बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Top 10 @ 7PM: जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें - बिहार में कोरोना

नए कृषि बिल के खिलाफ किसान आंदोलन कर रहे हैं. किसानों के समर्थन में महागठबंधन में प्रदर्शन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुलता फूंका.

patna
patna

By

Published : Dec 2, 2020, 7:06 PM IST

बिहार की अब तक की ये रही 10 बड़ी खबरें:

बिहार में भी उग्र होगा किसान आंदोलन?

रामेश्वर चौरसिया ने बिहार सरकार से किसानों की समस्या का हल निकालने के लिए कहा है. उनका कहना है कि बिहार में कभी भी किसान आंदोलन कर सकते हैं. पढ़ें पूरी खबर...

अपने पूर्व डिप्टी को मिस करेंगे?

सुशील कुमार मोदी ने आज राज्यसभा उप चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया. इस दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहे. पत्रकारों ने जब नीतीश से सुशील मोदी को मिस करने की बात पूछी तो दोनों नेता एक दूसरे को देखकर मुस्कुराने लगे.

'किसान नहीं पर किसान का बेटा हूं'

सीपीआई के युवा छात्र नेता कन्हैया कुमार भी किसानों के समर्थन में सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं. कन्हैया कुमार ने कहा कि हमारा आंदोलन शांतिपूर्ण तरीके से ही होगा और सरकार को मांगे माननी होंगी.

'खलेगी सुशील मोदी की कमी'

सुशील मोदी को राज्यसभा भेजे जाने के बीजेपी के फैसले पर जेडीयू नेता श्रवण कुमार ने प्रतिक्रिया दी है. ईटीवी भारत से बात करते हुए श्रवण कुमार ने कहा कि पूरे बिहार को उनसे उम्मीद है कि वो केंद्र में रहकर प्रदेश की जरूरतों को पूरा करेंगे.

तेजस्वी से मिले BSSC की पीटी पास कर चुके छात्र

बिहार एसएससी की इंटर लेवल का प्रारंभिक टेस्ट पास कर चुके छात्र नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से मिले. तेजस्वी से मिलकर छात्रों ने मुख्य परीक्षा को ससमय पूरा करवाने की मांग की.

IIT पटना के छात्र मोहित को माइक्रोसॉफ्ट से मिला 43.5 लाख का पैकेज

मोहित किशोर को माइक्रोसॉफ्ट की तरफ से 43.50 लाख रुपए प्रति वर्ष का पैकेज मिला है. वह बीटेक से कम्प्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे हैं. 16 कंपनियों ने 38 छात्रों का सेलेक्शन किया.

लोजपा की सभी समिति भंग

बिहार चुनाव में करारी हार के बाद चिराग पासवान ने जमीनी स्तर के नेताओं को पार्टी में महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां देने का फैसला किया है. पार्टी की सभी समितियों को भंग कर दिया गया है. नए सिरे से सभी कमेटी का गठन होगा.

बिहार में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 2.36 लाख के पार

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राज्य में अब तक 2,30,001 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं. जबकि कोविड-19 के सक्रिय मरीजों की संख्या फिलहाल 5502 है.

कृषि बिल के खिलाफ किसानों ने प्रधानमंत्री का फूंका पुतला

अररिया में कृषि बिल के खिलाफ किसानों ने प्रधानमंत्री का पुतला फूंका. लोगों की मांग है कि इस कानून को वापस लिया जाए. साथ ही किसानों के फसल को सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदारी करें.

Dj की धुन पर जमकर 'ठांय-ठांय'

इन दिनों शादी की लगन तेज है, ऐसे में हर्ष फायरिंग की घटनाएं भी सामने आ रही हैं. ऐसा ही एक मामला रोहतास जिले से सामने आया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details