बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Top 10 @7 PM: जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें - todays news of bihar

कोरोना संक्रमण के बीच बिहार में चुनाव होने हैं. राज्य भर में आचार संहिता लागू हो चुकी है. चुनावी साल में सियासी हलचल तेज है. नेताओं की बयानबाजी जारी है. नीचे पढ़ें अब तक की बड़ी खबरें:

img
img ]

By

Published : Oct 22, 2020, 6:59 PM IST

ये रही अब तक की 10 बड़ी खबरें:

  • JDU ने जारी किया निश्चय पत्र 2020

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जदयू ने 7 निश्चय पार्ट 2 का निश्चय पत्र 2020 जारी कर दिया. प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने निश्चय पत्र जारी करते हुए कहा कि नीतीश कुमार जो भी वादा करते हैं उसके लिए बजट प्लान भी कर लेते हैं.

  • तेजस्वी की जनसभा में बेकाबू हुई भीड़

बक्सर में तेजस्वी की सभा में भीड़ बेकाबू हो गई. जिससे करीब 2 दर्जन कुर्सियां टूट गई. लोग बैरेकेडिंग तोड़कर मंच की ओर दौड़ पड़े.

  • 23 को राहुल और तेजस्वी की पहली संयुक्त रैली

बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के साथ 23 अक्टूबर को अपनी पहली संयुक्त रैली को संबोधित करेंगे. इधर पीएम मोदी शुक्रवार को बिहार दौरे पर आ रहे हैं और चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.

  • PM मोदी की रैली में सुरक्षा के लिए 7 आईपीएस

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली को लेकर 7 आईपीएस अधिकारी, चार डीएसपी के साथ हजारों की संख्या में बिहार पुलिस और अर्धसैनिक बल की कंपनी की तैनाती की गई है.

  • बिहार की जनता NDA के साथ- देवेंद्र फडणवीस

विधानसभा चुनाव को लेकर पीएम मोदी 1 नवंबर को छपरा में चुनावी जनसभा करेंगे. इसको लेकर तैयारियां की जा रही है. वहीं, बिहार बीजेपी के चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस ने तैयारियों की समीक्षा के लिए एनडीए नेताओं के साथ छपरा में एक बैठक की.

  • बिहार के डिप्टी सीएम कोरोना पॉजिटिव

बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है. उपमुख्यमंत्री पटना के एम्स में भर्ती हैं.

  • भाजपा ने किया कोरोना वैक्सीन मुफ्त देने का वादा

विधान सभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों की ओर से घोषणा पत्र जारी किया जा रहा है. वहीं, आज बिहार बीजेपी ने भी अपना घोषणा पत्र जारी किया. इसका लोकार्पण केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पटना में किया.

  • पैसों के लिए कुछ भी कर सकता है लालू परिवार-अजय आलोक

जदयू प्रवक्ता अजय आलोक ने कहा कि तेजस्वी यादव और उनका परिवार सत्ता के लिए कुछ भी कर सकता है. बस चले तो सांस लेने के लिए भी पैसा वसूल लें. अजय आलोक ने एक गाना भी गाया कि 'मंगरु भेल बीमार तेजुआ सटल रहे.

  • कोरोना से अब तक 1019 लोगों की मौत

स्वास्थ्य विभाग के जरिए जारी रिपोर्ट के मुताबिक राज्य में अब तक 1,96,208 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं. जबकि कोविड-19 के सक्रिय मरीजों की संख्या फिलहाल 11,010 है.

  • मूर्ति नहीं बिकने से मूर्तिकार परेशान

दुर्गा पूजा में इस बार कोरोना के वजह से मूर्तिकारों पर खासा असर देखने को मिला है. प्रशासन ने कोरोना से बचाव को लेकर इस बार मंदिरों में 3 से 5 फीट की मूर्ति बैठाने का आदेश जारी किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details