लोजपा प्रदेश महासचिव केशव सिंह ने चिराग पासवान के खिलाफ खोला मोर्चा
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव में लोजपा ने एनडीए के साथ ही महागठबंधन का भी नुकसान पहुंचाया था. जिन 54 सीटों पर लोजपा ने खेल बिगाड़ने का काम किया, उनमें 25 जेडीयू की थीं.
रोजगार के मुद्दे पर सरकार को घेर रही RJD, मंत्री बोले- युवाओं को मिलेगा काम
विधानसभा चुनाव में विपक्ष ने रोजगार का मुद्दा उठाकर सारे मुद्दों को पीछे कर दिया था. जब विपक्ष ने 10 लाख नौकरी देने की घोषणा की तो एनडीए की तरफ से 19 लाख रोजगार देने का वादा किया गया. अब इस वायदे को लेकर विपक्ष सरकार को घेरने की तैयारी में है. वहीं, सरकार भी रोजगार के मुद्दे पर बड़े कदम उठाने का दावा कर रही है.
मोहन भागवत पहुंचे पटना, संघ के कार्यकारी मंडल की बैठक में होंगे शामिल
आरएसएस के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत 5 और 6 दिसंबर को पटना में आयोजित संघ के कार्यकारी मंडल की बैठक में शामिल होंगे. इस बैठक में संघ के सरकार्यवाह भैयाजी जोशी भी मौजूद रहेंगे.
संजय जायसवाल ने कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल, RJD बोली- नीतीश पर बनाया जा रहा दबाव
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने सोशल मीडिया के जरिए बिहार के कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं. उसके बाद से जायसवाल के पोस्ट पर सियासत होने लगी है. आरजेडी ने कहा कि बीजेपी ऐसा कर नीतीश कुमार पर दबाव बना रही है.
BJP प्रदेश अध्यक्ष ने बिहार की कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल, बोले- DGP से करूंगा बात
विपक्षी पार्टियां राज्य की कानून व्यवस्था को लेकर नीतीश कुमार की सरकार पर हमलावर रही है. लेकिन अब बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने बिहार की गिरती कानून व्यवस्था को लेकर अपनी बातें सोशल मीडिया पर साझा करते हुए सत्ता के गलियारे में हलचल बढ़ा दी है.