TOP 10 @11 AM: जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें - trn big news of bihar
2020 बिहार के लिए अच्छी से ज्यादा बुरी यादें छोड़कर जा रहा है. 14 जून को एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत की खबर से उनके चाहनेवाले गम में डूब गए थे. बिहार के लोगों पर कोरोना महामारी कहर बनकर टूटी. इस साल बिहार की कई हस्तियों ने दुनिया को अलविदा कह दिया.
बिहार की अबतक की बड़ी खबर
ये रही बिहार की 10 बड़ी खबरेंः
- सुशांत की मौत ने रुलाया, कोरोना ने तड़पाया, अच्छी से ज्यादा बुरी यादें छोड़कर जा रहा 2020
2020 बिहार के लिए अच्छी से ज्यादा बुरी यादें छोड़कर जा रहा है. 14 जून को एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत की खबर से उनके चाहनेवाले गम में डूब गए थे. बिहार के लोगों पर कोरोना महामारी कहर बनकर टूटी. इस साल बिहार की कई हस्तियों ने दुनिया को अलविदा कह दिया. - कड़ाके की ठंड और शीतलहर की चपेट में बिहार, 26 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी
बीते कुछ दिनों से बिहार भारी शीतलहर की चपेट में है. मौसम विभाग ने बिहार में भारी शीतलहर हुए पटना सहित 26 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. अगले कुछ दिनों के दौरान ठंड के और बढ़ने की आशंका है. - एक्शन मोड में आरजेडी, विधानसभा चुनावों में हार की समीक्षा करेंगे तेजस्वी
बिहार विधान सभा चुनाव में हार की समीक्षा को लेकर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव एक्शन मोड में आ गए हैं. पार्टी के तमाम बड़े वरिष्ठ नेताओं समेत सूबे के सभी जिलों के जिला अध्यक्षों और चुनाव में खड़े राजद उम्मीदवारों को पटना बुलाया है. राजद की यह बैठक सुबह 11 बजे से शुरू होगी. - मुजफ्फरपुर: प्रॉपर्टी डीलर से मांगी 50 लाख की रंगदारी, नहीं देने पर हत्या की धमकी
अपराधियों की इस धमकी के बाद प्रॉपर्टी डीलर उपेंद्र चौधरी का पूरा परिवार दशहत में है. - कोरोना के लिए जाना जाएगा साल 2020, लॉकडाउन में 22 लाख प्रवासी लौटे बिहार
चीन से शुरू हुआ कोरोना वायरस भारत सहित पूरी दुनिया को अपनी जद में ले लिया. इसके रोकथाम के लिए लगाए गए लॉकडाउन ने भी एक बड़े तबके को बहुत सताया. भारत में 3 महीने से ज्यादा लॉकडाउन रहा था. इस दौरान दूसरे राज्यों में रह रहे करीब 22 लाख प्रवासी बिहार लौटे थे. अब सबसे बड़ी चुनौती कोरोना वैक्सीन को लेकर है. नीतीश सरकार ने घोषणा की है कि सभी को मुफ्त में वैक्सीन दी जाएगी. - प्रदेश में रविवार को कुल 599 नए मामले सामने आए, अकेले राजधानी पटना से 253 की पुष्टि हुई
प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहै हैं. बीते रविवार प्रदेश में 599 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई. वहीं, सूबे में पटना एक बार फिर हॉट स्पॉट बन कर उभर रहा है. बीते दिन राजधानी में कुल 253 कोरोना के नए मरीज मिले हैं. - मोतिहारी: ऑटो और कार की आमने-सामने की भीषण टक्कर, 2 की मौत, 11 घायल
जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में एनएच-28 पर कार और टेम्पो की आमने सामने भिड़ंत हो गई. जिसमें टेम्पो के चालक समेत दो लोगों की मौत हो गई. वहीं, ग्यारह लोग जख्मी हो गए. - किसान आंदोलन: पप्पू यादव ने थाली में धोए किसानों के पैर, पगड़ी पहनाकर किया सम्मानित
जिले में किसान समर्थन के आंदोलन के पांचवें दिन पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने किसानों के पैर धोकर और पगड़ी पहनाकर सम्मान दिया. इसके साथ ही उन्होंने वर्तमान सरकार के खिलाफ जमकर तंज कसा. - पटना: सात निश्चय पार्ट-2 लागू करने के लिए मुख्य सचिव ने बुलाई पहली बैठक
राजधानी में आज विकास मिशन की बैठक की जानी है. इस बैठक में सात निश्चय पार्ट-2 में किए गए वादों पर समीक्षा की जाएगी. बिहार विकास मिशन की इस बैठक में विकास आयुक्त, गृह सचिव और डीजीपी सहित सभी विभागों के अधिकारी जुड़ेंगे. - ऐसा हुआ तो विपक्षी दलों के घर में जाकर 4 दिन तक करूंगा स्वच्छता अभियान- नित्यानंद राय
कृषि बिल 2020 के विरोध में दिल्ली में किसानों का आंदोलन जारी है. इसी क्रम में जिले में किसान महासम्मेलन का आयोजन किया गया. इस महासम्मेलन में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय भी पहुंचे.