बिहार

bihar

ETV Bharat / state

TOP 10 @9 PM: जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें - Bihar News update

बिहार भाजपा के कद्दावर नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी निर्विरोध राज्यसभा उपचुनाव जीतने में सफल रहे हैं. उन्‍होंने खास तौर पर सीएम नीतीश कुमार को धन्‍यवाद दिया. इसके साथ ही बिहार के दो अन्‍य दिग्‍गज नेता लालू यादव और नागमणि की बराबरी कर ली.

Top 10 News
Top 10 News

By

Published : Dec 7, 2020, 8:59 PM IST

RLSP सुप्रीमो उपेन्द्र कुशवाहा का उमड़ा प्रेम, कहा- CM नीतीश से आजीवन रहेगा बड़े भाई का रिश्ता
पूर्व केंद्रीय मंत्री और रालोसपा सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा ने ईटीवी भारत से कहा कि सीएम नीतीश कुमार के साथ उनका बड़े भाई और छोटे भाई का रिश्ता है, जो आजीवन रहेगा.

निर्विरोध राज्यसभा सांसद बने सुशील मोदी, बना एक नया रिकार्ड
बिहार भाजपा के कद्दावर नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी निर्विरोध राज्यसभा उपचुनाव जीतने में सफल रहे हैं. उन्‍होंने खास तौर पर सीएम नीतीश कुमार को धन्‍यवाद दिया. इसके साथ ही बिहार के दो अन्‍य दिग्‍गज नेता लालू यादव और नागमणि की बराबरी कर ली.

'भारत बंद' की सफलता में जुटा महागठबंधन, कार्यकर्ताओं ने की नुक्कड़ सभा
किसान आंदोलन के समर्थन और उनकी मांगों को लेकर 8 दिसंबर को भारत बंद की सफलता के लिए महागठबंधन ने व्यापक तैयारी की है.

छपरा: पीड़ित परिवार को न मिली सरकारी सहायता, दलित बस्ती में लगी आग से हुई थी बच्चे की मौत
1 दिसंबर को तरैया थाना क्षेत्र के पचभिंडा गांव के दलित बस्ती आग लग गई थी. इससे 7 साल के एक बच्चे की मौत हो गई थी. पीड़ित रिंटू राम का घर जलकर राख हो गया था. आज रिंटू राम का परिवार भूखे मरने को विवश है.

MSP और मंडी सिस्टम के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं होगा: संजय जायसवाल
प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने सोमवार को कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा है कि दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन के पीछे कांग्रेस का हाथ है.

बिहार के विकास में सुशील मोदी का बड़ा योगदान : श्रवण कुमार
बिहार के पूर्व सीएम और बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी राज्यसभा सांसद बनने पर बिहार के सभी दलों ने बधाई दिया है. वहीं, जेडीयू के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि बिहार के विकास में सुशील कुमार मोदी ने बड़ी भूमिका निभाई है.

गोपालगंज: देश की सेवा करने वाले सैनिक का परिवार असुरक्षित, नहीं मिल रही प्रशासनिक मदद
आईटीबीपी में सबइंस्पेक्टर के पद पर तैनात जवान की पीड़ा. मैं देश की सेवा के लिए तैनात हूं, लेकिन मेरा परिवार असुरक्षित है. प्रशासन से कोई मदद नहीं मिल रही.

औरंगाबाद: अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई तेज, छापेमारी के दौरान 20 हजार CFT बालू जब्त
खनन विभाग के उप निदेशक ने बताया कि अवैध तरीके से भंडारित कर रखे गए बालू को जब्त कर पंजीकृत ठेकेदार आदित्य मल्टीकॉम को सौंप दिया गया है. उन्होंने कहा कि अवैध बालू खनन को रोकने के लिए हमारा छापेमारी अभियान आगे भी जारी रहेगा.

फिर से दुकानों को तैयार करने लगे लोग, आग से हुए नुकसान का न मिला मुआवजा
30 नवंबर की रात लगी आग से दर्जनों दुकानें जल गईं थी. लाखों रुपए की संपत्ति का नुकसान हुआ था. एक सप्ताह बीत जाने पर भी पीड़ितों को मुआवजा नहीं मिला. लोग फिर से फूस और बांस से अपनी दुकानें बनाने लगे हैं.

गोपालगंज: देश की सेवा करने वाले सैनिक का परिवार असुरक्षित, नहीं मिल रही प्रशासनिक मदद
आईटीबीपी में सबइंस्पेक्टर के पद पर तैनात जवान की पीड़ा. मैं देश की सेवा के लिए तैनात हूं, लेकिन मेरा परिवार असुरक्षित है. प्रशासन से कोई मदद नहीं मिल रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details