बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Top 10 @7 PM: जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें - बिहार विधानसभा चुनाव

बिहार विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण का मतदान शेष रह गया है. इसके लिए सभी दल के नेता जोर शोर से प्रचार में जुट गए हैं. साथ ही सभी दल अपनी जीत का दावा कर रहे हैं.

patna
patna

By

Published : Nov 4, 2020, 7:10 PM IST

बिहार की अब तक की ये रही 10 बड़ी खबरें:

लौरिया में जेपी नड्डा की चुनावी सभा

तीसरे चरण के चुनाव प्रचार में सभी पार्टियों ने पूरी ताकत झोंक दी है. बगहा पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने चुनावी सभा को संबोधित किया साथ ही नरकटियागंज में रोड शो किया.

'लाखों सरकारी नौकरी की बात करने वाले बताएं, तन के लिए कहां से लाएंगे पैसे'

सहरसा और अररिया में सीएम नीतीश कुमार ने जनसभा की. उन्होंने 15 साल कार्यकाल में का जिक्र करते हुए जनता से वोट देने की अपील की. उन्होंने तेज्स्वी पर तंज कसते हुए कहा कि लाखों लोगों को सरकारी नौकरी देने का वादा करने वाले यह क्यों नहीं बताते हैं कि वेतन के लिए पैसे कहां से लाएंगे.

'कोरोना और बाढ़ के समय में हमने की लोगों की मदद'

जाप संरक्षक पप्पू यादव ने हरलाखी विधानसभा क्षेत्र में अपनी पार्टी के उम्मीदवार के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया. इस मौके पर उन्होंने जनता से कई मुद्दों को लेकर वायदे किए. साथ ही बिहार सरकार पर कई मुद्दे को लेकर हमला बोला.

LJP उपाध्यक्ष सूरजभान सिंह की तबीयत बिगड़ी

बिहार में जारी चुनाव के बीच लोजपा उपाध्यक्ष सूरजभान सिंह की सेहत अचानक बिगड़ गई है. उन्हें इलाज के लिए पटना के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

सीमांचल में भी होगी एनडीए की जीत

बिहार में अब आखिरी चरण का मतदान शेष रह गया है, जो 7 नवंबर को सीमांचल के ज्यादातर इलाके में होना है. सीमांचल मुस्लिम बहुल इलाका है. इसलिए तमाम पार्टियों के मुस्लिम नेता सीमांचल में पहुंचकर अपने पक्ष में वोट की अपील कर रहे हैं.

आजादी के 73 साल बाद भी नहीं सुधरी बुनकरों की हालत

राजधानी पटना से करीब 53 किलोमीटर दूर स्थित सिगोड़ी गांव में 4 हजार बुनकर रहते हैं. यहां के बुनकरों की हालत यह है कि साल भर काम नहीं मिल पाता.

सरकार बनने पर 10 लाख युवाओं को देंगे सरकारी नौकरी

बिहार विधानसभा 2020 के दो चरणों का चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो चुका है. वहीं, 7 नवम्बर को तीसरे चरण का चुनाव कराया जायेगा. इसके मद्देनजर चुनाव प्रचार का कार्य तेजी से किया जा रहा है.

मेडिकल कॉलेज बना सियासी मुद्दा

समस्तीपुर में मेडिकल कॉलेज नहीं बनने से आक्रोशित लोगों ने होर्डिंग-बैनर लगा कर एनडीए को वोट नहीं देने की अपील की है.

राहुल का प्रवासी मजदूरों के बहाने CM-PM पर निशाना

बिहार चुनाव के मद्देनजर राहुल गांधी लगातार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला कर रहे हैं. राहुल अपनी चुनावी सभाओं में भी नीतीश कुमार पर निशाना साधते नजर आए हैं.

कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 2.18 लाख के पार

स्वास्थ्य विभाग के जरिए जारी रिपोर्ट के मुताबिक राज्य में अब तक 2,09,980 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं. जबकि कोविड-19 के सक्रिय मरीजों की संख्या फिलहाल 7000 है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details