बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Top 10 @7 PM: जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें - todays news of bihar

बिहार में कोरोना संक्रमण के बीच हुए विधानसभा के चुनाव के बाद सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. वहीं मंगलवार को होने वाली मतगणना को लेकर तैयारियां पूरी हो गई हैं. इस बीच आपराधिक घटनाएं भी घट रही हैं. नीचे पढ़ें अब तक की बड़ी खबरें:

इमेज
इमेज

By

Published : Nov 9, 2020, 7:12 PM IST

ये रही बिहार की अब तक की 10 बड़ी खबरें:

  • राधा मोहन सिंह ने एनडीए की सरकार बनने का किया दावा

राधामोहन सिंह ने एक्जिट पोल को नकारते हुए कहा कि बिहार की जमीनी हकीकत से एनडीए की जीत पक्की है और राज्य में एनडीए की सरकार निश्चित रूप से बनेगी.

  • 9 सीटों पर VIP ने किया जीत का दावा

वीआईपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने बताया कि एनडीए के वोटर वोकल नहीं साइलेंट हैं. उन्होंने कहा कि एग्जिट पोल देखने के बाद कुछ लोग जरूर खुश हो रहे हैं, लेकिन परिणाम इसका ठीक उल्टा होगा.

  • तेज प्रताप ने तेजस्वी को बताया बिहार का अगला CM

आरजेडी नेता तेजप्रताप ने कहा कि तेजस्वी को जन्मदिन का बहुत बड़ा गिफ्ट दे दिया है. वे इस बार बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे.

  • मतगणना के इंतजाम पूरे, कल काउंटिंग शुरू होते ही आने लगेंगे रुझान

10 नवंबर को होने वाली मतगणना की प्रक्रिया सुबह 8:00 बजे से शुरू कर दी जाएगी, सबसे पहले पोस्टल बैलट की गिनती होगी. उसके बाद 8:30 बजे से ईवीएम मशीन में बंद वोटों की गिनती शुरू की जाएगी.

  • लूट में नाकाम रहने पर CSP संचालक को मारी गोली

बरहट थाना क्षेत्र अंतर्गत जमुई-लक्ष्मीपुर मुख्य मार्ग पर बाइक सवार अपराधियों ने लूट में नाकाम रहने पर सीएसपी संचालक पर गोली चला दी. जिससे वह घायल हो गया.

  • जीत से पहले बाहुबली विधायक अनंत सिंह के आवास पर खुशी का महौल

बाहुबली नेता अनंत सिंह के समर्थक बंटू सिंह का मानना है कि जो एग्जिट पोल आया है वह बिल्कुल सत्य होने वाला है और हमारे नेता इस बार बहुत ही रिकार्ड मतों से विजयी होने वाले हैं और तेजस्वी यादव इस बार बिहार के मुख्यमंत्री बनने वाले हैं.

  • तेजस्वी को जन्मदिन की बधाई देने रिक्शे से पहुंचा कार्यकर्ता

तेजस्वी के जन्मदिन के अवसर पर उनको बधाई देने के लिए सबुह से ही कार्यकर्ता 10 सर्कुलर रोड पहुंच रहे है. इसी कड़ी में छोटे लालू के नाम से मशहूर विरेंद्र शर्मा भी तेजस्वी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देने रिक्शे से पहुंचे.

  • मुझे बेटे के शहीद होने पर गर्व: कैप्टन आशुतोष के पिता

मधेपुरा के घैलाढ़ प्रखंड के रहने वाले कैप्टन आशुतोष कुमार आतंकवादी मुठभेड़ में शहीद हो गए. शहीद कैप्टन के पिता ने कहा कि मुझे बेटे के शहीद होने पर गर्व है, लेकिन आखिर कब तक भारत के जवान शहीद होते रहेंगे.

  • मंगलवार से शुरू होगी पटना एयरपोर्ट पर पुणे के लिए सीधी उड़ानें

पहले पटना से पुणे के लिए डायरेक्ट फ्लाइट उपल्ब्ध नहीं थी. इससे लोगों को पटना से मुंबई और फिर पुणे जाना पड़ता था. अब पुणे जाने वाले यात्रियों को मुंबई नहीं जाना पड़ेगा. इससे यात्रियों का समय भी बचेगा और पैसे भी.

  • कोरोना से अब तक 1,144 लोगों की मौत

स्वास्थ्य विभाग के जरिए जारी रिपोर्ट के मुताबिक राज्य में अब तक 2,14,736 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं. जबकि कोविड-19 के सक्रिय मरीजों की संख्या फिलहाल 6731 है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details