बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Top 10 @9 PM: जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें - todays news of bihar

बिहार में कोरोना वायरस और बाढ़ के बीच विधानसभा के चुनाव होने हैं. तारीखों का ऐलान होने के बाद राजनीतिक हलचल और बयानबाजी का दौर तेज हो गया है. वहीं, आपराधिक घटनाएं भी थमने का नाम नहीं ले रही हैं. नीचे पढ़ें अब तक की बड़ी खबरें:

img
img

By

Published : Oct 16, 2020, 9:06 PM IST

ये रही अब तक की 10 बड़ी खबरेंः

  • BJP के 'वोटकटवा' पर चिराग का जवाब, मैं हूं PM मोदी का हनुमान

बीजेपी और एलजेपी के खींचतान के बीच चिराग पासवान से कहा है कि वे पीएम मोदी के हनुमान की तरह हैं और उनके अंधसमर्थक हैं. चिराग ने कहा कि वे पीएम मोदी के विचारधारा को आगे बढ़ाएंगे.

  • तेजस्वी बोले- ठेठ बिहारी का है वादा, बनी सरकार तो देंगे सबको रोजगार

तेजस्वी यादव ने अपने भोजपुर की रैली में एक बार फिर दोहराया है कि अगर उनकी सरकार बनी तो कैबिनेट का जो पहला फैसला होगा वह दस लाख युवाओं को रोजगार देना होगा.

  • गरजे नड्डा- कांग्रेस के आगे नाथ न पीछे पगहा

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शुक्रवार को जिले के बांका विधानसभा क्षेत्र स्थित बाराहाट के भेड़ा मोड़ मैदान में चुनावी सभा को संबोधित किया इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश और नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार का विकास हो रहा है.

  • एनडीए से जनता त्रस्त-तारिक अनवर

कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव तारिक अनवर ने कहा कि बिहार में पीएम मोदी 12 रैली करेंगे. इससे एनडीए को कोई फायदा नहीं होने वाला है. इस बार प्रियंका वाड्रा और राहुल गांधी सभा करने वाले हैं.

  • नौवीं फेल नेता, इंजीनियर CM को शिक्षा का मतलब समझाता है: देवेंद्र फडणवीस

गोपालगंज के सदर विधानसभा क्षेत्र से वर्तमान भाजपा विधायक के नामांकन सभा में भाजपा के बिहार चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस और राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय पहुंचे. इस दौरान देवेंद्र ने सभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर हमला बोला.

  • मुकेश सहनी ने सिमरी बख्तियारपुर से दाखिल किया नामांकन

बिहार एनडीए में शामिल वीआईपी के सुप्रीमो मुकेश सहनी ने सिमरी बख्तियारपुर 76 विधानसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर वे जीतते हैं तो क्षेत्र में शिक्षा और लोगों के बेहतर इलाज के लिए काम करेंगे.

  • ‘10 नवंबर को बिहार में बनेगी BJP-LJP की सरकार’

बिहार चुनाव में पहले चरण के मतदान से पहले एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने बड़ा दावा किया है. चिराग पासवान ने कहा है कि 10 नवंबर के बाद बिहार में बीजेपी और एलजेपी की सरकार बनेगी. उन्होंने ये भी कहा कि ये नीतीश कुमार का बतौर सीएम आखिरी कार्यकाल होगा.

  • 'मिशन बिहार' के लिए पीएम मोदी का प्लान तैयार

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में एनडीए के पक्ष में चुनाव प्रचार करने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी की 12 रैलियां होंगी. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री अपनी पहली रैली की शुरुआत 23 अक्टूबर से सासाराम से करेंगे.

  • कोरोना से अब तक 972 की मौत

बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1276 नए मामले सामने आए. जबकि रिकवरी रेट 94.01 प्रतिशत पहुंच गया है.

  • नशे में धुत्त दारोगा ने दुकानदारों के साथ की बदसलूकी

पुलिस के पीपुल्स फ्रेंडली होने के तमाम दावे एक बार फिर खोखले साबित हो रहे हैं. रामनगर थाना के ASI कृष्णा जी राय लोगों पर खाकी का रौब जमा रहे हैं. दारोगा नशे में धुत्त होकर दुकानदारों से रंगदारी वसूल रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details