Top 10 @3 PM: जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें
मुजफ्फरपुर के सरैया थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक कैश वैन लूटने की कोशिश की. इस दौरान अपराधियों की ओर से कई राउंड फायरिंग करने की बात सामने आ रही है. गोली चलने के क्रम मे एक सुरक्षाकर्मी को गोली लगी है.
s
ये रही बिहार की 10 बड़ी खबरेंः
- मुजफ्फरपुर में कैश वैन लूटने की कोशिश, सुरक्षाकर्मी को लगी गोली
मुजफ्फरपुर के सरैया थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक कैश वैन लूटने की कोशिश की. इस दौरान अपराधियों की ओर से कई राउंड फायरिंग करने की बात सामने आ रही है. गोली चलने के क्रम मे एक सुरक्षाकर्मी को गोली लगी है. - गया: बाराचट्टी में नक्सली हमला, पुलिस की कार्रवाई में मारा गया जोनल कमांडर
शनिवार की देर रात नृत्य कार्यक्रम के दौरान नक्सलियों ने हमला कर दिया. नक्सलियों ने हमले में दो ग्रामीणों की हत्या कर दी है, जबकि पुलिसिया कार्रवाई में नक्सली संगठन का एक जोनल कमांडर मारा गया. - नक्सलियों के टारगेट पर था मुखिया परिवार, मुखिया पति की पूर्व में हो चुकी है हत्या
एसएसपी अभियान राजेश सिंह ने बताया कि कोबरा बटालियन और जिला पुलिस की ओर से लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. जिसमें एक नक्सली कमांडर आलोक को पुलिस ने मार गिराया है. - गोपालगंज: हाईवे पर बस ने बाइक सवार को रौंदा, मौके पर 2 की मौत
कुचायकोट थाना क्षेत्र के पहाड़पुर तिवारी टोला के पास सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. - शीतकालीन सत्र: विपक्ष ने सकारात्मक सहयोग नहीं किया तो आईना दिखाएगी एनडीए
विधानसभा में जदयू की संख्या कम है, लिहाजा पार्टी नेता विपक्ष को लेकर आक्रामक हैं. नीरज कुमार ने कहा है कि विपक्ष के पास दागी और बाहुबलियों की भरमार है. सकारात्मक सहयोग न मिला तो हम उन्हें आईना दिखाएंगे. - बड़ी संख्या में विधानसभा पहुंचे नए विधायक, राजनीतिक दलों को सकारात्मक सहयोग की अपेक्षा
इस बार कुल 66 नए उम्मीदवार चुनाव जीतने में सफल हुए हैं. राजद के 30, बीजेपी के 15 और जदयू के 5 नए विधायक हैं. बीजेपी और जदयू ने नए विधायकों से सकारात्मक सहयोग मिलने की अपेक्षा की है. - यूपी: विंध्य क्षेत्र में करीब 5500 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण
प्रधानमंत्री मोदी ने आज विंध्य क्षेत्र में 5,555 करोड़ की कई परियोजनाओं का शिलान्यास किया. इस दौरान वह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लोगों से संवाद कर रहे. कार्यक्रम के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोनभद्र पहुंचे. - क्या है 'लव जिहाद', क्यों मचा है इतना बवाल ... जानें
लव जिहाद पर भाजपा आक्रामक है. उत्तर प्रदेश, हरियाणा, कर्नाटक, मध्य प्रदेश और असम की भाजपा सरकारों ने कानून बनाने के लिए पहल भी शुरू कर दी है. कांग्रेस इस पर सवाल खड़े कर रही है. आइए जानते हैं क्या है लव जिहाद और कैसा होगा इसके खिलाफ कानून. - पिछले 24 घंटे में 45 हजार से अधिक नए कोरोना पॉजिटिव केस, 501 मौतें
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की ओर से जारी आंकड़ों में बताया गया है कि 21 नवंबर को 10,75,326 लोगों की कोरोना जांच की गई. इसके अलावा देशभर में अब तक 13.17 करोड़ से अधिक लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है - बॉलीवुड में ड्रग्स : कॉमेडियन भारती सिंह पति समेत गिरफ्तार, आज कोर्ट में पेशी
एनसीबी ने कॉमेडियन भारती सिंह के प्रोडक्शन ऑफिस और घर पर छापा मारा था. एनसीबी ने दोनों जगहों से 86.5 ग्राम गांजा बरामद किया है. इसके बाद भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिम्बाचिया को गिरफ्तार किया गया है. एनसीबी दोनों को आज अदालत में पेश करेगी.