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे

नए कृषि कानून के खिलाफ किसानों का आंदोलन जारी है. विपक्ष सरकार पर इसे लेकर हमलावर है वहीं सत्ता पक्ष की तरफ से भी बयानबाजी जारी है.

Patna
Patna

By

Published : Dec 24, 2020, 5:09 PM IST

बिहार की अब तक की ये रही 10 बड़ी खबरें:

राहुल गांधी याद करें 74 वाली इमरजेंसी, तब पता चलेगा काला कानून क्या होता है: गिरिराज सिंह

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है कि राहुल गांधी को इतिहास का ज्ञान नहीं है और कृषि कानून को लेकर किसानों को बरगलाने में लगे हुए हैं.

2021 में दरभंगा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के रूप में होगा विकसित: संजय झा

पूर्व मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्रीय उड्डयन राज्यमंत्री हरदीप सिंह पुरी को लिखे पत्र में चार प्रमुख मुद्दे की ओर ध्यान आकर्षित किया. इसमें दरभंगा एयरपोर्ट का नाम कोकिल कवि विद्यापति के नाम पर रखने की मांग की है. इसके लिए 2018 में शिलान्यास के समय तत्कालीन उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु ने सहमति दे दी थी.

बिहार के मुजफ्फरपुर में बवाल, अतिक्रमणकारियों ने किया पथराव

मुजफ्फरपुर के नगर थाना क्षेत्र के पुरानी गुदरी रोड, पक्की सराय, चतुर्भुज स्थान समेत कई जगहों पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है.

खगड़िया में जीजा ने साली की गोली मारकर की हत्या

खगड़िया में 18 वर्षीय युवती की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. इस हत्या के पीछे क्या वजह रही, इसे पुलिस खोजने में जुट गयी है. वैसे पुलिस का कहना है कि जीजा ने साली की हत्या की है.

2020 में पूरी नहीं हुई उम्मीद, क्या पिता की तरह पार्टी संभाल पाएंगे चिराग?

अगर रामविलास पावसान जिंदा होते तो शायद लोजपा एनडीए से अलग नहीं होती और 2020 के चुनाव में पार्टी बेहतर प्रदर्शन करती. लेकिन चुनाव में हार के बाद सवाल उठ रहा है कि क्या चिराग पासवान पार्टी को पिता की तरह संभाल पाएंगे.

भोजपुर में राजद युवा नेता की हत्या

बिहार में इन दिनों अपराध सिर चढ़कर बोल रहा है और अपराधियों का मानोबल काफी बढ़ा हुआ है. बिहार के भोजपुर में भी पुलिस प्रशासन का भय खत्म हो चुका है. हर दिन किसी ना किसी की हत्या का दौर जारी है.

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने जूनियर डॉक्टरों से काम पर लौटने का किया आग्रह

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने जूनियर डॉक्टरों से काम पर लौटने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा है कि सरकार उनकी मांगों को लेकर विचार विमर्श कर रही है.

कड़ाके की ठंड से गरीब परेशान

पटना में कड़ाके की ठंड में भी गरीब खुले आसमान के नीचे सोने को मजबूर हैं. कई लोगों को रैन बसेरा के बारे में जानकारी नहीं है. जिसकी वजह से उन्हें इसका फायदा नहीं मिल रहा है.

जमीन अधिग्रहण के जाल में उलझा एप्रोच पथ

ट्रैफिक जाम की वजह से शहर के इकलौते अखाड़ा घाट पुल पर वाहनों का काफी दबाव रहता है. शहर को जाम की समस्या से निजात दिलाने में चंदवारा घाट पुल बेहद अहम साबित हो सकता है. लेकिन प्रशासनिक अधिकारी जमीन अधिग्रहण का रोना रो रहे हैं.

बिहार में नक्सली हमले की आशंका

बिहार पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के अधिकारियों को अलर्ट किया है. मुख्यालय का कहना है कि बौखलाहट में नक्सली हमला करने के फिराक में हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details