बिहार

bihar

ETV Bharat / state

TOP 10 @9 PM: जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें - News Of Bihar

10 दिसंबर को केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और केंद्रीय ऊर्जा राज्यमंत्री सह आरा सांसद आरके सिंह नवनिर्मित कोईलवर पुल का उद्घाटन करेंगे. वहीं, नीतीश सरकार की ओर से सात निश्चय एक में हर घर नल जल योजना को लेकर कई तरह के दावे किए गए. लेकिन इस योजना में भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे. अधिकांश जगह इस योजना में गड़बड़ी की शिकायतें भी मिलती रही. जिसको लेकर सीएम नीतीश समीक्षा कर रहे हैं.

top ten news of bihar
top ten news of bihar

By

Published : Dec 3, 2020, 9:29 PM IST

आरा से पटना आने वाले ध्यान दें, 5 दिसंबर से पांच दिन के लिए बंद रहेगा कोईलवर पुल
10 दिसंबर को केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और केंद्रीय ऊर्जा राज्यमंत्री सह आरा सांसद आरके सिंह नवनिर्मित कोईलवर पुल का उद्घाटन करेंगे.

टैंकर से गैस रिसने से गांव में फैली दहशत, दिखा बर्फबारी जैसा नजारा
टैंकर से सफेद रंग की गैस निकल कर जमीन पर फैल रही थी, जिससे पहली नजर में बर्फबारी जैसा सीन दिख रहा था. टैंकर से निकल रही गैस कार्बन डाईऑक्साइड थी, जिसके चलते किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ.

सीवान कलेक्ट्रेट में 4 महिलाओं ने खुद को लगाई आग, प्रशासनिक रवैये से थीं नाराज
जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर चार महिलाओं ने सामूहिक आत्मदाह के लिए खुद को आग लगा ली. बताया जाता है कि महिलाएं बड़हरिया पुलिस की कार्यशैली से नाराज थीं.

हर घर नल जल योजना की CM कर रहे समीक्षा, विपक्ष ने भी लगाएं हैं कई बार आरोप
नीतीश सरकार की ओर से सात निश्चय एक में हर घर नल जल योजना को लेकर कई तरह के दावे किए गए. लेकिन इस योजना में भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे. अधिकांश जगह इस योजना में गड़बड़ी की शिकायतें भी मिलती रही. जिसको लेकर सीएम नीतीश समीक्षा कर रहे हैं.

सैनिक स्कूल का व्हाट्सएप ग्रुप हैक, पाकिस्तानी नंबर से डाले गए आपत्तिजनक कंटेंट और वीडियो
गोपालगंज जिले के सैनिक स्कूल के कक्षा सातवीं के व्हाट्सएप ग्रुप को हैकरों द्वारा हैक कर लिया गया है. व्हाट्सएप ग्रुप में दूसरे देशों के नंबर के साथ अश्लील कंटेंट भी डाले गए हैं. इस संबंध में विद्यालय प्रशासन ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है.

भारतीय किसानी में 'नील का दाग'- दो जून की रोटी के लिए तीनों पहर जद्दोजहद
देश का किसान आज सरकार से कुछ मांग रहा है. देश का अन्नदाता आज अपने हक के लिए सड़क पर है. किसानों की बात कहने और सरकारों के न सुनने की ये बानगी नई नहीं है. सदियों से ये त्रासदी किसानों के जीवन का इतिहास है. शक संवत बदले हैं, तारीखें बदली हैं यहां तक की सदियां भी बदली है, लेकिन अगर कुछ नहीं बदला है तो किसानों के जीवन पर लगा नीले रंग का वह धब्बा जो असमय किसी भी जीवन के खत्म के होने के बाद चर्चा में रहता है.

गया में आग ने मचाई तबाही, केंदुआ में 800 धान का बोझा और गुरुआ में 3 घर जलकर राख
गया में दो अलग-अलग जगहों पर शॉर्ट सर्किट की वजह से भीषण आग लग गई. पहली घटना में खलिहान में रखे धान के लगभग 800 बोझा जलकर राख हो गए. वहीं, दूसरी घटना में आग की चपेट में आए तीन घर राख हो गए.

जमुई: शिक्षक ने आम का बाग लगाकर लोगों को किया पर्यावरण बचाने के लिए प्रेरित
शिक्षक हरि कुमार आम की बागवानी कर लोगों को पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित कर रहे हैं. उन्होंने घर के सामने खाली पड़े तीन एकड़ परती जमीन में बांस का घेरा बनाकर आम का 500 पौधा लगाया है. हरि के बगीचे में सब्जी और मसाले की खेती भी हो रही है.

RERA कार्यालय में VC के जरिये सुनवाई, विवादों को होगा निपटारा
बिल्डर और ग्राहक के बीच जो विवाद है, उसका निपटारा त्वरित गति से रेरा कर रहा है. कोरोना संक्रमण के गाइडलाइन को फॉलो करते हुए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उसकी सुनवाई हो रही है.

किसानों के साथ केंद्र सरकार कर रही अमानवीय व्यवहार: शकील अहमद
कांग्रेस विधायक शकील अहमद खान ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों के प्रति अमानवीय व्यवहार कर रही है. विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों को रोकने के लिए सरकार ने सड़कों को खुदवा दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details