बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Top 10 @11 AM: जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें - बिहार विधानसभा चुनाव

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है. बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में आज दूसरे चरण के उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लग गई.

Bihar
Bihar

By

Published : Oct 11, 2020, 11:06 AM IST

बिहार की अब तक की ये रही 10 बड़ी खबरें:

उपेंद्र कुशवाहा को CM बनाने के लिए मायावती करेंगी प्रचार

बिहार विधानसभा चुनाव इस बार तीन चरणों में होने वाले हैं. सभी दल के स्टार प्रचारक चुनाव प्रचार के लिए बिहार पहुंच रहे हैं. जीडीएसएफ गठबंधन की स्टार प्रचारक और बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती भी प्रचार के लिए बिहार पहुंचेंगी.

BJP केंद्रीय चुनाव समिति ने बिहार चुनाव के दूसरे चरण के लिए उम्मीदवार किए तय

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में कुल 94 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव होने हैं. शुक्रवार से ही इन सीटों के लिए नामांकन भी शुरू हो गया है. दूसरे चरण की सीटों के लिए तीन नवंबर को मतदान होगा.

'सिंहासन खाली करो कि जनता आती है...', जब जेपी की दहाड़ से हिल गई थी इंदिरा सरकार

लोकनायक जयप्रकाश नारायण का जन्म 11 अक्टूबर, 1902 को बिहार के सारण जिले के सिताबदियारा गांव में हुआ था. जेपी ने इंदिरा गांधी को कश्मीर मुद्दे पर खत लिखते हुए कहा था कि आरएसएस मुझे ऐसे ही गद्दार समझता है जैसे नाथूराम गोडसे महात्मा गांधी को गद्दार समझता था.

देश की आवाज थे सिताबदियारा के लोकनायक जयप्रकाश नारायण

विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र को नया जीवन देने वाले जयप्रकाश यानी जेपी का जन्म आज ही के दिन 1902 में हुआ था. आइए जानते हैं उनके जीवन से जुड़ी खास बातें.

टिकट लेकर क्षेत्र में लौटे RJD प्रत्याशी को कार्यकर्ताओं ने दिखाया काला झंडा

केसरिया विधानसभा से राजद के घोषित उम्मीदवार संतोष कुशवाहा को क्षेत्र में कार्यकर्ताओं के विरोध का सामना करना पड़ा. पटना से टिकट लेकर क्षेत्र लौटने पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने उन्हें काला झंडा दिखाया.

अवधेश मंडल के RJD में शामिल होने के कयास पर लगा विराम

भवानीपुर प्रखंड प्रमुख अवधेश मंडल ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने ने बिहार में विकास का गंगा बहा दिया है. सात निश्चय योजना को घर-घर पहुंचाने से लेकर प्रवासी मजदूरों को रोजगार देने के मामले वह सफल रहे हैं.

बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या 1 लाख 94 हजार के पार

बिहार स्वास्थ्य विभाग के जरिए शनिवार को जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य में कोरोना के 1,140 नए मामले सामने आए हैं. जबकि अब तक 944 लोगों की मौत हो चुकी है.

पटना नगर निगम ने स्वच्छता को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए किया नुक्कड़ नाटक का आयोजन

नगर निगम शहर वासियों की मूलभूत सुविधाएं बढ़ाने में लगा हुआ है. इसके साथ निगम की दी जाने वाली सेवाओं की गुणवत्ता में भी सुधार हुआ है. इस काम में आम जन की भागीदारी बढ़ाने के लिए पटना नगर निगम जागरुकता अभियान चला रहा है.

BJP की गया में आज की शंखनाद रैली में JP नड्डा भी होंगे शामिल

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा गया रवाना होने पहले पटना रेलवे स्टेशन स्थित महावीर मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे. फिर कदमकुऑ स्थित जेपी आवास जाएंगे. वहां जेपी की मूर्ति पर माल्यार्पण करेंगे.

PMCH में पिछले 24 घंटे में कोरोना से एक भी मौत नहीं

पीएमसीएच में कोविड-19 38 एक्टिव केस हैं. शनिवार को 4 नए मरीज एडमिट हुए और 3 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज भी हुए हैं. अच्छी बात यह है कि यहां पिछले 24 घंटे में कोरोना से किसी मरीज की मौत नहीं हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details