बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Top 10 @9 PM: जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें - सियासत और मोहन भागवत

बिहार विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं मिलने से सभी दल के कई नेता बागी हो गए हैं. आरजेडी ने अपने 22 नेताओं को 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है.

patna
patna

By

Published : Oct 25, 2020, 9:01 PM IST

बिहार की अब तक की ये रही 10 बड़ी खबरें:

पूर्व मंत्री छेदीलाल समेत 22 नेताओं को राजद ने पार्टी से दिखाया बाहर का रास्ता

बिहार विधान सभा चुनाव में टिकट के लिए जोड़-तोड़ के बीच पार्टियों में रिश्ते भी बन बिगड़ रहे हैं. कई नेता ऐसे थे जिन्हें पार्टी से टिकट की उम्मीद थी लेकिन जब उन्हें टिकट नहीं मिली तो वे निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी. पार्टी ने ऐसे नेताओं पर कार्रवाई करते हुए उन्हें 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है.

कुचायकोट का किंग कौन?

गोपालगंज के कुचायकोट विधानसभा पर सबकी नजरें टिकी हुई है. क्योंकि दो बाहुबलियों के बीच जबरदस्त भिड़ंत होने वाली है.और दोनों ही अपनी अपनी जीत का राग अलाप रहे हैं. एक तरफ हैं जेडीयू प्रत्याशी बाहुबली अमरेंद्र कुमार पांडेय उर्फ पप्पू पाण्डेय तो दूसरी तरफ हैं कांग्रेस प्रत्याशी बाहुबली काली पाण्डेय.

कोरोना काल में चुनाव फिर गया में पिंडदान पर रोक क्यों

गया में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी ने कहा कि गया सदर से विधायक वोटों को अपना जागीर समझने लगे हैं. वह जात-पात और धर्म के नाम पर लोगों को बांटकर वोट लेते रहे हैं. जनता को इसबार इन चीजों से उपर उठकर सोचने की जरूरत है.

सियासत और मोहन भागवत

पिछली बार 2015 चुनाव के पहले मोहन भागवत ने जो बयान दिया, उससे सियासत की खेती करने वालों ने अच्छी फसल काटी. अब इस बार के चुनाव के ठीक पहले भागवत ने फिर एक बड़ा बयान दिया है, जिसकी चर्चा चारो ओर है. उनके बयान से कई सवाल भी उठ रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर...

'राजनीतिक रूप से बेरोजगार तेजस्वी कर रहे हैं नौकरी देने के झूठे वायदे'

बिहार चुनाव में आरजेडी की ओर से 10 नौकरी देने की घोषणा की गई है. इस पर बीजेपी की ओर से लगातार प्रतिक्रियाएं दी जा रही है. वहीं, भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने भी आरजेडी के 10 लाख नौकरी के चुनावी धोषणा पर करारा प्रहार किया है.

JDR प्रत्याशी की हत्या मामले में तेजस्वी ने की उच्च स्तरीय जांच की मांग

बिहार चुनाव 2020 के समय भी अपराधी काफी सक्रिय दिख रहे हैं. शनिवार की देर शाम शिवहर जिले में जनता दल राष्ट्रवादी के उम्मीदवार की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी.

'दुष्कर्म के आरोपियों के साथ सरकार'

मुजफ्फरपुर पहुंची कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता अलका लांबा ने कहा कि हमारी सरकार बनी तो इंदिरा वाहिनी पुलिस बल बटालियन का गठन किया जाएगा. सभी थानों में महिला पुलिस की तैनाती होगी ताकि सभी पीड़िता और उसके परिजन अपनी बात ठीक से रख सकें.

बिहार में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 2 लाख 12 हजार के पार

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक राज्य में अब तक 2,00,920 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं. जबकि कोविड-19 के सक्रिय मरीजों की संख्या फिलहाल 10, 229 है.

3 साल में बिहार को बनाएंगे नंबर 1 राज्य नहीं तो दोबारा नहीं मांगेंगे वोट

पप्पू यादव ने कहा कि एनडीए ने 70 प्रतिशत माफियाओं को और महागठबंधन ने 90 प्रतिशत माफियाओं को टिकट दिया है.

विस चुनाव की तैयारियां पूरी

डीएम अमन समीर ने बताया कि ईवीएम, पोलिंग पर्सन और हर स्तर पर कार्य किया जा रहा है. वहीं, लोकतंत्र के पर्व में मतदाता अधिक से अधिक मतदाता भाग लें. इसके लिए भी जिला प्रशासन लगातार कोशिश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details