बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Top 10 @1 PM: जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें - बिहार में बढ़ेगी ठंड

राजधानी पटना की हवा जहरीली होती जा रही है. गाड़ियों की वजह से राजधानी पटना के विभिन्न इलाकों में एक्यूआई लेवल 301 से ज्यादा हो गया है.

Bihar
Bihar

By

Published : Nov 29, 2020, 1:18 PM IST

अब तक की 10 बड़ी खबरेंः

जानलेवा हुई पटना की हवा

राजधानी पटना की हवा जहरीली होती जा रही है. सेंट्रल पॉल्यूशन बोर्ड की माने तो एक्यूआई 301 से जैसे ही ज्यादा हो जाता है, उस इलाके की हवा ज्यादा दूषित हो जाती है. गाड़ियों की वजह से राजधानी पटना के विभिन्न इलाकों में एक्यूआई लेवल 301 से ज्यादा हो गया है.

पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान की शुरूआत

बिहार में पांच दिवसीय राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान की शुरूआत आज से हो गई है. पांच दिनों तक चलने वाले इस अभियान में शून्य से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी. अरवल में डीएम ने नवजात को पोलियो का ड्राप पिला कर इस अभियान का शुभारंभ किया.

पटना जंक्शन पर सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ रही धज्जियां

केंद्र सरकार सभी सार्वजनिक स्थानों पर गंभीरता से कोरोना गाइडलाइन को फॉलो कराने की बात कह रही है. ऐसे में पटना जंक्शन पर क्या कुछ स्थिति है. कोविड-19 की गाइडलाइन किस प्रकार फॉलो की जा रही है इसका ईटीवी भारत ने जायजा लिया.

अस्पताल में रखी-रखी बर्बाद हो रही दवाइयां

गर्दनीबाग अनुमंडलीय अस्पताल की तस्वीरें सरकारी महकमे के रवैए की सीधे तौर पर पोल खोल रही है. यहां बिना इस्तेमाल किए दवाइयां और इंजेक्शन बर्बाद हो रहे हैं, लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है.

मगध के सबसे बड़े अस्पताल में ठंड से ठिठुर रहे मरीज

सरकार का दावा है कि सरकारी अस्पतालों में मरीजों को बेहतर सुविधा दी जा रही है लेकिन हकीकत यह है कि मगध से सबसे बड़े अस्पताल में मरीज ठंड से ठिठुर रहे हैं.

बिहार में बढ़ेगी ठंड

अगले 48 घंटों के पूर्वानुमान में यही स्थिति बनी रहेगी और दिन के तापमान 2 से 3 डिग्री सेंटीग्रेड की विधि और रात के तापमान में 2 से 4 डिग्री सेंटीग्रेड की कमी देखी जाएगी.

गया में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम

गया के इमामगंज में सुरक्षा बलों ने नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम की है. सर्च ऑपरेशन में सुरक्षा बलों की ओर से भारी मात्रा मे अवैध हथियार और कारतूस बरामद किये गए हैं.

मिथिलांचल के प्रसिद्ध लोक पर्व सामा चकेवा की आज होगी विदाई

समस्तीपुर में मिथिलांचल के प्रसिद्ध लोक पर्व सामा चकेवा की आज विदाई होगी. भाइयों के कल्याण के लिए बहनें यह पर्व मनाती हैं.

रिटायरमेंट से 2 दिन पहले राजस्व कर्मचारी गिरफ्तार

बांका जिले के कटोरिया गांव में पुलिस ने छापेमारी के दौरान फरार अभियुक्त सह राजस्व कर्मी कल्याण मित्रा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. आरोपी के खिलाफ बौंसी थाना में 23 अगस्त 2017 को केस दर्ज कराया गया था. जिसमें आरोपी पर जमीन संबंधी दस्तावेज में छेड़छाड़ और जालसाजी करने का आरोप है.

12 जिलों में 102 केंद्रों पर दारोगा भर्ती की मुख्य परीक्षा जारी

आज BPSSC भर्ती लिखित परीक्षा 12 जिलों में हो रही है . परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जा रही है. राज्य के 12 जिलों में 102 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं. 2446 पदों के लिए यह परीक्षा आयोजित की जा रही है. गौरतलब है कि मुख्य परीक्षा के लिए करीब 50 हजार 76 परीक्षार्थी सफल घोषित किये गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details